भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि प्रवासी भारतीयों को डॉलर और पाउंड में नहीं तौलना चाहिए और उनके अनुभव का इस्तेमाल देश को नई दिशा देने में होना चाहिए। प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर मोदी ने कहा, "जब हम प्रवासी भारतीय के बारे में बात करते हैं तो सोचते हैं कि वे डॉलर और पाउंड लाते हैं। हमारे भारतीय भाई-बहनों को डॉलर और पाउंड में नहीं तौलना चाहिए। उनकी अलग कार्य संस्कृति, ज्ञान और अनुभव है। यह अनुभव हमें नई दिशा दे सकता है।" मोदी ने केंद्र सरकार पर भी कई अप्रत्यक्ष हमले किए और कहा कि प्रवासी भारतीय और अन्य निवेशक अब सीधे राज्य सरकार के साथ सौदा करना चाहते हैं।
मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मलेन के तीसरे दिन कहा, "प्रधानमंत्री ने बुधवार को कुछ अच्छी बातें कही थीं। उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए और अच्छा दिन जल्द वापस आएगा। संभवत: इसके लिए लोगों को चार-छह महीने इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन मुझे विश्वास है कि अच्छा दिन आगे आएगा।"उन्होंने यह बात नई सरकार के सत्ता में आने के संदर्भ में कही।