लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 11 दिन शेष
- प्रेक्षक की उपस्थिति में ई.वी.एम. तैयारियों का कार्य जारी
- ई.वी.एम. सीलिंग का कार्य सतर्कता से करेंः कलेक्टर
- खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की मशीनों की सीलिंग आज
टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के टीकमगढ़ जिले की पंाचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये ई.वी.एम. सीलिंग का कार्य संयुक्त कार्यालय परिसर टीकमगढ़ में किया जा रहा है। ई.वी.एम. तैयारियों के समय निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन भी मौजूद रहे और संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी की तथा इस कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निरीक्षण कर निर्देशित किया कि ई.वी.एम. तैयारियों के अवसर पर संबंधित अधिकारी अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ई.वी.एम. की तैयारी चुनाव आयोग द्वारा जारी हैण्डबुक की कंडिका 12ः15.2 में दिये गये निर्देशानुसार संपन्न करायें। जहां पर ई.वी.एम. की तैयारी की जा रही है उन सभी कक्षों के गेट पर सशस्त्र पुलिस बल लगाया जाये। ई.वी.एम. की तैयारी के समय की जानकारी सभी राजनैतिक दलों को दी जाकर कार्य उनके समक्ष किया जाये तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर परिशिष्ट-51 में लिये जायें। ई.वी.एम. की तैयारी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किया जायें एवं तैयारी वाले कक्ष में सिर्फ पहचान शुदा व्यक्ति ही प्रवेश करें। बी.ई.एल. एवं ई.सी.आई.एल. के इंजीनियर्स आवश्यक रूप से ई.वी.एम. की तैयारी के समय उपस्थित रहें। ई.वी.एम. की तैयारी के समय प्रशिक्षण की संपूर्ण टीम आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर ई.वी.एम. की तैयारी में सहयोग करे । साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये है कि विधानसभावार ई.वी.एम. की तैयारी में लगाई गई टीम के सदस्य आपस में कार्यविभाजन कर लें ताकि सभी कार्य नियमित एवं आसानी से हो सकें। सभी संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर आपरेटर के साथ ई.वी.एम. की तैयारी के समय उपस्थित रहें। प्रत्येक मतपत्र के पीछे तरफ अंतिम अभ्यर्थी के नाम के पीछे जिला निर्वाचन अधिकारी की सील लगाई जाये। ई.वी.एम. की तैयारी वाले स्थान पर में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण न रखे जायंे।डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि द्वितीय रेंडेमाईजेशन अनुसार मतदान केंद्रवार ई.वी.एम. की सीलिंग का कार्य बहुत सतर्कता से किया जाये। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल को प्रेक्षक एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ई.वी.एम. का मतदान केंद्रवार रेंडेमाईजेशन किया गया था। ज्ञातव्य है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु 3 अप्रैल से ई.वी.एम. सीलिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है प्रतिदिन जिले की एक-एक विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ई.वी.एम. की सीलिंग कर उन्हें स्ट्राँग रूम में रखा जा रहा है। इसी क्रम में जतारा विधानसभा क्षेत्र के लिये 206 ई.वी.एम.,निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिये 201 ई.वी.एम., पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 211 ई.वी.एम. तथा टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये 218 ई.वी.एम. सीलिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 7 अप्रैल को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 240 ई.वी.एम. की सीलिंग का कार्य किया जायेगा। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, सीलिंग कार्य से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से
टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2014 तक होगा । उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को 43 टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदान दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 120 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 101 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 46 निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 204 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 9 अप्रैल को शा.उ.मा.वि.क्र. 1 निवाड़ी में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा 96 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 10 अप्रैल को 45 पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के 215 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 44 जतारा विधानसभा क्षेत्र के 206 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 10 अप्रैल को शा.बा.उ.मा.वि. जतारा में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल को 47 खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के 242 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 122 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 120 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में श्री एस.सी. मिश्रा एपीसी, श्री आर.के. गुप्ता एपीसी एवं श्री शैलेष श्रीवास्तव एपीसी निर्वाचन कार्यालय की ओर से व्यवस्था देखेंगे।
मतदान दिवस पर कामगारों को सवैतनिक अवकाष
टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। श्रमायुक्त मध्यप्रदेश ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में व्यापारिक संस्थानों में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश घोषित किया है । इसी कड़ी में 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र निर्वाचन हेतु 17 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर संसदीय क्षेत्र में आने वाले समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में कार्यरत कामगारों को सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के संस्थानों के प्रबंधको को निर्देशित किया है कि वे अपने संस्थान में कार्यरत कामगारों को मतदान सुविधा देने हेतु सवैतनिक अवकाश दें।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 6 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।