Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 अप्रैल)

$
0
0
बिजली उपभोक्ताओं को एस.एम.एस.से मिलेंगी सूचनाएँ, मोबाईल नम्बर दर्ज करवाने की अपील

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से आवश्यक सूचनाएँ देने की व्यवस्था की है। कंपनी के महाप्रबंधक शहर वृत्त श्री अनिल खत्री के अनुसार उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी लाइनों के रख-रखाव, बिजली बंद की सूचना, विद्युत देयकों की जानकारी आदि एस.एम.एस. से भेजी जायेगी। कंपनी ने इसके लिए उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने मोबाईल नम्बर बिजली बिल (आई.वी.आर.एस.नम्बर) में जोड़ने के लिए कंपनी के नजदीक में स्थित कार्यालय में अपने बिजली बिल के साथ उपस्थित होकर दर्ज करवाये।

मंत्री, विधायक आदि नहीं बन सकेंगे अभिकर्ता

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार केन्द्र शासन, राज्य शासन के वर्तमान मंत्रियों, वर्तमान सांसदों, विधायकों, नगर निगम के मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष आदि किसी भी अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता नहीं बन सकेंगे। इस संबंध में आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।

गंाव-गांव भ्रमण कर रहा स्वास्थ्य विभाग का मतदाता जागरूकता रथ
  • नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दिया जा रहा जागरूकता संदेष

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से जिले समस्त विकासखण्डांे के विभिन्न गांवों में प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यालय परिसर से रवाना किया गया। रथ के साथ चल रहे नुक्कड़ दल द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से सीहोर शहर सहित श्यामपुर ब्लाॅक के ग्राम अहमदपुर, चांदबढ़, दोराहा, छतरी, खाईखेड़ा, चरनाल, पडि़याला, ष्यामुपर शहर, इछावर मुख्यालय सहित कांकरखेड़ा ,भाउखेड़ी, बोरदी, नादान, इछावर सिटी, नसरूल्लागंज ब्लाॅक के लाड़कुई, नरसिंहपुर, गोपालपुर, ईटावा-इटारसी, नसरूल्लागंज बस स्टेण्ड में मतदाता जागरूकता के माध्यम से सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाकर नुक्कड़ नाटको का प्रस्तुतीकरण चैक-चैराहों पर किया जा रहा है। रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता गीतों एवं संदेषों का प्रसारण भी सीडी एवं माईक के द्वारा किया जा रहा है। विभाग द्वारा कर्मचारियों द्वारा ब्लाॅक एवं सेक्टर स्तर पर विभागीय बैठकों के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान पर परिचर्चाएं आयोजित की जा रही है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा ओपीडी पर्ची पर मतदाता जागरूकता संदेष की सील लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से वोट डालने की अपील

लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदाताओ को जागरूक करने हेतु सीहोर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों/मतदान केन्द्रों तक ’’मतदाता जागरूकता रथ’’ पहंुच रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के मार्गदर्शन में भोपाल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 159 सीहोर विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान किया जा सकें। इस हेतु  मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। जागरूकता रथ में मतदान करने की अपील के पोस्टल लगे साथ ही मतदान से संबंधित गीतों की सीडी भी चलाई जा रही हैं। ग्राम चैपाल पर मतदाता जागरूकता रथ पहंुचता हैं तब लोग उत्सुकता के साथ रथ को देखने एवं सीडी में बज रहे गाने जिस पर मतदान प्रेरणा गीत गाये जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता रथ का प्रभाव निश्चित ही लोगों में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने का सशक्त माध्यम हैं। गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सीहोर शहर में अधिक से अधिक मतदान होने के लिए बनाई जा रही मानव श्रृंखला के समय तहसील चैराहा हरी झण्डी लेकर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों के लिए मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया था। मतदाता जागरूकता रथ जमुनिया तालाब, रायपुरा, मुंगावली, सतोरनिया, छापरी दोराहा, सेमरादांगी, आदि ग्रामों से होता हुआ आज बरखेड़ा हसन, चरनाल, अहमदपुर, चांदबड़ जागीर, आछारोही, गवा आदि ग्रामों में भ्रमण कर रहा हैं एवं आगे भी मतदाता जागरूकता रथ मतदान दिवस 17 अप्रैल,2014 तक निरंतर सीहोर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामेां के लोगों को मतदान करने के लिए भ्रमण करता रहेगा। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि आज प्रातः स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोतवाली चैराहा और भोपाल नाके पर रांगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता अभियान से जोडा जा रहा है ताकि मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे तथा लीसा टाॅकीज चैराहे से भोपाल नाका तक मैराथन दौड भी आयोजित की जाएगी।   

खिताबी मुकाबले में सीहोर ने आष्टा को दी करारी शिकस्त, मैराथन दौड़ के साथ किया जाएगा फोक्सी कार्निवाल का समापन

sehore news
सीहोर। हरफनमौला खिलाड़ी योगेश की दोहरी पारी की बदौलत एक तरफा खिताबी मुकाबले में सीहोर की सहारा क्रिकेट टीम ने स्टार क्रिकेट टीम आष्टा को दो विकेट से हराकर फोक्सी कार्निवाल के अंतर्गत हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया। शुक्रवार मु यालय स्थित श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय में आयोजित फोक्सी कार्निवाल के अंतर्गत खेल महाकुंभ के क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्टार क्रिकेट टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी स्टार क्रिकेट टीम के हीरा 15 रन, तरुण 12 रन और नीरज ने 13 रन की संघर्षपूर्ण खेलते हुए 81 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वही सहारा क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन, योगेश और कपिल ने 2-2 विकेट एवं राज ने तीन विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर की सहारा क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज योगेश की 21 रनों की आकर्षक पारी की बदौलत स्टार क्रिकेट टीम आष्टा को 2 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस अवसर पर मैन आफ द मैच योगेश को उनके दोहरे प्रदर्शन की बदौलत दिया गया। 

मैराथन दौड़ का आयोजन आज 
इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक्सी कार्निवाल के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर नगर के लीसा टाकिज से मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया जाएगा, यह दौड़ मैन रोड, कोतवाली चौराहा, भोपाल नाके से होते हुए श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में समापन होगी, इसके उपरांत फोक्सी कार्निवाल का रंगारंग समापन अवसर पर कार्यक्रम के मु य अतिथि पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद,  कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएएनआईटी के डारेक्टर डॉ. अप्पू कुटनन और विशेष अतिथि इंटरनेशनल खिलाड़ी दाउ मोह मद, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुकेश तिवारी, डीन जीआर सीलोकर, खेल प्रभारी संजय राठौर, खेल अधिकारी डा.मिनाक्षी पाठक, डॉ.पुष्पेन्द्र शर्मा, पूनम, जितेन्द्र लोधी, सुनील शाह, निलेश चौबे, शाकिब खान और निलेश ठाकुर आदि को शामिल किया गया। 

सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करे समाज-डॉ.टीएन चतुर्वेदी

sehore news
सीहोर। मातृत्व, जीवन में पूर्ण संतोष और आनन्द लाता है लेकिन, यह आनन्द स्त्री के जीवन और तंदुरूस्ती के लिये कुछ खतरा भी साथ लाता है। हांलाकि गर्भावस्था एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया है जो एक सामान्य अवधि तक चलती है,  लेकिन इसे कभी भी लापरवाही से नहीं लेना चाहिए। कोई भी गर्भावस्था माता या बच्चें के लिये खतरे से पूरी तरह मुक्त नहीं है। इसलिए समाज की जि मेदारी हैं कि मातृत्व को सुरक्षित करे। उक्त विचार नगर के नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित मातृत्व सुरक्षित दिवस के अवसर पर कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ.टीएन चतुर्वेदी ने कहे। इस अवसर पर मौजूद आरएमो डॉ.अनिल शर्मा ने  संबोधित करते हुए कहा कि मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु के कारणों एवं इसको कैसे कम किया जा सकता है के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए चिकित्सालय प्रशासन के साथ साथ आम नागरिक भी सहयोग करे तभी इस उद्देश्य को सफल किया जा सकता है। मातृत्व सुरक्षित रहे इसके हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यशाला के दौरान मु य रूप से सीएमएचओ आरके गुप्ता, डीएचओ डीआर अहिरवार, डॉ.सुजाता परमार, डॉ.अमिता श्रीवास्तव, डॉ.मालती आर्य सहित एलएचवी, एएलएनएम और उषा कार्यकर्ता मौजूद थी।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>