कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हरियाणा के सिरसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विघटनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि देश के हर राज्य के विकास का अपना मॉडल है, अपना तरीका, अपनी रणनीति है। राहुल ने प्रमुख विपक्षी दल, भाजपा पर अवाम को बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया, हालांकि राहुल ने किसी दल का विशेष तौर से नाम नहीं लिया। राहुल ने कहा, "ये लोग जहां भी जाते हैं, लोगों को एक-दूसरे से लड़ने के लिए उकसाते हैं।"
भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार हर जगह प्रचारित किए जा रहे गुजरात मॉडल पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा, "हमें गुजरात मॉडल की कोई जरूरत नहीं है। यहां हमें हरियाणा के अपने विकास मॉडल की जरूरत है। आप (हरियाणावासी) गेंहू और दूध उत्पादन में सबसे आगे हैं।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां भी भ्रष्टाचार हुआ उसके खिलाफ कार्यवाही की। राहुल ने आगे कहा कि गुजरात से कुछ किसानों ने उनसे शिकायत की है कि उन्हें बाहरी कहकर राज्य छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। राहुल ने कहा, "हम सभी को एकसाथ लेकर चलते हैं। हम नफरत की राजनीति नहीं करते बल्कि आपसी प्रेम की राजनीति करते हैं।"