आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने चुनावी गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है, और दोनों पार्टियां राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर रविवार को आधिकारिक घोषणा करने वाली हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी तेलंगाना में 47 विधानसभा और सात लोकसभा क्षेत्रों में और सीमांध्र में 15 विधानसभा और पांच लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।
प्रदेश की प्रमुख पार्टी तेदेपा तेलंगाना में 72 विधानसभा और 10 लोकसभा क्षेत्रों और सीमांध्र में 160 विधानसभा और 20 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटों और 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 30 अप्रैल को, जबकि सीमांध्र में लोकसभा की 25 सीटों और 175 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सात मई को कराए जाएंगे। भाजपा और तेदेपा के शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप के बाद शनिवार रात गठबंधन पर अंतिम निर्णय हो पाया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर, अकाली दल के नेता एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सह-संयोजक नरेश गुजराल, भाजपा के कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सतीश जी ने तेदेपा के नेताओं के साथ एक होटल में बैठक की। बैठक में शामिल तेदेपा नेताओं में सुजाना चौधरी, ई. दयाकर राव, वाई. रामाकृष्णुदु, एम. नरसिम्हुलु शामिल थे।