Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर श्री कियावत की सख्त कार्यवाही, दो आंगनवाडी कार्यकार्ताओं की सेवाऐ समाप्त

सीहोर 5 अप्रैल,2014, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा जिले की दो आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को आंगनवाडी केन्द्र से लगातार अनुपस्थित रहने एवं कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर पद से हटाने की कार्यवाही करते हुये पर्यवेक्षक श्रीमति प्रभा पालीवाल के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही के निर्देष दिये है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेष त्रिपाठी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना सीहोर ग्रामीण के सेक्टर सीहोर की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति प्रियंका पाठक के विरूद्ध ग्राम बिजोरा के ग्रामीणों ने षिकायत की थी कि श्रीमति पाठक की शादी अन्यत्र होने से वह ग्राम में निवास नहीं करती तथा केन्द्र बंद रहता है षिकायत की जंाच श्रीमति गौतमी गोलाईत महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा कराये जाने पर षिकायत सही पाई गई जिससे परियोजना अधिकारी सीहोर ग्रामीण द्वारा श्रीमति पाठक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है । इसी प्रकार बाल विकास परियोजना नसरूल्लागंज के वार्ड क्रमांक 12 की कार्यकर्ता श्रीमति सविता मालवीय के विरूद्ध षिकायत सही पाये जाने पर परियोजना अधिकारी द्वारा श्रीमति मालवीय को पद से हटाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री कविन्द्र कियावत ने सभी परियोजना अधिकारियों / पर्यवेक्षकों / कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से आंगनवाडी केन्द्र संचालन की हिदायत देते हुये अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

सेवदा हाई सेकेण्डरी की टीम फाइनल में

sehore news
सीहोर। सेवदा हाई सेकेण्डरी कबड्डी टीम के खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन की बदौलत मोह मदपुर स्कूल टीम को 13 पाइंट के विशाल अंतर से हराकर सेवदा हाई सेकेण्डरी स्कूल कबड्डी टीम ने मु यालय स्थित श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में खेली जा रही फोक्सी कार्निवाल खेल प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता सेमीफाइनल मैच पचपिपालिया और कोठरी के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार को प्रतियोगिता के आयोजन के पहले फोक्सी कार्निवाल आरंभ के पहले खेल प्रभारी संजय राठौर ने चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान का महत्व समझाया और हर हाल में मतदान करने के लिए प्रेरित किया और यहां पर मौजूद खिलाड़ियों, युवाओं और लोगों से निष्पक्ष मतदान की अपील की और अनपढ़ हो या शिक्षित, मतदान करोगे तो होगे सुरक्षित तथा वोट देना गर्व है जनता का यह पर्व है आदि नारों के माध्यम से चुनावों में निष्पक्ष रूप से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ.मिनाक्षी पाठक, जितेन्द्र लोधी, शकीब खान, यशवंत, सुनील शाह, कृष्णकांत मालवीय आदि शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक्सी कार्निवाल के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शनिवार को खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, चेस, बेड मिन्टन और क्रिकेट का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में यादव क्लब क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 71 रन बनाए। वही जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनडी क्रिकेट टीम ने तीन विकेट खोकर सात विकेट से यह मैच जीता, वही एक अन्य रोमांचक मैच में लवकुश क्रिकेट टीम ने आजाद क्रिकेट क्लब को एक रन से शिकस्त दी। इसके अलावा चाणक्यपुरी क्रिकेट टीम ने शासकीय स्कूल फंदा टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस एक तरफा मैच में चाणक्यपुरी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रीतेश ने सात विकेट झटके। 

बेडमिन्टन के क्वाटर फाइनल मुकाबले
शनिवार को फोक्सी कार्निवाल प्रतियोगिता के अंतर्गत बेडमिन्टन के क्वाटर फाइनल मुकाबलों में हेमंत, आशीष और हिमांशु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने को सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल किया। इधर शतरंज प्रतियोगिता में रोहित देशमुख, हिमांशु और शुभम गुप्ता ने दिमागी गेम में कला दिखाते हुए अपने मुकाबले जीते  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>