वन मण्डल द्वारा आग से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
- वनों को आग से बचाने में आमजन करें सहयोग-श्री विश्वकर्मा
पन्ना 08 अप्रैल 14/वनों में आग की घटनायें सामान्यतः गर्मी के मौसम में घटित होती है। वनों में आग जहाॅ प्राकृतिक कारणों से लगती है वहीं मानवीय हस्ताक्षेप से भी अग्नि की घटनाए घटित होती है। मुख्य रूप से वनों में आग मुख्यतः वनक्षेत्र से गुजर रहे लोगों द्वारा आग लगाने, महुआ के समय इसके पेड़ के नीचे आग लगाने एवं वनों में धार्मिक विश्वास के चलते, किये जाने वाले क्रिया कलापो से अग्नि की घटनाएं प्रकाश में आती हैं। वनों में अग्नि के कारणों के सम्बंध में समझ पैदा करनें, इससे होने वाले नुकसान एवं बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करनें के लिए दक्षिण पन्ना वनमण्डल द्वारा 6 अप्रैल को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पवई स्थित अरण्य भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण में पहली बार सभी फायर वाचरों को भी आमंत्रित किया जाकर उन्हें आग की घटनाओं पर फौरन काबू पाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर वनमण्डल के वनरक्षक, वनपाल, उप वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्राधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वन मण्डल आर.सी. विश्वकर्मा कहा कि वन हमारी सबसे महत्वपूर्ण संपदा है। छोटी सी असावधानी के कारण वनों में आग फैल जाती है। इससे प्राकृति द्वारा वर्षाे में तैयार किए गए मूल्यवान वृक्ष और वनस्पतियां नष्ट हो जाती हैं। आग के कारण नये पौधे तथा कई पौधों के हितकारी जीवाणु भी नष्ट हो जाते हैं। इसलिए वनों को आग से बचाना आवश्यक है। आग लगने पर तत्परता से कार्यवाही करें। आग को बुझाने के साथ-साथ इसे जंगल के दूसरे भाग में फैलने से रोकने का भी प्रयास करें। इस अवसर पर आग से बचाव के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया साथ इन उपकरणों के व्यवहारिक उपयोग का भी प्रशिक्षण उपस्थितों को दिया गया। उन्होंने आमजनता से वनों को आग से बचाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के वनों में आग दुर्घटनाओं का पता लगाने के लिए उपग्रह द्वारा सतत रूप से निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही किसी स्थान पर अग्नि की घटना होती है, वैसे ही उपग्रह के माध्यम से यह सूचना मुख्यालय को प्राप्त हो जाती है, जिसके संदेश वहां से सम्बन्धित क्षेत्र के वनाधिकारियों को प्रसारित कर दिये जाते है। इन संदेशों को प्राप्त होते ही वन अमला तत्काल मौके पर पहॅुच कर आग की घटना काबू करने का प्रयास करता है। जब से वनों में आग की सेटेलाइट से मानीटरिंग हो रही है, तब से वनों का आग से बचाने में काफी मदद मिली है। प्रत्येक रेंज स्तर पर एक फायर रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया गया है, जो आग की घटनाओं सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहंुचकर आग बुझाने में सहायता करेगा। वनमण्डलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वनों में आग लगने की घटना का पता चलने पर उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा के मोबाईल नम्बर 9424791322, उप वनमण्डलाधिकारी पवई के मोबाईल नम्बर 9424791209, वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा के मोबाईल नम्बर 9424791319, वन परिक्षेत्राधिकारी पवई के मोबाईल नम्बर 9424791337, वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा के मोबाईल नम्बर 9424791213, वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर के मोबाईल नम्बर 9424791215, वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा के मोबाईल नम्बर 9424791321, वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा के मोबाईल नम्बर 8305932432 पर सूचना देकर वनों में अग्नि की घटनाओं की रोकथाम में अपना बहुमूल्य सहयोग कर सकते है
आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन कराएं- श्री मिश्रा
पन्ना 08 अप्रैल 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाहन करें। सभी अभिलेख आयोग के निर्देश के अनुसार संधारित करें। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन करें। राजनैतिक दल उम्मीदवार के साथ जाने अथवा चुनाव प्रचार में लिप्त पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराएं। सार्वजनिक भवन पर यदि कोई चुनाव प्रचार सामग्री लगाई गई है तो तत्काल उसे हटाने की कार्यवाही के साथ संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने मतदाता सूची, माकपोल, ईव्हीएम की सीलिंग तथा रेण्डमाईजेशन, चुनाव प्रशिक्षण, मतदान केन्द्र की व्यवस्था तथा वाहन व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार कर लें। चुनाव में तैनात कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिए समय पर आवेदन पत्र प्राप्त कर ईडीसी जारी करें। सुरक्षा बलों के सदस्यों तथा अधिग्रहित वाहनों के चालकों को भी ईडीसी जारी करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का भ्रमण करके तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कम्युनिकेशन प्लान के सभी मोबाईल तथा टेलीफोन नम्बरों की जांच कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दूसरे चक्र के प्रशिक्षण में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को माकपोल तथा पीठासीन की डायरी भरने के संबंध में विशेष तौर पर प्रशिक्षण दें। वोटिंग मशीन का संचालन तथा सीलिंग कार्य भी बताएं। मतदान दल के सदस्यों को मतदान संबंधी सभी जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजने का भी प्रशिक्षण दें। उन्हें मतदान लेखा तैयार करने तथा माकपोल अनिवार्य रूप से सम्पन्न कराने की हिदायत दें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतदाता सूची तैयार कर ली गई है जिले के 64 सर्विस वोटर ने आवेदन पत्र दिया है इन्हें डाक मत पत्र जारी कर दिए गए हैं। मतदाता पर्ची तैयार कर ली गई है इसका बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक मतदाता को वितरण 10 से 15 अप्रैल तक कराया जाएगा। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों में ले जाने के लिए 155 बसों का उपयोग किया जाएगा इनके अधिग्रहण आदेश तामील करा दिए गए हैं। माइक्रो प्रेक्षक को मतदान केन्द्र में पहुंचाने के लिए 16 जीपों की पृथक से व्यवस्था की जाएगी। जिले के 15 मतदान केन्द्रों में बेव कास्टिंग की व्यवस्था करके मतदान की निगरानी की जाएगी। चुनाव के दूसरे दौर के प्रशिक्षण के समय सभी पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों से ईडीसी फार्म प्राप्त कर उन्हें ईडीसी जारी की जाएगी। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान, व्यय लेखा निगरानी, मत पत्र मुद्रण, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, कम्युनिकेशन प्लान, कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था तथा पेड न्यूज निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
चुनाव कार्य की प्रतिदिन होगी समीक्षा
पन्ना 08 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव के लिए लगातार की जा रही कार्यवाहियों की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। उन्होंने विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यो के नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त बैठक 10 अप्रैल को
पन्ना 08 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक 10 अप्रैल को शाम 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की इस संयुक्त बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करेंगे। बैठक में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन, सम्पत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, शराब तथा नगद राशि के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों एवं उडनदस्ता दल के सदस्यों को अब तक की गई कार्यवाहियों के प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष आएंगी पन्ना
पन्ना 08 अप्रैल 14/मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती उपमा राय 10 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे सतना से कार द्वारा प्रस्थान कर पन्ना पहुंचंेगी। वे आयोग में दर्ज प्रकरण के संबंध में सर्किट हाउस में सुनवाई करेंगी। वे शाम 7 बजे कार द्वारा सतना के लिए प्रस्थान कर सतना से रैवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
चुनाव खर्च लेखा न देने पर 12 उम्मीदवारों को नोटिस
पन्ना 08 अप्रैल 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को 4 अप्रैल, 9 अप्रैल तथा 15 अप्रैल को चुनाव खर्च का विवरण व्यय प्रेक्षक तथा लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश का पालन करते हुए 4 अप्रैल को केवल 5 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत किया गया। निर्धारित तिथि पर चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत न करने पर रिटर्निग आफीसर तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने 12 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत जारी किया गया है। रिटर्निंग आफीसर ने उम्मीदवार रामलखन सिंह, अमित भटनागर, अविनाश तिवारी, इमरान, कृष्णशरण भैयाराजा बुन्देला, महेशचन्द्र, सिद्धार्थ, सुखलाल कुशवाहा संजीव कुमार मिश्रा, अनवर खान, आयेन्द्र शर्मा, जयन्त प्रताप सिंह तथा श्रीधर खरे को नोटिस जारी किया है।
दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण आज से
पन्ना 08 अप्रैल 14/जिले में लोक सभा निर्वाचन के लिए 730 मतदान केन्द्रों में 17 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान दलों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक 12 प्रशिक्षण केन्द्रों मंे आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण के लिए 43 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। इन सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में माकपोल, मतदान लेखा, कम्युनिकेशन प्लान, मशीनों की सीलिंग की विशेष तौर पर जानकारी दी जाएगी। सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान ही मताधिकार के उपयोग के लिए ईडीसी प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण पन्ना गुनौर तथा पवई में 4-4 केन्द्रों में दिया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में केवल 30 व्यक्ति प्रशिक्षण में शामिल होंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को चुनाव प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
रेत चोरी के लिए बनाई गई सडक और पुलिया की गई ध्वस्त
- प्रशासन ने तोडी अवैध परिवहन के लिए बनी पुलिया
पन्ना 08 अप्रैल 14/जिलेभर में खनिज पदार्थो विशेषकर रेत तथा फर्शी पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा पुलिस, राजस्व तथा खनिज विभाग के संयुक्त दल तैनात कर कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। अजयगढ तहसील के ग्राम मोहाना में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा अस्थाई सडक तथा नाला पार करने के लिए पुलिया बनाई गई थी। इसे गत दिवस राजस्व, खनिज तथा पुलिस दल द्वारा नष्ट कराया गया। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि एसडीएम पन्ना तथा एसडीएम अजयगढ एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति मंे जेसीबी से पुलिया नष्ट कराई गई। उन्होंने बताया कि अजयगढ तहसील में रेत की कोई भी खदान मंजूर नही है। कुछ अपराधी तथा असामाजिक तत्व चोरी छिपे रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रयास कर रहे हैं इनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अजयगढ तहसील में ही तीन ट्रेक्टर रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किए गए। इनके विरूद्ध मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बिजली विभाग लगाएगा आज से मतदाता जागरूकता शिविर
पन्ना 08 अप्रैल 14/पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा जिलेभर में बिजली बिलों में सुधार तथा मतदाता जागरूकता के लिए 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री शरद विसेन ने बताया कि पन्ना शहर में 9 अप्रैल, पन्ना ग्रामीण तथा देवेन्द्रनगर में 10 अप्रैल, अजयगढ में 11 अप्रैल तथा सिमरिया में 12 अप्रैल को शिविर लगाए जाएंगे। इसी तरह अमानगंज में 13 अप्रैल, सलेहा में 14 अप्रैल, पवई में 15 अप्रैल तथा रैपुरा एवं शाहनगर में 16 अप्रैल को शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर विद्युत वितरण केन्द्र में प्रातः 11 बजे से आरंभ होंगे। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार तथा अन्य शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जाएगा। इन शिविरों के साथ ही मतदाता जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविर में आने वाले प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा।