उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए तो देश सांप्रदायिक दंगों से बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहते 2002 में गोधरा कांड हुआ था। मायावती ने कहा कि अगर केंद्र में वह प्रधानमंत्री बनीं तो सबसे पहले सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगी। बसपा सुप्रीमो शनिवार को सिकंदराबाद के गांव निजामपुर में बुलंदशहर लोकसभा प्रदीप जाटव और गौतमबुद्घनगर से प्रत्याशी सतीश अवाना के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि वह बादलपुर की रहने वाली हैं, जो पहले बुलंदशहर में था और अब गौतमबुद्घनगर में है। उन्होंने कहा कि वह दोनों जिले की रहने वाली हैं, इसलिए कोई और नहीं बल्कि वह खुद दोनों सीटों से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वह यूपी की मुख्यमंत्री थीं तो यूपी के पुनर्गठन और हाईकोर्ट बेंच बनाने की मांग उन्होंने केंद्र सरकार से की, लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया।
जेवर में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव भी उनकी सरकार ने यूपीए सरकार को दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। महंगाई और विकास न होने का ठीकरा भी उन्होंने कांग्रेस पर फोड़ा। बुलंदशहर के बाद गाजियाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि उप्र की हालत बहुत खराब हो चुकी है और ऐसी हालत में केवल बसपा की भाजपा को टक्कर दे सकती है।
मायावती ने कहा, "कांग्रेस की स्थिति काफी बुरी है। गौतमबुद्घ नगर से उनका उम्मीदवार नामांकन के बाद भाजपा के पाले में चला गया इसलिए आप केवल बसपा को ही मतदान करें।"