Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अप्रैल)

$
0
0
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया तो रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के विकास के पर्यायवाची बन चुके है

jhabua map
झाबुआ---जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार , पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन , सांसद प्रतिनिधि डाॅ.विका्रंत भूरिया , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भटट संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहाकि झाबुआ जैसे आदिवासी जनसंख्या बहुल क्षेत्रों में भाजपा के नेता चुनाव के समय ही अपना चैहरा दिखाते है और भोले आदिवासियांे को विकास की गंगा बहाने जैसे सपने दिखा कर गुमराह करने की कोशिश करते है। लेकिन वे नही जानते है कि क्षेत्र का आदिवासी अब उनकी ओर भाजपा की लफाजी को अच्छी तरह समझने लगे है। श्रीपडियार ने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया जिन कांतिलाल भूरिया से रतलाम संसदीय क्षेत्र को मुक्त कराकर विकास करने का डायलाग मार रहें है वे कांतिलाल भूरिया तो अब रतलाम संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश एवं देश में भी विकास के पर्यायवाची बन चुके है। उन्होने केन्द्रीयमंत्री तथा रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद रहते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किये हैं। वे काम यहां भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहा है। श्रीपडियार ने कहाकि झाबुआ में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के तथाकथित नेताओं ने रेल परियोजना को लेकर मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की। वस्तु स्थिति यह हैकि रेल्वे का कार्य तो सुचारू रूप से चल रहा है तथा केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत राशि भी आवंटित कर दी है रेल्वे का कार्य छोटा उदयपुर से अलीराजपुर तक रेल्वे पटरी बिछाने का काम हो चुका है वहीं दाहोद से कतवारा तक रेल्वे लाईन बीछ चुकी , इसी तरह इन्दौर से सागोर कुटी तक रेल्वे लाईन आ चुकी है।किन्तु भाजपा की सरकार एवं नेतागण इस परियोजना में रोडा अटका कर इस योजना को पूरी नही होने दे रही है। जब तक राज्य सरकार के सहयोग से रेल लाईन के लिए भूमी का अधिगृहण कर रेल निर्माण विभाग को नहीं दी जाती तब तक वहां कार्य कैसे हो सकता है। भाजपा कें नेता अधिकारियांे पर भूमी अधिगृहण न करने का दबाव भी डाल रहें है। उन्हें यह मालूम हैकि यह योजना पूर्ण हो जावे तो यहां के लागों का सर्वांगीण विकास होगा किंतु भाजपा यह नहीं चाहती की इस क्ष़्ोत्र के गरीब आदिवासियों का विकास हो तथा हमेशा के लिए कांग्रेस यहां के विकास की पर्याय बन जाए। भाजपा तो उन व्यापारियों और बीचोलियों की पार्टी है जो प्रदेश के भोले-भाले आदिवासियों व गरीबों को दोनो  हाथों से लुट रहें है। रतलाम संसदीय क्षेत्र भी इससे अछुता नहीं है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यक्रमों के माध्यम से आदिवासियो एवं सर्वहारा वर्ग के जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने का ईमानदारी से प्रयास किये है। उनकी इस विकासशील कार्यप्रणाली से भाजपा पोषित शोषक तत्वों में घबराहट एवं मायुसी फैली हुई है। भाजपा के लोग नहीं चाहते कि विकास की बात करने और उन पर अमल करने वाले कांतिलाल भूरिया पुनः जीते। भाजपा के नेताओं में घोषणा कर भूल जाने का रोग हो गया है। भाजपा नेताओं की घोषणाएं जंगलों में कहा गुम हो गई किसी को पता नहीं। ऐसी दशा में कांग्रेस पर अंगुली उठाने के पूर्व उन्हें वही अंगुली अपनी ओर उठाने की कोशिश करना चाहिए जिससे भोले-भाले आदिवासी व गरीबों को गुमराह करने के पाप से वे बच सके।

श्री डोशी चुनाव संचालक नियुक्त

झाबूआ--16वे लोकसभा चुनाव 2014 के अंतर्गत रतलाम-झाबुआ 24 कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कांतिलाल भूरियाजी ने मध्यप्रदेश अनुशासन समिति सदस्य एवं एडव्होकेट श्रीरमेश डोशी को अपना संसदीय क्षेत्र का चुनाव संचालक नियुक्त किया। श्रीरमेश डोशी सन 1972 से लगातार कांग्रेस के विधानसभा चुनाव , लोेकसभा चुनाव व नगरपालिका परिषद आदि चुनावों में चुनाव संचालक के रूप में नियुक्त होते रहें है।उनके इसी अनुभव का लाभ कांगे्रस पार्टी को हमेशा प्राप्त होता रहा है तथा उनके सफलतम चुनाव संचालन के कारण कांग्रेस ने हमेशा अपनी जीत अर्जीत की है। उनकी नियुक्ती पर रतलाम झाबूआ व अलिराजपूर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया हे।

नरवरसिंह भूरिया सैकडो साथियों के साथ भाजपा छोड कांग्रेस में आये 
  • सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया स्वागत 

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी अनसूचित जनजाति मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के गा्रमीण मंडल के प्रभावशाली भाजपा नेता, एवं  निवृत्तमान अतिरिक्त न्यायाधीश  नरवरसिंह भूरिया ने भारतीय जनता पार्टी की आदिवासी विरोधी नीतियों एवं वर्गसंघर्ष उत्पन्न करने वाली नीतियों से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड कर गुरूवार को क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के समक्ष अपने सैकडो साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली । नरवरसिंह भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी हे जो राहूलगांधी एवं श्रीमती सोनियां गांधी के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के उत्थान के लिये योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है । कांतिलाल भूरिया न सिर्फ संसदीय क्षेत्र के सर्वमान्य नेता हे वरन प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उन्होने सर्वहारा वर्ग के लिये आवाज उठा कर उन्हे लाभान्वित करने का कार्य किया है । पिछले तीन दशक से उन्होने झाबुआ-रतलाम क्षेत्र को विकसित करने में कोई मौका नही चुका है । इस अवसर पर सांसद  कांतिलाल भूरिया ने  नरवरसिंह भूरिया का स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ आदिवासी हितार्थ प्राप्त होगा और आदिवासी वर्ग सहित सभी वर्गो के उत्थान में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी । नरवरसिंह भूरिया द्वारा भाजपा त्याग कर कांग्रेस प्रवेश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, एडवोकेट रमेश डोसी,जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,युवक कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष आशीष भूरिया,  निर्मला मेहता, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मोदी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला सेवादल प्रमुख राजेश भटृट,राजेन्द्र अगर््िनहोत्री, विजय पाण्डे, जिला प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भटृ आदि ने उनका स्वागत करते हुए  उनहे बधाईया दी है ।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी ।

लोकसभा क्षैत्र 24 रतलाम से श्री बाबुसिंह ने नाम निर्देशन पत्र भरा

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान आज 3 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से बहुजन समाज पार्टी से अभ्यर्थी श्री बाबुसिंह पिता श्री भूरजी निवासी ग्राम उमरकोट जिला झाबुआ ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थीयो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम 24 श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 5 अप्रैल 2014 तक प्रातः साढे 10 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

मतदाता जागरूकता के लिये प्रेरक करेगे प्रचार

झाबुआ ---जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिये आज 3 अप्रैल को रानापुर में सहायक नोडल अधिकारी श्री सिसौदिया ने साक्षर भारत के प्रेरको की बैठक ली एवं उन्हें मतदाता जागरूकता के लिये प्रचार करने के लिये निर्देशित किया। उक्त जानकारी अध्यक्ष  स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. प्रदान की।

अवैध शराब जप्त-03 आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपिया गलबबाई पति मंसु वसुनिया निवासी लालू डूंगरी के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू0 की, आरोपिया अनिता पति जानू खराड़ी उम्र 25 वर्ष निवासी पिपल्या के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू0 की, आरोपिया कालीबाई पति मांगिया उम्र 36 वर्ष निवासी बाडकुआ के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 220,221,222/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार जिला झाबुआ में अवैध शराब का 3 प्रकरण बनाया जाकर 1200/-रू0 की अवैध शराब जप्त की गई एवं 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह घर पर अकेली थी, उसके माता पिता ग्राम डून्डका मान के कार्यक्रम में गये थे, आरोपी विकास पिता लक्ष्मण निवासी फूलेडी व अनिल पिता हूरसिंह निवासी फूलेडी घर आये, जबरन मो0सा0 पर बिठाकर ग्राम फूलेडी विकास के खेत में बनी टापरी में ले गये, विकास ने उसके साथ रातभर खोटा काम-बलात्कार किया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 64/14, धारा 363,366-क, 376-घ भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>