चिली के उत्तरी अपतटीय क्षेत्र में 8.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया है। इसके चलते सुनामी की आशंका को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र खाली करने के आदेश दिए गए हैं। भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं। भूकंप के करीब पौन घंटे बाद सुनामी की जबर्दस्त लहर आई है। तटीय क्षेत्रों में दो मीटर तक ऊंची सुनामी लहर देखी गई है।
भूकंप से पास के पेरू और बॉलिविया में भी इमारतें हिल गईं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने शुरू में भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर दिया। इसके अनुसार भूकंप चिली के इक्विक शहर के 99 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बीती रात स्थानीय समयानुसार रात 8 बजकर 46 मिनट पर आया। इस क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते से भूकंप के कई झटके आ चुके हैं।
भूकंप के चलते तटों कि किनारे बसे शहरों के पास समुद्र में 2 मीटर उंची लहरें उठ रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि इससे सुनामी भी आ सकती है। स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में तटों के किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़ते दिखाई दिए।