पहुंच मार्गो के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृृति जारी
राज्यसभा सांसद श्री अनिल माधव दवे की अनुशंसा पर लटेरी एवं सिरोंज विकासखण्ड में स्वीकृृत किए गए पांच पहंुच मार्गो के निर्माण कार्यो हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने 15 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृृति जारी कर दी है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से स्वीकृृत किए गए जिन पांच निर्माण कार्यो के लिए क्रमशः तीन-तीन लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृृति जारी की गई है उनमें लटेरी विकासखण्ड के ग्राम बलरामपुर में टोकरा रोड़ से धरगा पहुंच मार्ग और टोकरा से बरखेड़ा घोसी पहुंच मार्ग के लिए तथा सिरोंज विकासखण्ड में ग्राम आरोन रोड़ से जेतपुर पहंुच मार्ग तथा ग्राम आंधारेला से चोपना पहुंच मार्ग और ग्राम खेजड़ाउदा से खेजड़ाहाली पहंुच मार्ग के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृृति जारी की गई है।
टेंकर क्रय हेतु प्रशासकीय स्वीकृृति जारी
सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर बासौदा विकासखण्ड के ग्राम सौंसेरा में पानी का एक टेंकर क्रय की अनुशंसा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा जारी कर दी गई है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से साढे पांच हजार लीटर टेंकर क्रय करने हेतु एक लाख 26 हजार 967 की प्रशासकीय स्वीकृृति जारी की गई है। कार्य के सम्पादन हेतु जिला प्रबंधक एम0पी0स्टेट एग्रो0इंड0डेव्हा0 कार्पोरेशन को ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है। क्रय करने की समय सीमा जनवरी 2014 नियत की गई है।
सर्पदंश के चार प्रकरणों में राशि जारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सर्पदंश के चार प्रकरणों में दो लाख रूपए की आर्थिक मदद मृृतकों के निकटतम परिजनों को जारी कर दी है। जिसमें सिरोंज के मृृतक श्री नसीम मिंया की पत्नि श्रीमती राशिदा निवासी ग्राम सोना को और मृतक श्री लाखन सिंह की पत्नि श्रीमती मस्ताबाई निवासी भूखरी तथा कुरवाई के मृृतक श्री हल्कई के पुत्र श्री रामचरण निवासी ग्राम लायरा और बासौदा के मृृतक श्री कैलाश सिंह की पत्नि श्रीमती सुशीला बाई सहित प्रत्येक को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।
तहसीलदारो को छह लाख से अधिक की राशि आवंटित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आर0बी0सी0 के तहत दर्ज किए गए प्रकरणों के पीडि़तों को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया हो सकें इसके लिए तहसीलदारों को छह लाख 47 हजार तीन सौ रूपए की राशि आवंटित कर दी है। उन्होंने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए है कि जारी राशि का जिला कोषालय, उप कोषालयों से शीघ्र आहरण कर वितरित कराएं और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा तहसीलवार आवंटित राशि तदानुसार विदिशा को एक लाख 96 हजार सात सौ रूपए, बासौदा को एक लाख 51 हजार पांच सौ रूपए, कुरवाई को एक लाख पचास हजार रूपए, सिरोंज तहसील को एक लाख रूपए, नटेरन को तीन हजार नौ सौ रूपए, ग्यारसपुर को 24 हजार रूपए और गुलाबगंज तहसील को 21 हजार दो सौ रूपए आवंटित किए गए है।