मतदान दलोे के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 10 एवं 11 को
संसदीय क्षेत्र-05 सागर के अंतर्गत जिले की आने वाली तीनों विधानसभाओं के मतदान दलो के लिए द्वितीय चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण 10 एवं 11 अपै्रल को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के मतदान दलों हेतु दो स्थल शा0उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय कुरवाई एवं शा0महाविद्यालय कुरवाई में एक साथ जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतदान दलों हेतु एल0बी0एस0काॅलेज सिरोंज में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के मतदान दलों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विदिशा के एसएटीआई पाॅलिटेक्निक सभागृृह में आयोजित किया गया है।
डाक मतपत्र/ईडीसी
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले मतदानकर्मियों को डाक मतपत्र, ईडीसी सुगमता से जारी हो सकें इसके लिए संबंधितों से स्वंय के वोटर आईडी कार्ड की फोटो काॅपी के साथ-साथ आवेदन पत्र 12-क को अनिवार्य रूप से भरकर देना होगा। ऐसे मतदानकर्मी जो उसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा के मतदाता है और उनकी ड््यूटी उसी संसदीय क्षेत्र मेें लगाई जाती है तो उन्हें ईडीसी जारी किए जायेंगेे जबकि अन्य संसदीय क्षेत्र में मतदान कराने हेतु दायित्व सौंपे जातेे है तो संबंधित को डाक मतपत्र जारी किए जायेंगे।
11 वैकल्पिक फोटोयुक्त परिचय दस्तावेज मान्य
निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त परिचय दस्तावेंजो में से एक दस्तावेंज अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदाता द्वारा प्रस्तुत करता है तो वह मतदान कर सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेंज के संबंध मंे बताया है कि यदि मतदाता स्वंय का पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज के अलावा फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र जो कि कर्मचारियों को केन्द्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किया गया हो, बैंक, पोस्ट आफिस द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किया गया (हेल्थ इन्श्योरेन्स स्मार्ट कार्ड) और निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त प्रमाणित मतदाता पर्ची में से कोई एक साक्ष्य मतदाता द्वारा प्रस्तुत करता है तो वह अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।
भृृत्य को शोकाॅज नोटिस जारी
निर्वाचन कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तहसील कार्यालय के भृृृत्य श्री शिव सिंह को कारण बताओं नोटिस सहायक रिटर्निंग आफीसर विदिशा के द्वारा जारी किया गया है। संबंधित को तीन दिवस के भीतर अपने पक्ष में लिखित कथन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगर के रंगियापुरा निवासी समीर खाॅन पुत्र मुन्ना खाॅ, डंडापुरा निवासी आमिर खाॅन पुत्र अइया पुत्र युनिस खाॅन और लटेरी तहसील के थाना मुरवास अंतर्गत मोहब्बतपुर निवासी भूरा उर्फ भूपेन्द्र सिंह पुत्र भीकम सिंह धाकड़ के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है। जिन तीनों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है उन्हें जिला विदिशा एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर एवं राजगढ़ की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की कालवधि हेतु निष्कासित किया गया है।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सात अपै्रल सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की गई है। विदिशा रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया कि संवीक्षा कार्य विदिशा एसडीएम कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है।