कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को रायबरेली संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। रायबरेली से सोनिया लगातार तीसरी बार पर्चा भरेंगी। यहां 30 अप्रैल को मतदान होना है। सोनिया अपराह्न करीब एक बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उनके साथ पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका वाड्रा, दामाद राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहेंगे।
नामांकन से पहले सोनिया जिला कांग्रेस कार्यालय में पूजा पाठ और हवन करेंगी और उसके बाद रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। चौथे चरण के मतदान के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो रहा है। इस चरण में 17 जिलों की 14 सीटों पर नामांकन होना है।