द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
संसदीय क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा उप चुनाव के लिए मतदान 24 अपै्रल को होगा। संसदीय क्षेत्रातंर्गत जिले की शामिल दो विधानसभाओं के साथ-साथ विदिशा विधानसभा उप चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया को सम्पादित करायें जाने हेतु जिन कर्मचारियों की ड्््यूटी विधानसभावार लगाई जानी है के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन आज संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री करणवीर सिंह सिद्धू, विदिशा विधानसभा उप चुनाव के सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बैनीवाल की उपस्थिति मेें सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, विदिशा विधानसभा उप चुनाव के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा के अंतर्गत जिले की आने वाले वाली दोनों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों एवं विदिशा विधानसभा उप चुनाव के सम्पादन हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए चार-चार मतदानकर्मियों की ड््यूटी के साथ-साथ रिजर्व में दस प्रतिशत मतदानकर्मी रखने हेतु रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से सम्पादित की गई है। उन्होेंने बताया है कि रेण्डमाइजेशन का डीकोड मतदान दिवस के दो दिन पहले किया जायेगा तब मतदानकर्मियों को यह पता चलेगा कि किस मतदान केन्द्र पर मतदान सम्पन्न करायें जाने हेतु ड््यूटी लगाई गई है।