पेड न्यूज के मामले में तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी
- 48 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट के रिटर्निंग आफिसर श्री व्ही. किरण गोपाल ने तीन प्रत्याशियों के पक्ष में पेड न्यूज पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पेश करने कहा है कि क्यों न पेड न्यूज का व्यय उनके चुनाव व्यय में शामिल किया जाये। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी हीना कावरे के पक्ष में 03 अप्रैल 2014 के समाचार पत्र दैनिक नवभारत जबलपुर, राज एक्सप्रेस जबलपुर, जबलपुर एक्सप्रेस एवं जगप्रेरणा में हीना डमी नहीं जीतने वाली उम्मीदवार शीर्षक से तथा जबलपुर एक्सप्रेस में हीना को जीताने युवाओं ने लिया संकल्प शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया है। इन पेड न्यूज का व्यय 20 हजार 782 रु. लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बोध सिंह भगत के पक्ष में 03 अप्रैल 2014 के समाचार पत्र दैनिक नवभारत जबलपुर, राज एक्सप्रेस जबलपुर, जबलपुर एक्सप्रेस, बालाघाट एक्सप्रेस एवं जगप्रेरणा में यू.पी.ए./कांग्रेस ने देश को घोटालों एवं भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेला एवं गूंज रहे अमीरचंद के चुनावी गीत शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया है। इन पेड न्यूज का व्यय 49 हजार 458 रु. लगाया गया है। दैनिक समाचार पत्र देशबंधु, बालाघाट एक्सप्रेस, ब्लिटज मीमांसा, एवं जनपक्ष जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी हीना कावरे के खिलाफ में समाचार प्रकाशित किये गये है। इन समाचारों से प्रतीत होता है कि ये पेड न्यूज है और इनका चुनाव व्यय 40 हजार 126 रु. लगाया गया है। रिटर्निंग आफिसर श्री किरण गोपाल ने तीनों प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है कि क्यों न उक्त पेड न्यूज का व्यय उनके चुनाव व्यय में शामिल किया जाये। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए उक्त पेड न्यूज का व्यय उनके चुनाव व्यय में शामिल कर दिया जायेगा।
चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को ई.डी.सी. की सुविधा
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। निर्वाचन कार्य में नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारी मतदान के अधिकार से वंचित न हो सकें और 10 अप्रैल को अपना मत डाल सके इसके लिए उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) की सुविधा सुलभ कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस संबंध में बताया कि मतदान दलों में नियुक्त सभी कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए प्रारूप 12-क उपलब्ध कराया गया है। प्रारूप-12 क भर कर जमा करने पर उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) जारी किया जा रहा है। जिससे वे कर्मचारी जहां उनकी डयूटी लगाई गई है वहीं पर मतदान कर सकते है। जिन अधिकारी/कर्मचारी को अब तक ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त नहीं हुआ है वे कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवीन भवन में डाक मतपत्र शाखा में जाकर प्रारूप-12-क प्राप्त कर सकते है और इस प्रारूप को भरकर जमा कर सकते है। प्रारूप-12-क भर कर जमा करने पर तत्काल उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) जारी कर दिया जायेगा। निर्वाचन कार्य में नियुक्त एवं मतदान दलों में नियुक्त जिन कर्मचारियों को प्रारूप-12-क नहीं मिला है वे ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) के लिए नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में डाक मतपत्र शाखा में सम्पर्क कर सकते है।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप प्लान) 2014 के अंतर्गत मतदाताओं में शत् प्रतिशत मतदान करने की जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एवं अपने मताधिकारों का सदुपयोग करने हेतु स्वीप प्लान नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान श्री तरूण राठी के निर्देशन में शिक्षा विभाग को सौंपे गये दायित्वों के परिपालन में डॉ. अंबेडकर चौक, बालाघाट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों नें अपनी रंग-बिरंगी, कलाकृतियों में रंगो को उकेरकर मतदाताओं एवं जनसमुदाय को आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 02.04.2014 को प्रातः 8 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एन. पटले के मार्गदर्शन में प्रभारी शेषाद्रीनाथ पंडित एवं श्री भुवनेश्वर रावते द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का निरीक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यायाम शिक्षक श्री राजेन्द्र सहारे, श्री शिव कुमार उपराड़े, श्री पुरूषोत्तम लिल्हारे, श्री राजेश तुरकर, श्री हरीश धुवारे, श्रीमती कंचन महाजन, श्रीमती विभा दुबे, श्रीमती सुनिता बिसेन का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता को सुचारू क्रियान्वयन हेतु पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतियोगता के निर्णायक का कार्य श्री विजय मैथ्यु, सेवानिवृत प्र.पा., श्रीमती रमा तेकाम एवं श्रीमती जी तुरकर द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जितेन्द्र भागड़कर, द्वितीय स्थान अंजली पंडोरिया एवं तृतीय स्थान दिव्या बनवाले ने प्राप्त किया। साथ ही जितेन्द्र भागड़कर एवं संस्कार शुक्ला द्वारा चित्रकला का भी प्रदर्शन किया।