Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 अप्रैल)

$
0
0
सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
  • विधानसभावार 078 सिहावल एवं 082 धौहनी

सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु मतदान दलों को संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) का 9 अप्रैल 2014 को प्रातः 8 बजे से वितरण तथा 10 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। उक्त कार्य हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर होंगे। विधानसभावार 078 सिहावल एवं 082 धौहनी में डियूटी पर लगाये गए अधिकारी कर्मचारियों की सूची निम्नानुसार है- 078 सिहावल हेतु प्रभारी श्री रामनिवास चैधरी तहसीलदार बहरी तथा सहायक प्रभारी श्री रामनिवास सोनी नायब तहसीलदार चुरहट होंगे। काउंटर क्रमांक-1 में मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 60 तक के लिए श्री सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी मास्टर ट्रेनर के साथ श्री देवानन्द पाण्डेय सहायक वर्ग/2 जिला कार्यालय सीधी, श्री अरूण सिंह सहा.वर्ग-3 तहसील कार्या.सिहावल, श्री श्रवण कुमार मिश्रा पं.स.अधि.ज.पं.सीधी व सहायक के रूप में श्री मूलचन्द गुप्ता भृत्य,श्री बन्धन सिंह भृत्य जिला पंचायत सीधी तथा श्री रमेश सिंह गोड़ भृत्य जिला आयुष अधि.सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कांउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्रमांक-61 से 120 तक (98क सहित) मास्टर ट्रेनर डा0 पी.के.सिह प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के दल में श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहा.वर्ग-2 जिला शिक्षा अधि.सीधी, श्री लक्ष्मीकांत यादव सहा.वर्ग-3 जिला कार्या.सीधी, श्री धर्मेन्द्र कुमार चैधरी सहा.ग्रेड-3 जिला आयुष अधि.सीधी व सहायक के रूप में श्री रोशन लाल गौतम भृत्य, श्री दशरथ सिंह माली तथा श्रीनाथ साकेत माली सहा. संचा.उद्यान सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्रमांक-3 में मतदान केन्द्र क्रमांक-121 से 180 तक के लिए श्री लाल बहादुर सिंह प्राचार्य शा.हाईस्कूल भगोहर मास्टर ट्रेनर के दल में श्री सीताराम पाण्डेय, श्री रामसुन्दर सिंह पी.सी.ओ. जन.पं.सिहावल श्री सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.क्र-2 सीधी व सहायक के रूप में श्री रावेन्द्र प्रसाद मिश्रा माली, श्री रामलाल साकेत माली सहा.सं.उद्यान सीधी तथा श्री भारत सिंह चैहान भृत्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्रमांक-4 में मास्टर ट्रेनर डा. अनिल कुमार सिंह प्राध्या.संजय गांधी महा.वि.सीधी के दल में श्री सुशील कुमार सिंह सहा.वर्ग-3 ज.पं.सिहावल, श्री गोबिन्द प्रसाद पाण्डेय सहायक वर्ग-3 जिला पंजीयक कार्या.सीधी श्री चन्द्रकमल मिश्रा सहा0 वर्ग-3 जनपद पंचायत सिहावल व सहायक के रूप में श्री श्यामलाल चर्मकार भृत्य लो.स्वा.यां., श्री ठाकुर प्रसाद वैश्य भृत्य तथा जय प्रकाश गुप्ता भृत्य जिला पंचायत सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व दल में श्री आर.पी.सिंह व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ0मा.वि.क्र-1 सीधी मास्टर ट्रेनर के दल में श्री श्यामलाल मिश्रा सहा.वर्ग-2, श्री इन्द्रमणि प्रसाद तिवारी सहायक वर्ग-2, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, श्री महेन्द्र सिंह चैहान,श्री सनत कुमार सिंह सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 सीधी व सहायक के रूप में श्री श्यामल लाल केवट भृत्य, श्री शोभनाथ बंशल भृत्य जिला पंचायत सीधी, श्री रामनिवास वर्मा माली सहा.संचा.उद्यान सीधी, श्री शिवरास प्रसाद वर्मा भृत्य जिला पंचायत सीधी तथा श्री राकेश वर्मा भृत्य जिला शिक्षा अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। 082 धौहनी के लिए प्रभारी श्री डी.के.पाण्डेय तहसीलदार मझौली तथा सहायक प्रभारी जे.के.वर्मा प्रभारी तहसीलदार कुसमी एवं श्री बी.के.पटेल नायब तहसीलदार मझौली होंगे। काउंटर क्रमांक-1 मे मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 60 तक (24 क सहित) के लिए ई.व्ही.एम. वितरण एवं वापसी हेतु डा. रामनारायण स्वर्णकार प्राध्यापक शा.सं.महा.विद्यालय सीधी मास्टर ट्रेनर, जगन्नाथ वर्मा सहा.वर्ग-2 उपखण्ड कार्या.सीधी, श्री मोतीलाल पटेल सहा.वर्ग-3 उपखण्ड अधिकारी काया.कुसमी, श्री विवेक रंजन सिंह सहा.वर्ग-3 जनपद पंचायत सिहावल व सहायक के रूप में श्री पुष्पेन्द्र पाण्डेय, श्री जगदीश प्रसाद जायसवाल,श्री रामपाल सिंह भृत्य अधी.यं.म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्रमांक-61 से 120 तक (82क सहित) के लिए मास्टर ट्रेनर श्री अवधशरण पाण्डेय व्याख्याता शा.कन्या उ.मा.वि.चुरहट के दल में श्री महेश प्रताप सिंह सहा. वर्ग-2 उपखण्ड मझौली, श्री दयानन्द शुक्ला सहा.वर्ग-2 जिला शिक्षा अधिकारी कार्या.सीधी, श्री यदुवंश प्रसाद द्विवेदी सहा.वर्ग-2 ज.पं.सिहावल व सहायक श्री देवदत्त नाई भृत्य तहसील कार्या.सिहावल, श्री कैलाश प्रसाद कोटवार भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीधी एवं श्री महेश प्रसाद शर्मा भृत्य म.प्र.पू.वि.क्षे.वि.कं.लि.सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्र-3 में मतदान केन्द्र क्रमांक-121 से 180 तक (169 क सहित) मास्टर ट्रेनर डा.तरूण प्रताप सिंह प्राध्यापक शा.सं.गां.महा.वि.सीधी, के साथ श्री रामाधीन वर्मा सहा.वर्ग-2,श्री सजन सिंह सहा.वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी, श्री कृष्ण प्रताप सिंह सहा.वर्ग-3 तहसील कार्यालय सिहावल व सहायक के रूप में श्री रामचरित सिंह गोड भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीधी, श्री श्याम सुन्दर साकेत भृत्य तहसील कार्या.सिहावल तथा श्री दीवाकर प्रसाद जायसवाल भृत्य शा.उ.मा.वि.क्र-2 सीधी ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्र-4 में श्री राम सुशील पटेल व्याख्याता शा. कन्या उ.मा.वि.चुरहट मास्टर ट्रेनर के दल में श्री सुरेश कुमार उर्मलिया सहा.वर्ग-2 शा.कन्या उ,मा.वि. श्री प्रदीप कुमार शुक्ला सहा.वर्ग-3 भू अभिलेख, श्री भूपेन्द्र सिंह चैहान सहा.वर्ग-3 तहसील कार्यालय सिहावल के साथ सहायक के रूप में श्री कमलेश्वर प्रसाद कोल भृत्य लोक स्वा.यांत्रिकी सेवा सीधी, श्री गुलाब सिंह भृत्य भू अभिलेख सीधी तथा श्री रामसिया दुबे भृत्य शा.उ.मा.वि.क्र-2 सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।रिजर्व दल में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी, श्री गयादीन साहू सहा.वर्ग-2 ज.पं.सीधी, श्री पंकज कुमार मिश्रा सहायक वर्ग-3 जिला शिक्षा अधि. सीधी श्री अवधराज सिंह सहायक वर्ग-2 उपखण्ड मझौली तथा श्री धीरेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक शा.उ.मा.वि.खिरखोरी व सहायक के रूप में श्री बैजनाथ वर्मा भृत्य शा.उ.मा.वि.नेबूहा, श्री संतोष कुमार सिंह भृत्य मुख्य चिक.एवं स्वा.अधि.सीधी, श्री लाल बहादुर सिंह भृत्य शा.उ.मा. वि. नेबूहा एवं श्री यज्ञसेन केवट भृत्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।                            

आहरण संवितरण अधिकारी जानकारी उपलब्ध कराएं

सीधी 06 अप्रैल 2014    जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.डी.चैधरी ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के नाम ई-मेल अर्डेªस, डी.डी.ओ.कोड तथा दूरभाष/ मोबाइल नम्वर साफ्ट कापी में चाहे हैं। उन्होंने बताया कि अपेक्षित जानकारी मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा चाही जा रही है। समस्त आहरण संवितरण अधिकारी अपेक्षित जानकारी शीघ्र उपलब्ध करावें।              

प्रशिक्षण/उपस्थिति लेने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

सीधी 06 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा मतदान सामग्री वितरण करने हेतु नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित प्रशिक्षण 6 अप्रैल 2014 को 11 बजे से शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.सीधी में उपस्थिति लेने एवं 8 अप्रैल 2014 को निर्धारित स्थलों पर रिजर्व दल में नियुक्त पीठासीन/ मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 की उपस्थिति लेने तथा 9 अप्रैल 2014 को शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में माइक्रो आब्जर्बरों की उपस्थिति लेने एवं रिपोटिंग करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दल के नोडल श्री एस.एन.शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी होंगे। उपस्थिति लेने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार ड्यूटी लगाई गई है। 076 चुरहट हेतु प्रभारी श्री ओ.पी.पाण्डेय सहा0संचा0आदि0विकास सीधी तथा सहायक लोक निर्माण विभाग सीधी के समयपाल श्री राजपाल सिंह, रामदयाल केवट,सुरेन्द्र सिंह हैं। उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे टाटा कालेज विल्डिंग नं02 में उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 077 सीधी हेतु प्रभारी श्री उमा शर्मा शिक्षक शा.उ.मा.वि.सीधीखुर्द तथा सहायक लोक निर्माण विभाग सीधी के समयपाल श्री नाथू प्रसाद तिवारी, इन्द्रभान यादव, राजेन्द्र प्रसाद पटेल है।  उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 078 सिहावल हेतु प्रभारी नीलकंठ सिंह मरकाम क्षेत्र संयोजक आदिवासी विकास सीधी तथा सहायक लोक निर्माण विभाग सीधी के समयपाल श्री पुष्पराज सिंह, राजमणि द्विवेदी, अशोक कुमार अग्निहोत्री हैं। उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे टाटा कालेज विल्डिंग नं01 जमोंड़ी में रिजर्व दलों हेतु उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 082 धौहनी हेतु प्रभारी श्री रामकृष्ण तिवारी प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी तथा सहायक लोक निर्माण विभाग के समयपाल श्री मनोज कुमार निगम, रमेश सिंह,श्यामराज सिंह हैं। उक्त दल 6 अपै्रल को प्रात 11 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1 सीधी तथा 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शा.कन्या महाविद्यालय सीधी में रिजर्व दलों हेतु उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। माइक्रो आब्जर्बर की सामग्री वितरण एवं वापसी तथा उपस्थिति नोडल अधिकारी डा0 के.बी.सिंह प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी तथा सहायक अधिकारी योगेश प्रताप सिंह व्याख्याता जिला शिक्षा कार्यालय सीधी एवं राज कुमार कोल आर.ए.ई.ओ.अनुविभागीय अधिकारी कृषि सीधी को नियुक्त किया गया हैं दल 8 व 9 अप्रैल को मेन माइक्रो आब्जर्बरों की उपस्थिति तथा 10 अप्रैल 2014 को रिजर्व माइक्रो आब्जर्बरों की समय-समय पर उपस्थिति लेना व रिपोर्टिंग करना तथा उक्त दिवसों में रिवर्ज मतदान दलों की उपस्थिति लेने व रिपोटिंग करने का कार्य करेंगे। उपस्थिति लेने हेतु निर्धारित तिथियों के एक दिवस पूर्व एन.आई.सी.सीधी से उपस्थिति पत्रक प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 

टाटा कालेज भवन अधिग्रहित

सीधी 06 अप्रैल 2014     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 076 चुरहट तथा 078 सिहावल के मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्बर के ठहरने के लिए टाटा कालेज जमोड़ी बिल्डिंग न0 01 एवं 02 सीधी के भवन को अधिग्रहित किया है। भवन 07 अप्रैल 2014 से 11 अप्रैल 2014 तक की अवधि के लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 160 के अंतर्गत अधिग्रहित किया गया है।                                              

माइक्रो आब्जर्बरों को सामग्री वितरण व वापसी हेतु ड्यूटी लगाई गई

सीधी 06 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा माइक्रो आब्जर्बर को सामग्री वितरण/वापसी के लिए संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में निर्धारित काउंटर से 8 व 9 अप्रैल 2014 को सामग्री वितरण प्रातः 9 बजे से किए जाने तथा 10 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे सामग्री वापसी हेतु विधानसभावार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी डा0के.बी.सिंह प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी होंगे। संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को नोडल अधिकारी द्वारा 7 अप्रैल 2014 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण दिया जावेगा। 076 चुरहट हेतु आर.एस. पाण्डेय संकुल समन्वयक डी.पी.आई.पी. नं-2 सीधी, लोलर प्रसाद प्रजापति शिक्षक शा.उ.मा.वि. सपही तथा सहायक आनन्द प्रसाद तिवारी भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट हैं। 077 सीधी हेतु श्री प्रभुलाल राणा भू संरक्षण सर्वे अधिकारी सीधी, जमुना सिंह गोड़ सहा0शिक्षक शा.उ.मा.वि. सपही तथा सहायक अशोक कुमार सिंह भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट हैं। 078 सिहावल हेतु धन्नलाल पटेल भू संरक्षण सर्वे अधिकारी सीधी, श्री रूकमिणी प्रसाद द्विवेदी सहा0शिक्षक उ.मा.वि.सपही तथा सहायक रामनिहोर केवट भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट हैं। 082 धौहनी श्री प्रेम सिंह बघेल सहायक श्रम पदाधिकारी सीधी गजाधर प्रसाद पाण्डेय लेखापाल शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक विनय कुमार मिश्रा भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी कर्मचारी शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

जोनल अधिकारियों को सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारी कर्मचारी तैनात

सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा नियुक्त जोनल अधिकारियों को सामग्री वितरण के लिए शा.संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में निर्धारित काउंटर से 9 अप्रैल 2014 को सामग्री वितरण तथा 10 अप्रैल 2014 को सामग्री वापसी हेतु विधानसभावार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 076 चुरहट हेतु श्री के.के.श्रीवास्तव संकुल समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, श्री भागवत प्रसाद चर्मकार प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक दिनेश कोरी व धर्मराज सिंह मिनियल डाइट सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार 077 सीधी हेतु सी.पी.सिंह समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, महेश प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक तथा सहायक रजनीश कुमार सिंह व राम देव मिश्रा भृत्य शा.उ.मा.वि.चुरहट, 078 सिहावल हेतु श्री एच.सी. गौतम समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, श्री मुन्ना लाल साकेत बी.ए.सी.जनपद शिक्षा केन्द्र कुसमी तथा सहायक श्री बांके लाल सिंह एवं राजेश कुमार सिंह भृत्य शा.उ.मा.वि.चुरहट तथा विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी हेतु वेदमणि शर्मा समन्वयक डी.पी.आई.पी.नं0 2 सीधी, श्री बृजवासी प्रसाद पाण्डेय शिक्षक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक गेंदलाल सिंह व जगदीश प्रसाद पटेल भृत्य शा.उ.मा.वि.कन्या चुरहट की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी कर्मचारी चुनाव पर्यवेक्षक कार्यालय सीधी से सामग्री प्राप्त कर वितरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

तीन अपराधी जिला बदर

सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 एवं 8 के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के तीन अपराधियों कोे एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। इनमें दीपक उर्फ दीपू सिंह पिता महेश प्रसाद सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पनवार थाना कोतवाली सीधी, बबलू उर्फ पुष्पराज सिंह पिता चन्द्रप्रताप सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी डेम्हा थाना कोतवाली सीधी तथा चन्द्रप्रकाश उर्फ रज्जन पाण्डेय पिता नोखेलाल पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी बूसी (तिवरिगवां) थाना चुरहट शामिल है। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देशित किया है कि अनावेदक इस आदेश प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना शहडोल की राजस्व सीमाओं से बाहर चला जावे एवं अपने आचरण में सुधार करे और बिना सक्षम आदेश प्राप्त किये उक्त अवधि में उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नही करे । इस आदेश का उल्लंघन करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाई की जायेगी।                                                   
मतदाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे-श्री एस.एन.शुक्ला
  • किसान मित्र व किसान दीदियाॅ करेगी मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित 

sidhi news
सीधी 06 अप्रैल 2014     कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूता का कार्य स्वीप कमेटी द्वारा सतत् रूप से जारी है। जनपद सीधी में किसान मित्र तथा किसान दीदियों को मतदाताओ को जागरूक तथा प्रेरित करने के लिए जागरूकता प्रशिक्षिण दिया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। अध्यक्ष स्वीप कमेटी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.एन.शुक्ला ने कहा की स्वीप कमेटी का उद्देश्य मतदाता जागरूकता लाना है। विभिन्न विभागों का अमला हर ग्राम पंचायत स्तर में है। हर विभाग अपने अधिकारी कर्मचारियों का सदुपयोग करते हुए मतदाता को जागरूक बना रहा है। किसान मित्र तथा किसान दीदियाॅं गाॅव के प्रबुद्व लोगों में शामिल है। सब मिलकर मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जागरूक करे। मतदाता को अपने मतदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। साथ ही साथ आवश्यक रूप से पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को ईवीएम मशीन व मतदान प्रणाली के बारे में बताए। मतदाता को भरोसा दिलाए के प्रशासन निर्भय होकर मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है। मतदाता निर्भय होकर मतदान करे। उन्होने अपील करते हुए कहा कि खुद तो मताधिकार का उपयोग करे ही साथ ही साथ अपने कार्यक्षेत्र व परिवार तथा आसपड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करे। हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान अवश्यक करे। उपसंचालक कृृषि आर.एस.शर्मा ने किसान मित्रों एवं किसान दीदियों से सीधा संवाद स्थापित करते कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत किसान भाइयों तथा बहनों को मतदान करने के लिए जागरूक तथा प्रेरित करने का प्रयास करे। आयोेजित मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर में कृषि विभाग के जिला/जनपद/ ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व किसान मित्र तथा किसान दीदियाॅ उपस्थित रही।

संजय गांधी महाविद्यालय नवनिर्मित भवन अधिग्रहित

सीधी 06 अप्रैल 2014     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 077 सीधी तथा 082 धौहनी के मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्बर के ठहरने के लिए स्वशासी स्मृति संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के नवनिर्मित भवन को अधिग्रहित किया है। भवन 07 अप्रैल 2014 से 11 अप्रैल 2014 तक की अवधि के लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 160 के अंतर्गत अधिग्रहित किया गया है।         

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>