मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज विदिशा आयेंगे
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0जयदीप गोविन्द और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0बंसल 12 अपै्रल को विदिशा आयेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0जयदीप गोविन्द 12 अपै्रल शनिवार की सुबह 9.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे विदिशा पहुंचेगे और उनके द्वारा कलेक्टेªट सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकोष्ठों के नोड्््ल अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। बैठक के उपरांत डाॅ0जयदीप गोविन्द और श्री एस0एस0बंसल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने निर्वाचन कार्यांे के सम्पादन कराए जाने हेतु गठित किए गए प्रकोष्ठों के नोड््ल अधिकारियों से कहा कि वे प्रकोष्ठ से संबंधित तमाम जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी का दौरा कार्यक्रम
स्वीप कार्यक्रम के राज्य स्तरीय नोड्््ल अधिकारी श्री संजय बघेल 13 अपै्रल को विदिशा आयेंगे। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी द्वारा 13 अपै्रल को प्रातः 10 बजे विदिशा आयेंगे और स्वीप कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों का जायजा लेंगे।
मतदान हेतु बीएलओ द्वारा जारी पर्ची मान्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि यदि कोई मतदाता बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरयुक्त जारी की गई मतदाता पर्ची लेकर मतदान केन्द्र पर आता है तो उसें मतदान देने से वंचित नही किया जा सकता। मतदाता पर्ची पर संबंधित मतदाता की फोटो होना अनिवार्य है।