बिहार में सत्ताधारी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए निजी क्षेत्र में आरक्षण दिए जाने का वादा किया है। जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। जद (यू) ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग को निजी क्षेत्र में भी आरक्षण प्रदान किया जाएगा, और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
घोषणापत्र में बिहार से बाहर काम की तलाश में गए युवकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने, राष्ट्रीय स्तर पर गरीब अगड़ी जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों का अध्ययन करने के लिए आयोग गठित करने तथा बिहार जैसे सभी राज्यों को विशेष दर्जा प्रदान करने का वादा भी किया गया है।
जद (यू) ने भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक द्वेष पैदा करने और सांप्रदायिक ताकतों को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की बात कही गई है। शरद यादव ने कहा कि देश के सामने भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं और "हम दोनों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार में जनता की भावनाओं का बेजा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सफलतापूर्वक लागू महिला आरक्षण को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगी।