मतदान क्रेन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जावें: श्री तिवारी
- सोहागपुर विकासखंड के 06 ग्रामों के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
होशंगाबाद: 03 अप्रैल 2014: जिला स्तरीय स्वीप कमेटी के चेयरमेन सीईओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने गुरूवार को सोहागपुर विकासखंड के 06 ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके तहत उन्होंने माछा, तीघड़ा, ढिकवाडा, उटियाषंकर, अजेरा, काजलखेडी ग्रामों का भ्रमण कर केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं के लिए सीईओ जनपद पंचायत एवं संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, रेम्प, बिजली, गर्मी से बचने के लिए शेड, मतदान केन्द्रों में सूचना पटल, केन्द्र में आने -जाने के लिए मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के दिवस नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । उन्होंने कहा कि जिले में स्वीप कमेटियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे है। अतः ऐसे में हमें यह कोशिश करनी होगी कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी न हो। श्री तिवारी ने कहा कि मतदान के दिवस महिलाओं एवं पुरूषों की अलग-अलग लाईन लगाई जावेगी। दो महिलाओं के मतदान करने के पश्चात् एक पुरूष द्वारा मतदान किया जावेगा। वृद्धों एवं विकंलागों को प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने की सुविधा दी जावेगी। श्री तिवारी ने जनपद सीईओ, संबंधित बीएलओ को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर सम्मिलित ग्रामों एवं वार्डो की सूची, मतदान का समय अवश्य चस्पा किया जाये। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे निर्भिक होकर नैतिक मतदान करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पी. एन. यादव, जनपद पंचायत सीईओ श्री शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, संबंधित ग्रामों के बीएलओ, पंचायत सचिव, स्थानीय शिक्षक, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।