भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा-पत्र को 'मुस्लिम विरोधी'एवं 'कश्मीर विरोधी'करार देते हुए श्रीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आरिफ माजिद पाम्पोरी ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। पाम्पोरी बुधवार को भाजपा के टिकट पर नामांकन दाखिल करने वाले थे, लेकिन अपना निर्णय बदलते हुए उन्होंने पार्टी की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया।
पाम्पोरी ने यहां पत्रकारों से कहा, "मैंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से घोषणा-पत्र में धारा 370, राम मंदिर और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों को शामिल न किए जाने के लिए कहा था, क्योंकि देश के मुस्लिम समुदाय के लिए ये मुद्दे बेहद संवेदनशील हैं, खासकर जम्मू एवं कश्मीर का मुद्दा।"उन्होंने हालांकि अफसोस जताया कि उनकी सलाह नहीं मानी गई।
पाम्पोरी ने आगे कहा, "इसके विरोध में मैंने पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, तथा मैं भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन नहीं भरूंगा। मैं पिछले पांच वर्षो से भाजपा के साथ था।"