मतदान दलोें के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज से
संसदीय क्षेत्र-05 सागर के अंतर्गत जिले की आने वाली तीनों विधानसभाओं के मतदान दलो के लिए द्वितीय चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण 10 एवं 11 अपै्रल को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के मतदान दलों हेतु दो स्थल शा0उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय कुरवाई एवं शा0महाविद्यालय कुरवाई में एक साथ जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतदान दलों हेतु एल0बी0एस0काॅलेज सिरोंज में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के मतदान दलों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विदिशा के एसएटीआई पाॅलिटेक्निक सभागृृह में आयोजित किया गया है।
डाक मतपत्र/ईडीसी
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले मतदानकर्मियों को डाक मतपत्र, ईडीसी सुगमता से जारी हो सकें इसके लिए संबंधितों से स्वंय के वोटर आईडी कार्ड की फोटो काॅपी के साथ-साथ आवेदन पत्र 12-क को अनिवार्य रूप से भरकर देना होगा। ऐसे मतदानकर्मी जो उसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा के मतदाता है और उनकी ड््यूटी उसी संसदीय क्षेत्र मेें लगाई जाती है तो उन्हें ईडीसी जारी किए जायेंगेे जबकि अन्य संसदीय क्षेत्र में मतदान कराने हेतु दायित्व सौंपे जातेे है तो संबंधित को डाक मतपत्र जारी किए जायेंगे।
वाहन सुविधा
कलेक्टेªट प्रागंण से 10 एवं 11 अपै्रल को क्रमशः दो-दो बसे सिरोंज के लिए रवाना होगी उक्त बस सुविधा उन मतदानकर्मियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है जिन्हें सिरोंज के एलबीएस काॅलेज में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होना है। इसी प्रकार बासौदा से भी एक बस दोनो तिथियोें मेें प्रशिक्षणार्थियों को लेकर जायेगी और प्रशिक्षण उपरांत उसी बस से वापस आयेंगे।
स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न, लोकसभा हेतु सफेद और विधानसभा के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में विदिशा विधानसभा उप चुनाव के सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बैनीवाल, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, विदिशा रिटर्निंग आफीसर, अपर कलेक्टर, स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अभ्यर्थिगण एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का अक्षरशः पालन स्वंय करे और ऐसी प्रेरणा अन्य को दें। उन्होंने इस अवसर पर आयोग द्वारा जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों की बिन्दुवार जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ विदिशा विधानसभा के उप चुनाव हेतु मतदान 24 अपै्रल को होगा।
दो-दो बूथ
विदिशा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र में दो-दो बूथ बनाएं जायेंगे जिसमें मतदानकर्मी पी-3 लोकसभा के तथा पी-4 विधानसभा के लिए ईव्हीएम से मत रिलीज करेंगे।
सफेद एवं गुलाबी रंग के होगे मतपत्र
विदिशा संसदीय क्षेत्रातंर्गत उपयोग में लाए जाने वाले मतपत्र सफेद रंग के होंगे वही विदिशा विधानसभा उप चुनाव के मतपत्र गुलाबी रंग के होंगे।
माॅकपोल
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस की प्रातः छह बजे से माॅकपोल किया जायेगा। आयोग द्वारा मतदान के लिए समय प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का नियत किया गया है।
11 वैकल्पिक फोटोयुक्त परिचय दस्तावेज मान्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेंज के संबंध मंे बताया है कि यदि मतदाता स्वंय का पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज के अलावा फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र जो कि कर्मचारियों को केन्द्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किया गया हो, बैंक, पोस्ट आफिस द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किया गया (हेल्थ इन्श्योरेन्स स्मार्ट कार्ड) और निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त प्रमाणित मतदाता पर्ची में से कोई एक साक्ष्य मतदाता द्वारा प्रस्तुत करता है तो वह अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।
व्यय सीमा में वृृद्वि
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि आयोग द्वारा विधानसभा के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम व्यय सीमा अब 28 लाख रूपए निर्धारित की है इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के लिए व्यय सीमा 70 लाख रूपए की गई है उन्होंने बताया कि अभ्यर्थिगण व्यय लेखा को अद्यतन रखें इसके लिए आवश्यकतानुसार एक अतिरिक्त व्यय एजेन्ट नियुक्त कर सकते हैं।
मतदाता पर्ची का वितरण
मतदान तिथि के पांच दिन पहले बूथ लेबल आफीसर के द्वारा मतदाताओं की पहचान को प्रतिपादित करने वाली मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा। बीएलओ के साथ राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त किए गए (पार्टी के बीएलओ) भी साथ मौजूद रह सकते है किन्तु इस दौरान उनके द्वारा किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नही किया जायेगा।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि जिले में चुनावी प्रक्रिया पूर्णरूपेण निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले को शीघ्र पैरामिलिट्री फोर्स, एसएएफ की कंपनियां प्राप्त होेगी। आयोग द्वारा कुल मतदान केन्द्रों में 15 प्रतिशत मतदानों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा है। चिन्हित क्रिटिकल, बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों पर सीआइएस, एसएएफ के जवान तैनात किए जायेगे शेष सामान्य मतदान केन्द्रों पर वर्दीधारी पुलिस अधिकारी तैनात किए जायेगे।
मोबाइल यूनिट
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी के लिए मोबाइल यूनिट क्षेत्रों का सतत भ्रमण करेगी। प्रत्येक सात-आठ मतदान केन्द्रों के मध्य एक मोबाइल यूनिट विचरण करेगी जिसमें सेक्टर आफीसर की मोबाइल यूनिट पृृथक से रहेगी।
रिस्पाॅस टीम
मोबाइल यूनिट के अलावा एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार के साथ भी सशस्त्र बल यूनिट मौजूद रहेगी वही प्रत्येक थाने में दो-दो रिस्पाॅस टीम मतदान दिवस को मौजूद रहेगी ताकि कही भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावनाओं की सूचनाएं प्राप्त होने पर वह तत्काल स्थल पर पहुंचेगी।
एसएसटी और एफएसटी
जिले की बासौदा, सिरोंज, कुरवाई, शमशाबाद विधानसभा के लिए तीन-तीन एसएसटी और एफएसटी दल गठित किए गए है वही विदिशा विधानसभा के लिए चार-चार एसएसटी, एफएसटी दलों के माध्यम से चैराहो पर जांच पड़ताल की जा रही है और क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया जा रहा है।
स्वंय मतदान करेंगे और अन्य को अभिप्रेरित करें
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता संबंधी आयोजन सतत जारी है इसी कड़ी के तहत बुधवार को आदिम जाति कल्याण विभाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रजातंत्र के इस पर्व में हम सबकों मतदान बढ़ चढ़कर करना चाहिए। उन्होंने ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देने की अपेक्षा व्यक्त की। श्री सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है का परीक्षण अधिकारी-कर्मचारी भ्रमण कर शीघ्र बताएं ताकि आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में की जा सकें। इससे पहले स्वीप कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जारी किए जाने वाले ईडीसी, डाक मतपत्र के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी गई। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सिंह ने इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। वही शपथ को चिरस्थायी बनाएं रखने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय प्रागंण में अशोक के पौधे रोपित किए गए और उनकी देखभाल का जिम्मा उठाया।
दो प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर दो प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगर के मेघदूत टाकिज के समीप निवासरत अपराधी राकेश उर्फ सड़ी पाल पुत्र देवी सिंह पाल तथा थाना लटेरी के ग्राम मलनिया निवासी हनीफ खां पुत्र जित्ते खां के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है उन्हें जिला विदिशा एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर एवं राजगढ़ की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की कालवधि हेतु निष्कासित किया गया है।
दो अभ्यर्थियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापसी
विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ अपै्रल की दोपहर तीन बजे तक दो अभ्यर्थियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापिस लिया गया है शेष 11 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफीसर के द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि निर्दलीय दो अभ्यर्थी श्री मनोज भारती और श्री मोहन पाठक के द्वारा अभ्यर्थिताएं वापिस ली गई है।
निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह ने एसएसएल जैन काॅलेज में बनाएं जा रहे स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान क्रियान्वित ईव्हीएम मशीनो पर अंकित होने वाले सरल क्रमांकों के कार्य का भी अवलोकन किया। श्री सिंह ने एसएसएल जैन काॅलेज के प्रागंण में मतदानकर्मियों के लिए वितरित की जाने वाली चुनावी सामग्री के लिए बनाएं जाने वाले काउन्टरों का भी निरीक्षण किया और उन्होंने काउन्टरों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानी इस दौरान ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, आरईएस के कार्यपालन यंत्री साथ मौजूद थे।