आमतौर पर मां को ममता की मूर्ति कहा जाता है परंतु बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ममता नामक महिला ने अपनी ही तीन दिन की बच्ची की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कल्याणपुर गोहिया गांव के रहने वाले अमलेश राम की पत्नी ममता देवी ने दो दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची अभी ठीक से जी भर कर अपनी जननी को देख भी नहीं पाई थी कि उसकी जननी ही उसके लिए दुश्मन बन गई। ममता ने सुबह अपनी दो दिन की बच्ची की गर्दन रेतकर हत्या कर दी।
विभूतिपुर के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश कुमार ने बताया कि आरोपी ममता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है।
उन्होंने हत्या के कारणों के विषय में कहा कि अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ करता था और सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था और गुस्से में ममता ने अपनी बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।