बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले में मंगलवार को पुलिस ने बांके बाजार इलाके से पांच बारूदी सुरंग बरामद की हैं, जिन्हें निष्क्रिय करने का काम चल रहा है। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि बांके बाजार के टंडवा क्षेत्र से पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के जवानों द्वारा जांच अभियान के दौरान पांच बारूदी सुरंग बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जारी है। तिवारी ने बताया कि पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में बरंडा मोड़ के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान और एक डिप्टी कमांडेंट की मौत हो गई थी तथा आठ लोग घायल हो गए थे। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को औरंगाबाद और गया जिले में मतदान होना है।
सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए खोजी अभियान के दौरान मंगलवार को झारखंड के लोहरदगा जिले में पांच बारूदी सुरंग बरामद की गईं। बाद में उन्हें नष्ट कर दिया गया। पुलिस वाहनों को विस्फोट कर उड़ाने के लिए लगाई गई ये बारूदी सुरंगें रांची से 80 किलोमीटर दूर लोहरदगा जिले के बोहरा गांव से बरामद की गईं। लोहरदगा में 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव-2014 के लिए मतदान होना है। झारखंड के 24 में से 18 जिलों में नक्सलवादी सक्रिय हैं।