उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि अमित शाह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का नाश कर देंगे। मुलायम ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा, "उत्तर प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं की जमीन है। ये लोग हमेशा सभी को जोड़कर चलते थे, लेकिन भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह समाज को तोड़ने का काम करते हैं।" मुलायम ने कहा, "यह देश का दुर्भाग्य है कि अमित शाह जैसे लोग राजनीति में हैं।"
विवादित बयान देने वाले अमित शाह की गिरफ्तारी कब होगी, इस सवाल पर सीधे कुछ न कहकर मुलायम ने कहा, "वह खुद ही भाजपा का नाश कर देंगे।"गौरतलब है कि शामली और बिजनौर में कथित रूप से जाट समुदाय के लोगों को बदला लेने के लिए उकसाने वाले अमित शाह के खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं। चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा गया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।