लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 9 दिन शेष
- निर्वाचन प्रेक्षक ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण
टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निष्पक्ष निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि स्थानीय कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ में निर्वाचन से पूर्व वितरण हेतु ई.वी.एम. रखी जायेंगी। ज्ञातव्य है कि टीकमगढ़ जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों 43 टीकमगढ़, 45 पृथ्वीपुर तथा 47 खरगापुर के लिये ई.वी.एम. एवं मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय कृषि महाविद्यालय से होगा। इसी प्रकार 46 निवाड़ी विधानसभ क्षेत्र हेतु ई.वी.एम. एवं सामग्री का वितरण शा. महाविद्यालय, निवाड़ी से तथा 44 जतारा विधानसभ क्षेत्र हेतु ई.वी.एम. एवं सामग्री का वितरण शा.बा.उ.मा.वि., जतारा से किया जायेगा। साथ ही मतदान के पश्चात सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से वापिस आई ई.वी.एम स्थानीय कृषि महाविद्यालय में बनाये गये स्ट्राँग रूम में रखी जायेंगी।
प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निष्पक्ष निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन द्वारा संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निरंतर भ्रमण कर निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही है। इसी तारतम्य में श्री हुसैन ने आज प्रातः टीकमगढ़ जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों एवं खरगापुर, बल्देवगढ़, केलपुरा, भेलसी, देवपुर, गुना, मातौल, फुटेर चक्र-2 सहित अनेक मतदान केंद्रों में भ्रमण कर वहाँ मूलभूत व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। इस अवसर पर सबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन लोगों से मिलेंगे
लोकसभा निर्वाचन 2014 के संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन आयोग द्वारा अहमद हुसैन (आई.ए.एस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री हुसैन आबकारी आयुक्त, असम हैं। श्री हुसैन कार्यालयीन दिवसों में लोगों से जिला खनिज अधिकारी कार्यालय में शाम 5 से 7 बजे तक मिलेंगे। श्री हुसैन का मो.नं. 9754495444 है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में कोई जानकारी देना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
निर्विघ्न, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल निर्वाचन हेतु अधिकारी तैयार रहें: कलेक्टर
टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोकसभा निर्वाचन 2014 के निर्विघ्न, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन हेतु आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाएं अर्थात् केद्र पर पेयजल, छाया, प्रकाश आदि की व्यवस्थाएं मुहैया कराई जायें। त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराई जाये। मतदाता सूची में मतदान केद्रों के हैडर, फुटर एवं सहायक मतदान केंद्रों का परीक्षण किया जाकर मतदान केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार लेख कराया जाये। ग्राम स्तरीय/मतदान केंद्र स्तरीय कप्यूनिकेशन प्लान का प्रभारी बीएलओ रहेगा अतः बीएलओ के पास यह जानकारी होना सुनिश्चित करें।
मतदाता सहायता केंद्र बनायें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि समस्त मतदान केंद्रों पर सुविधाजनक स्थान पर मतदाता सहायता केंद्र बनाकर वहां मतदाता सहायता केंद्र का फ्लेक्स लगाया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पर्ची बीएलओ के माध्यम से यथा समय वितरित कराई जाये तथा आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाये। बीएलओ को मतदाता पहचान पर्ची वितरित करने के संबंध में पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये। अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत (।ैक्) मतदाताओं की सूची तैयार कराई जाये तथा पीठासीन अधिकारियों को साम्रगी के साथ (।ैक्) सूची उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान के दिन मतदाता सहायता केंद्रों पर मतदाता सूची लेकर एवं वितरण से शेष मतदाता पहचान पर्ची लेकर बीएलओ के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। साथ ही इस कंेद्र पर अल्फाबेटिकल मतदान सूची रखी जाकर मतदाताओं की सुविधा हेतु उन्हें मार्गदर्शन प्रदाय किया जाये। कोई भी पात्र मतदाता मतदान करने सें वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये।
मतदान दिवस पर कामगारों को सवैतनिक अवकाष
टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। श्रमायुक्त मध्यप्रदेश ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में व्यापारिक संस्थानों में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश घोषित किया है । इसी कड़ी में 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र निर्वाचन हेतु 17 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर संसदीय क्षेत्र में आने वाले समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में कार्यरत कामगारों को सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने 06 टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के संस्थानों के प्रबंधको को निर्देशित किया है कि वे अपने संस्थान में कार्यरत कामगारों को मतदान सुविधा देने हेतु सवैतनिक अवकाश दें।
निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मी भी मतदान करें: कलेक्टर
टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देश दिये हंै कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी मतदान कर सकें इसलिये वे डाक मतपत्र या निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र को शीघ्र भरकर जमा करें। उन्होंने सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के एवं उनके साथ संलग्न सभी कर्मचारी मतदान कर सकें। उन्होंने कहा प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके इसलिये यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी इस कार्य में विशेष रूचि लें। डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश है कि सभी कर्मी जो निर्वाचन कर्तव्य पर होने के कारण अपने मतदान केंद्र पर, जहाँ पर वे मतदाता के रूप में दर्ज हैं, उपस्थित होकर मत देने में असमर्थ है वे डाक मतपत्र अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के द्वारा मतदान करने के अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्राईवेट वाहनों के ड्राईवर, कंडेक्टर, क्लीनर, वीडियोग्राफर जिन्हें निर्वाचन कार्य हेतु लगाया जायेगा, वे भी डाक मतपत्र अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण के पात्र होंगे। डाॅ0 खाडे ने बताया कि यदि कोई कर्मी उसी निर्वाचन क्षेत्र में कर्तव्यारूढ़ है जिसमें मतदाता के रूप में पंजीकृत है तो वह निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का पात्र होगा। साथ ही यदि कर्मी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में कर्तव्यारूढ़ है तब उसे डाक मतपत्र प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र हेतु प्रारूप 12 में आवेदन करना होगा तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु प्रारूप 12क में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई कर्मी प्रारूप 12 या प्रारूप 12क में आवेदन करता है एवं उसे डाक मतपत्र/निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रदाय कर दिया जाता है तो वह डाक मतपत्र अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से ही मतदान कर सकेगा।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आज
टीकमगढ़, 8 अप्रैल 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2014 तक होगा । उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को 43 टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदान दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 120 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 101 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 46 निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 204 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 9 अप्रैल को शा.उ.मा.वि.क्र. 1 निवाड़ी में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा 96 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 10 अप्रैल को 45 पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के 215 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 44 जतारा विधानसभा क्षेत्र के 206 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 10 अप्रैल को शा.बा.उ.मा.वि. जतारा में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल को 47 खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के 242 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 122 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 120 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में श्री एस.सी. मिश्रा एपीसी, श्री आर.के. गुप्ता एपीसी एवं श्री शैलेष श्रीवास्तव एपीसी निर्वाचन कार्यालय की ओर से व्यवस्था देखेंगे।