Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (11 अप्रैल)

$
0
0
कांगड़ा लोकसभा के प्रत्याशी चैधरी चन्द्र कुमार लोगों में काफि लोकप्रिय हैं 

 शिमला, 11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने आज लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आयोजित जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगंवा, तथा कांगड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकें की। बैठकों में परिवहन मंत्री जी.एस. बाली, जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा की अक्ष्यक्ष सुमन वर्मा के अलावा ब्लॉक अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों, पंचायत के चुने हुए प्रधानों, जिला पार्षद व समिति पार्षदों के अलावा काफी संख्या मे महिलाओं भाग लिया।  बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा लोकसभा के प्रत्याशी चैधरी चन्द्र कुमार लोगों में काफि लोकप्रिय हैं तथा सच्चे मन से प्रदेश के लोगों की सेवा में लीन हैं तथा कई बार सरकार में कांगड़ा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा कांगड़ा, चम्बा क्षेत्र के लिए बडी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून, सूचना का अधिकार, महिला बिल, लोकपाल इत्यादी का जमकर प्रचार करें तथा कांग्रेस प्रत्याशी को भारी से भारी बहुमत से चुनाव जितानें में सहयोग करेगें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए हम पंचायत व बूथ स्तर तक अभियान चलाएगें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत को आजादी व आजादी के बाद देश को संवारने वाली व महिलाओं व युवाओं को अधिक से अधिक अधिकार देने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है जो देश के विकास में विश्वास रखती है। इसके साथ ही ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने नगरोटा व कांगड़ा के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

एचपीसीए प्रवक्ता को राज्यपाल के खिलाफ कुछ भी कहने से पहले अपना कद देखना चाहिए

शिमला, 11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एचपीसीए प्रवक्ता के उस बयान पर कड़ा विरोध दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने राज्यपाल को हटाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए प्रवक्ता को राज्यपाल के खिलाफ कुछ भी कहने से पहले अपना कद देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह केवल अपने ‘आका’ अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के परामर्श पर उनका मोहरा बनकर कार्य कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि धूमल परिवार उनका उपयोग कर रहा है, जिसे सामना करने की हिम्मत नहीं है और परदे के पीछे से राज्य के संवैधानिक मुखिया के खिलाफ घटिया राजनीति कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीसीए और उसके पदाधिकारी भाजपा के एजेंट बनकर कार्य कर रहे हैं तथा राज्य की राजनीति में उनके दखल से स्पष्ट है कि एचपीसीए उनके संरक्षण में सुरक्षित नहीं है तथा लोकतांत्रिक तरीके से नव निर्वाचित इकाई के गठन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ इस तरह के गलत बयान संवैधानिक प्रावधानों का अपमान है तथा प्रेम कुमार धूमल एवं उनके पुत्र को इस संबंध में सबक सीखने की आवश्यकता है। वीरभद्र सिंह ने कहा राज्यपाल द्वारा प्रेम कुमार धूमल के अभियोजन की स्वीकृति को एचपीसीए के पदाधिकारी पचा नहीं पाए। इससे पता चलता है कि उन्हें धूमल परिवार में ज्यादा रूचि है न कि क्रिकेट के खेल में और राज्यपाल के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल एचपीसीए की आड़ में घटिया राजनीति कर रहे हैं तथा विकास के वास्तविक एवं महत्वपूर्ण मामलों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीसीए को राज्यपाल के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी के लिए मीडिया में माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने न केवल संविधान का अपमान किया है बल्कि अपने आप को कानून से ऊपर समझने की कोशिश की है। इससे उनकी तानाशाह मानसिकता साफ झलकती है और ऐसा प्रतीत होता है कि महिला राज्यपाल के खिलाफ जब चाहे वे कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र हैं।

वर्तमान प्रदेश सरकार क्रिकेट व अन्य खेलों को बढ़ावा देने के खिलाफ नहीं 

शिमला, 11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने एचपीसीए को लेकर धूमल परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे और उनकी सहयोगी संस्था एचपीसीए, एसोसिएशन को लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित करने पर क्यों चुप्पी साधे है जबकि वे यह कहते नहीं थकते कि वे पाक साफ हैं और प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश के लोगों को यह बताना चाहिए कि एचपीसीए के नाम पर कैसे उन्होंने बहुमूल्य भूमि पर कब्जा किया । इसके अतिरिक्त, बेम्लाई निर्माण मामला, सार्वजनिक जीवन में अवैध तौर पर तांक-झांक तथा हिमाचल प्रदेश टैनेंसी एण्ड लैंड रिफार्म एक्ट, 1971 के सैक्शन 118 का उल्लंघन के मामलों को भी स्पष्ट करना चाहिए। अनुराग ठाकुर तथा प्रेम कुमार धूमल ने स्टेडियम के निर्माण के लिए हजारों देवदार के पेड़ों को रातोरात गिराकर ठिकाने लगा दिया, इसे भी उन्हें प्रदेश के लोगों को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार क्रिकेट व अन्य खेलों को बढ़ावा देने के खिलाफ नहीं है। यहां तक कि गत वर्ष वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान धर्मशाला में आईपीएल मैच आयोजित किए गए तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वयं भी मैच देखने गए थे। परन्तु, 7 मई, 2014 को चुनावों के कारण इस दिन मैचों का आयोजन नहीं किया जा सकता, बावजूद इसके सरकार ने बीसीसीआई से कहा है कि 17 मई के पश्चात मैचों की  मेजबानी पर विचार करे। पठानिया ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश में आयोजित आईपीएल मैचों के दौरान जालंधर से खरीदे गए कोल्ड ड्रिक्स व मिनरल वाटर अतिथियों को परोसे गए, जबकि प्रदेश के लोग टिकट पाने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। हालंाकि, मैच की टिकटों को पहले ही अन्य राज्यों और धूमल परिवार के करीबी लोगों को बेचा जा चुका था। उन्होंने कहा कि ये लोग अब विरोध जता रहे हैं और राज्यपाल को हटाने की बाते कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी है। इस मामले में अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल एचपीसीए के पदाधिकारियों को गलत राह दिखा रहे हैं। केवल सिंह पठानिया ने एचपीसीए पदाधिकारियों को परामर्श दिया कि वे धूमल परिवार के हाथों की कठपुतली न बनें और भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य न कर राज्यपाल के खिलाफ कहने से पूर्व अपने विवेक से काम लें। एचपीसीए  को राजनीति करने के बजाये प्रदेश के युवाओं को खेल का प्रशिक्षण देकर राज्य से बेहतर खिलाड़ी तैयार करने चाहिए।

भाजपा में आज व्यक्ति विशेष की पूजा हो रही 

ऊना, 11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा है कि  भाजपा में आज व्यक्ति विशेष की पूजा हो रही है। उसे संसार में मोदी के रूप में एक ही सूरज नजर आ रहा है। भाजपा ने  चुनावों से पहले ही मोदी को देश का प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के उना जिले में कुठलेहड विधान सभा क्षेत्र के बसास, बंगा, छपरो व नेनगांव में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमत्रीं ने कहा कि मोदी अपने चुनाव प्रचार पर हर रोज हजारों करोड रूपए खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पैसा कहां से आ रहा है कौन खर्च कर रहा है, चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा चुनाव हो रहा है जो पार्टी नहीं व्यक्ति विशेष के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। म्ुाख्यमंत्री ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री वही नेता बनता है जिसका दल अपना बहुमत साबित करे और बहुमत वाले नेता को सांसद अपना नेता चुनते हैं और संविधान के तहत पूरी प्रक्रिया से ही कोई प्रधानमंत्री बनता है। उन्होंने कहा कि देश में जिस प्रकार मोदी सरकार बनने की बात कर रहे हैं उससे उनके तानाशाही मन की बात उजागर होती नजर आ रही है। म्ुाख्यमंत्री ने कहा कि देश में कोई मोदी सरकार नहीं बन रही है। केन्द्र में यूपीए की सरकार का दोबारा गठन होगा और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की हार को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बूरी तरह से बौखलाए हुए हैं और हर रोज अनाप शनाप ब्यानबाजी करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार को कोई भी हटा नहीं सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने ही विकास किया है। भाजपा के पास विकास के नाम पर मांगने को कुछ शेष नहीं बचा है, इसलिए वह मोदी मोदी का जाप कर रहे हैं। इससे पहले उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उना जिले में विकास की धार तेज हुई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से राजेन्द्र राणा को भारी मत मिलेर्गें और वह लोकसभा में जाएगें। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी राजेन्द्र राणा लोगों द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात एक करगें।

कार्यशाला में बाल कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
  • बच्चों  से  जुड़े कानूनों को बचपने की तरह न लें, : अभिषेक जैन

himachl news
ऊना, 11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा आज यहां कल्याण भवन के सभागार में बाल विवाह निषेध अधिनियम , 2006 और बच्चों की सुरक्षा के लिए यौन अपराध अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए डीसी अभिषेक जैन ने कहा कि इन दोनों कानूनों का लक्ष्य एक ही है कि बच्चों का किसी भी सूरत में शोषण न हो। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं और  राष्ट्र व समाज के विकास के लिए भावी नागरिकों का उत्थान करना व उन्हें शोषण से बचाना हमारा सामूहिक दायित्व है। बचपन में ही शोषण का शिकार होने वाले लोग समूचे जीवन में उस शोषण के साये से बाहर नहीं निकल पाते और उनके व्यक्तित्व पर भी उसका बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों से जुड़े कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की जिमेदारी किसी एक विभाग की नहीं है और इसमें संबधित विभागों के साथ - साथ गैर सरकारी संगठनों, वकीलों व मीडिया को भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए ताकि सामाजिक कुरीतियों व बाल यौन अपराधों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों से जुड़े कानूनों को बचपने की तरह हलके से नहीं लिया जाना चाहिए। बाल विवाह निषेध अधिनियम का जिक्र करते हुए डीसी ने कहा कि लडकी का छोटी आयु में विवाह करना सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक दृष्टि से हानिकारक तथा कानूनी दृष्टि से अपराध है और इसकी रोकथाम व उसके विरूद्ध जनमानस में वातावरण बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रयास जरूरी  हंै। 

himachal newsउन्होंने कहा कि कानून द्वारा परिभाषित उम्र जो कि बालकों के लिये 21 वर्ष और बालिकाओं के लिये 18 वर्ष है, से कम उम्र में, किया गया विवाह, बालविवाह है और यह बच्चे के शिक्षा, स्वास्थ्य, सर्वांगीण विकास, सहभागिता और जीवन के अधिकार को चुनौती देता है । उन्होंने कहा कि  बाल विवाह काफी सदियों से चली आ रही एक कुरीति है जिससे हमारा देश वर्तमान में भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की रिर्पोटिंग न होने से दोषी बच निकलते हैं । उन्होंने विशेषकर प्रवासी आबादी में इस कानून की उल्लंघना की संभावनाएं जताते हुए पुलिस, एसडीएम , आंगनवाड़ी सुपरवाईजरों व फील्ड स्टाफ से ऐसी बस्तियों पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा सके। डीसी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए यौन अपराध अधिनियम 2012 पर भी चर्चा की आौर इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ भी इस कानून के दायरे में है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में पूर्व प्रधान सचिव (लॉ) ,  हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार व कानून विशेषज्ञ डा. जे.एन.बारोवालिया ने कहा कि कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समाज को जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अकेले कानून बनाने से नहीं रूकने वाले, इसके लिए समाज को तैयार करना पड़ेगा । बारोवालिया ने कहा कि बच्चों  की सुरक्षा के लिए यौन अपराध अधिनियम 2012 बच्चों को यौन उत्पीडऩ और शोषण से बचाने तथा कानूनी प्रावधानों को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाया गया है। बच्चों की सुरक्षा के लिए यौन अपराध अधिनियम 2012 के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से कम उम्र का हो, बच्चे के रूप में परिभाषित किया गया है। यह अधिनियम हर बच्चे को जो 18 वर्ष से कम उम्र का हो, उसे यौन उत्पीयडऩ, यौनाचार और अश्लीेलता से सुरक्षा प्रदान करता है। इस अधिनियम के अंतर्गत कठोर दंड का प्रावधान है, जो कि अपराध की गंभीरता के अनुरूप वर्गीकृत है। उन्होंने कहा कि  एक अपराध संगीन तब माना जाता है, जब वह किसी विश्वस्त व्यक्ति द्वारा या बच्चों के प्राधिकारी जैसे सुरक्षा बल के सदस्य, पुलिस अधिकारी, सरकारी कर्मचारी आदि द्वारा किया गया हो। उन्होंने कहा कि इस  अधिनियम के अंतर्गत अपराध के लिए ये दंड शामिल है -  भेदनीय यौन आक्रमण (धारा 3) के तहत दोषी को कम से कम सात साल तक का कारावास, जो कि आजीवन कारावास तक का हो सकता है और (धारा 4)  के अनुसार जुर्माने का प्रावधान हैं।  संगीन भेदनीय यौन आक्रमण (धारा 5) में कम से कम दस साल तक का कारावास हो सकता है। उन्होंने कहा लैंगिक आक्रमण (धारा 7) के तहत कम से कम तीन साल तक का कारावास जो कि पांच साल तक का हो सकता है और   संगीन लैंगिक आक्रमण (धारा 9) में कम से कम पाँच वर्ष तक का कारावास जो कि सात साल तक का हो सकता है । जे.एन. बारोवालिया ने कहा इस अधिनियम में अपराध के लिए उकसाने पर भी दंड का प्रावधान है, जो कि अपराध करने पर मिलता है। इन अपराधों में बच्चों को यौन प्रयोजनों के लिए तस्करी करना भी शामिल है। भेदनीय यौन उत्पीडऩ और संगीन भेदनीय उत्पीडन, आक्रामक भेदनीय यौन उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ और आक्रामक यौन उत्पी्डऩ जैसे जघन्य अपराधों के लिए साक्ष्य जुटाने की जिमे्दारी अभियुक्त पर स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम में यह प्रावधान है कि   बच्चे के निवास पर या अपनी पसंद की जगह पर बच्चे के बयान की रिकॉर्डिंग, विशेषकर एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा की जाए जो कि उप निरीक्षक के पद से नीचे न हो।  बच्चे को किसी भी कारणवश रात में पुलिस स्टेशन में न रखाा जाए। बच्चे के बयान की रिकॉर्डिंग के समय पुलिस अधिकारी वर्दी में नहीं होगा।  बच्चे के बयान को उसकी मौखिक भाषा के अनुरूप दर्ज किया जाए। एक दुभाषिया या अनुवादक की सहायता तथा बच्चे की जरूरत के अनुसार एक विशेषज्ञ की मदद ली जा सक ती है। एक अक्षम बच्चे  के सिलसिले में विशेष शिक्षक या परिचित व्यक्ति की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि  बच्चे की चिकित्सा परीक्षा माता पिता या किसी अन्य व्यक्ति, जिस पर बच्चा विश्वास  करता हो, उसकी  उपस्थिति में ही की जाएगी। अगर पीडि़त एक बालिका हो, तब एक महिला डॉक्टर द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। कानून में सह भी प्रावधान है कि  सुनवाई के दौरान बच्चे को नियमित अंतराल-विश्राम दिया जाएगा, बालक को  बार - बार गवाही  देने के लिए नहीं कहा जाएगा,  कोई आक्रामक पूछताछ या बच्चे के चरित्र का हनन नहीं होगा और  मामलों की सुनवाई कैमरों की निगरानी में होगी। इस अवसर पर जिला न्यायवादी एनसी घई ने बताया कि इस अधिनियम के तहत अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत की स्थापना का प्रावधान है, जिसमें कि न्यायिक प्रक्रिया के हर चरण में बच्चेा के हित को सर्वोपरि महत्व दिया जाएगा। अधिनियम में रिपोर्टिंग, गवाहों की रिकार्डिंग, अपराधों की जांच और परीक्षण में बच्चे के अनुकूल प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है, इनमें शामिल है । अतिरिक्त जिला न्यायवादी शरद लगवाल ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया को विशेष अदालत की अनुमति के बिना बच्चे की पहचान का  खुलासा करने से वर्जित किया गया है। मीडिया द्वारा इस प्रावधान का उल्लंघन के लिए सजा छह महीने से एक साल की हो सकती है। एडवोकेट सुरेश ऐरी ने इस अवसर पर कहा कि इस अधिनियम में मुकदमे के शीघ्र निपटान के लिए परीक्षण हेतु बच्चे का साक्ष्य 30 दिनों की अवधि के भीतर दर्ज करने का प्रावधान है। इसके अलावा, विशेष अदालत को एक वर्ष की अवधि के भीतर जहां तक संभव हो, परीक्षण पूरा करना होगा। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तंवर ने इस कार्यशाला बारे विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर, ऊना बंगाणा व अंब के एसडीएम, जिला कल्याण अधिकारी व हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष कंवर हरि सिंह सहित जिला के सभी सीडीपीओ व आंगनवाड़ी सुपरवाईजर भी उपस्थित थीं। 

डीसी ने दिए नोडल अधिकारियों को निर्देश- छुटटी पर न जाएं और वाहन दुरूस्त रखें 

himachal news
ऊना, 11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।, जिला निर्वाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के नोडल अधिकारियों के साथ आज अपने कक्ष में बैठक की। बैठक में एसपी अनुपम शर्मा, एडीसी दर्शन कालिया सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने नोडल अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक वे अवकाश पर न जाएं और न ही अपने अधीनसथ कर्मियों को अवकाश पर भेजें। उन्होंने नोडल अधिकारियों से अपने वाहन दुरूस्त रखने , पूरी लगन से कार्य करने और प्रतिदिन अपनी रिर्पोट भेजने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, मीडिया सत्यापन कमेटी, व्यय मानीटिरिंग, कानून व व्यवस्था, बैल्ट पेपरों, कंपयूट्राईजेशन, स्वीप, हैल्प लाईन व शिकायत निवारण, एसएमएस मानीटिरिंग व कयूनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों के ठहरने व आने जाने के प्रबंधन और मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं की देखरेख जैसे कार्यो के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित कमेटियों में नोडल अफसरों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचण अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रियाओं से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की । 

कांग्रेस के नेताचुनाव को सनसनीखेज बनाने के लिए झूठे और मनगढ़ंत बयान दे रहे 

हमीरपुर , 11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आज स्थानीय पार्टी कार्यालय वीर कमल में पत्रकारों संबोधित करते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सर्वश्री वीरभद्र सिंह, सुखविंदर सिंह सुखु और श्री राजेंद्र सिंह राणा लोकसभा प्रत्याशी चुनाव को सनसनीखेज बनाने के लिए झूठे और मनगढ़ंत बयान दे रहे है. उन बयानों से भाजपा और भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह ठाकुर की छवि खऱाब करने की कोशिश कर रहे है. राजेंद्र राणा ने कहा है की सांसद निधी खर्च नहीं कर पाए अनुराग. सांसद निधी के 4.90 करोड़ लैप्स हो गए है. जबकि तथ्य यह है कि श्री अनुराग ठाकुर ने सांसद निधी शत प्रतिशत खर्च की है.  इसके साथ साथ रूक्क रु्रष्ठ  लैप्स नहीं होती है ऐसा क़ानूनी प्रावधान है. अत: श्री राणा को क़ानूनी नोटिस भेजकर तुरंत माफ़ी मांगने को अनुराग ठाकुर ने कहा है और एक लीगल नोटिस वकील के माध्यम से भेजा है जिसमें यह कहा गया है कि यदि वो माफ़ी नहीं मांगते है तो उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाई की जाएगी.सुखविंदर सिंह सुखु ने कहा है की अनुराग ठाकुर का अधिकतम समय मुंबई और दुबई में बीता है. उनका यह बयान भी तथ्यों से परे, शरारतपूर्ण और अनुराग ठाकुर की छवि को खऱाब करने वाला है और यह दुर्भावना पूर्वक चुनाव में राजनितिक लाभ उठाने के लिए दिया गया बयान है.  इस बयान के विषय में श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को श्री अनुराग ठाकुर ने  क़ानूनी नोटिस भेजा है की वो यह नोटिस मिलने के 7 दिन के अंदर बिनाशर्त माफ़ी मांगे और खेद व्यक्त करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी क़ानूनी कारवाई की जाएगी.वीरभद्र सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार के चरित्र में लांछन लगते हुए अलग अलग समाचार पत्रों में जैसे दिव्या हिमाचल, आपका फैसला और दैनिक भास्कर में यह बयान दिया है कि हमेशा हसीं लड्क्यों और फिल्मी सितारों के साथ दिखते है और विदेश में रहते है, यह भी तथ्यों से परे, निराधार और पूर्ण रूप से अनुराग जी की छवि को खऱाब करने का घृणित प्रयास है और इसका संज्ञान लेते हुए श्री वीरभद्र सिंह जी को भी क़ानूनी नोटिस भेजा रहा है और उनसे भी यह कहा जा रहा है कि नोटिस मिलने के 7 दिन के अंदर माफ़ी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाई की जाएगी. उपरोक्त सभी विषयों से यह सिद्ध होता है की कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से चरित्रहनन की राजनीति पर उतर आई है जो की आदर्श आचार संहिता के भी खिलाफ है और इस प्रकार की बयानबाज़ी  के विरुद्ध चुनाव आयोग को भी भाजपा शिकायत करनेवाली है.कांग्रेस पार्टी जिसने केंद्र में लगातार 10 साल तक शासन किया है उस पार्टी के पास अपनी उपलब्धियों के नाम पर बताने के लिए कुछ भी नहीं है और ऐसे बयानों से यह प्रतीत होता है की चुनावों से पहले ही कांग्रेस पार्टी अपनी हार स्वीकार कर चूकी है.देश में और प्रदेश में प्रचंड मोदी लहर का सामना करने में कांग्रेस पार्टी असमर्थ हो गयी है और अब गाली गलोच की भाषा पर उतर आई है. जनता भी इस बात को बखूबी समझ गयी है. 

 सातवें नवरात्रे को 12 लाख 41 हजार 441 रूपये का चढ़ावा चढ़ा

धर्मशाला,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त व मंदिर आयुक्त सी$ पालरासू ने बताया कि चैत्र नवरात्रों में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 59$67 लाख का चढ़ावा श्रद्वालुओं द्वारा चढ़ाया गया है उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 के 50 लाख 46 हजार के मुुकाबले 9 लाख 21 हजार रूपये अधिक है। उन्होंने बताया कि 07 अप्रैल को 12 लाख 41 हजार 441 रूपये का चढ़ावा चढ़ा । उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रों के दौरान चार लाख के लगभग श्रद्वालुओं ने शान्तिपूर्ण तरीके से मां की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन किये । उन्होंने बताया कि श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किये गये।

एकीकृत बाल सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संचालित किये जा रहे बाल सुधार केन्द्र 

धर्मशाला,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। एकीकृत बाल सुरक्षा योजना के अतंर्गत जिला सलाहकार बोर्ड (आईसीपीएस) की पहली बैठक का आयोजन अतिरिक्त दण्डाधिकारी कांगड़ा राकेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला सलाहकार बोर्ड के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य शामिल हुए। बैठक में नव गठित बोर्ड और जिला बाल सुरक्षा कार्यालय के संचालन, बोर्ड की भूमिका तथा जिम्मेदारी के अलावा जिला में खंड तथा गांव स्तर पर बाल सुरक्षा समितियों के गठन अपराधिक मामलों में सम्मलित बच्चों के बारे पत्राचार तथा जिला में चलाईड ट्रेकिंग सिस्टम के शुरू करने पर चर्चा की गई । इस अवसर पर एडीएम ने एकीकृत बाल सुरक्षा योजना के सफलता पूर्वक कार्यन्वयन के लिए जिला सलाहकार बोर्ड को दिशा-निर्देश दिये। बोर्ड के सदस्य सचिव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कांगड़ा ने बताया कि  प्रदेश में कांगड़ा, चम्बा, मंडी तथा शिमला में बाल सुधार केन्द्र संचालित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि पांच वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चों को शिमला के शिशु कल्याण केन्द्र में रखा जा रहा है, जबकि पांच वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों सुजानपुर तथा बालिकाओं को परागपुर में संचालित केन्द्रों में रखा जा रहा है। उन्होंने इससे पहले बोर्ड के सभी सदस्यों को एकीकृत बाल सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी मोर्चा की एक आवश्यक बैठक 14 अप्रैल को 

हमीरपुर,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी मोर्चा की एक आवश्यक बैठक 14 अप्रैल को मंडल अध्यक्षा संतोष जसवाल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय वीर कमल में आयोजित होगी. बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के तैयारीयों पर चर्चा की जाएगी एवं आगामी रणनीति तय की जाएगी. यह जानकारी जिला मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा से नरेंद्र ठाकुर के टिकट का ऐलान होने के बाद आज सुजानपुर मंडल के भाजपा कार्यकताओं की बैठक आज सुजानपुर में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की तथा बैठक में जिलाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी प्रवीण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहें. बैठक में सुजानपुर मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकारणी के सदस्य, मोर्चों तथा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहें. बैठक में नरेंद्र ठाकुर ने केंद्रीय हाईकमान तथा प्रो. प्रेम कुमार धूमल का उनपर भरोसा जताने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया. इस दौरान मंडल के कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आया और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय दिया.  बैठक को संबोधित करते हुए विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लड़ाई दो प्रत्याशियों के बीच नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच है. कांग्रेस की विचारधारा देश को विनाश की और ले जा रही है, दूसरी ओर भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा है जो देश को विकास, महंगाई मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त एवं नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व दे रही है.  सुजानपुर की जनता अपने आप को विधायक के यहा से भाग जाने अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. जनता में रोष है तथा वो भाजपा को जिताने का मन बना चूकी है. कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर घर-घर प्रचार कर सुजानपुर में नरेन्द्र ठाकुर तथा देश में नरेन्द्र मोदी को जिताने का संकल्प किया है. प्रवीण शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से एक सशक्त उम्मीदवार है तथा प्रो. धूमल के आशीर्वाद से और कार्यकर्ताओं की एकजुटता और मेहनत से वे चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. 

रंगोली,स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय के नाम भेजे

हमीरपुर,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा, सोम नाथ सांख्यान ने समस्त स्कूल मुखियों से कहा है कि  3 व 4 अप्रैल को सम्बन्धित स्कूलों में मतदान से सम्बन्धित आयोजित रंगोली व नारा लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम 16 अप्रैल तक उप-निदेशक कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि स्कूल मुख्यिा बच्चों के नाम उप-निदेशक शिक्षा कार्यालय की वेबसाईट  पर भी भेज सकते हैं ।

अनुराग ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया 

हमीरपुर,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आज 11 अप्रैल को हमीरपुर विधानसभा के अंतर्गत युवा नेता अरुण धूमल ने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करके अनुराग ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया7 विस क्षेत्र के पाण्डबीं,गौटा,सनेड,उखली, मैड एवं भगेटू में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गई है7कांग्रेस के राज में सिलेंडर 1400 रु तक बिक गया,आटे का मूल्य चार गुना हो गया ,दालों का भाव 8 गुना बढ़ गया एवं खाद्य तेलों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है7खाद ,बीज ,पढाई,दवाई ,सब कुछ महंगा हो गया है7आम आदमी का जीना दूभर हो गया है7गृहिणी को रसोई चलाना मुश्किल हो गया है ,रूपये का अवमूल्यन  हुआ है 7उन्होंने लोगों को अटल बिहारी बाजपेयी के शासनकाल की भी याद दिलाई 7 उन्होंने कहा की उस समय महंगाई पर पूर्ण रूप से नियंत्रण था7 अटल जी ने कई महत्तब्पूर्ण योजनायें इस देश को दी7युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन किया गया7सारे देश को चतुर्भुज सडक़ों से जोड़ा गया 7उन्होंने कहा की इन चुनावों में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है और महंगाई के कारण लोगों के दिलों में गुस्सा है और इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को आने वाले लोकसभा के चुनावों में भुगतना पड़ेगा7लगातार बढ़ती महंगाई ही कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर देगी 7उन्होंने भगेट बूथ पर घर घर जाकर प्रचार किया 7 उल्लेखनीय है की अरुण धूमल इस बूथ के पालक भी हैं7इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान् ,जिला उपाध्यक्ष आदश्र्कांत ,ग्राम केंद्र अध्यक्ष सूरम सिंह,अनंत राम वर्मा एवं सुरजीत कटोच आदि उपस्थित थे 7

शांता कुमार हवाई सेवाओं के तूरूफ चाल चलने के बाद एच.पी.सी.ए. की नांव पर सवार 

धर्मशाला,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने कहा है कि शांता कुमार हवाई सेवाओं के तूरूफ चाल चलने के बाद एच.पी.सी.ए. की नांव पर सवार होकर अपनी नईया पार लगाना चाहते है। उन्होने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एक तरफ तो शांता कुमार भ्रष्टाचार का ढोल पीट रहे है, दूसरी ओर अब एच.पी़.सी.ए. के प्रवक्ता बनकर प्रेम कुमार धूमल और अनुराग की भाषा बोल रहे है। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार भाजपा के लोग क्रिकेट के नाम पर राजनीति करके लोगों को गुमराह कर रहे है, परन्तु अब लोगो को धीरे-2 एस.पी.सी.ए. की अनियमितताओं का पता चल रहा है कि इन्होनें कैसे करोड़ो की सरकारी सम्पति पर कब्जा करके ंनिजि स्वार्थ के लिए इसका प्रयोग किया है। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मशाला में आई.पी.एल मैचों का विरोध नहीं कर रही परन्तु एच.पी.सी.ए. और भाजपा की सच्चाई को लोगों के सामने लाना जरूरी है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार को मालूम होना चाहिए कि किग्स इलैवन पंजाब के पास दो स्टेडियम मोहाली और धर्मशाला की फ्रैन्चाइजी ऑनरशिप है, और किग्स इलैवन पंजाब को पांच मैच आंबटित किए गए है जिन्हें 7 और 11 मई को कटक में और 21 और 25 मई को मोहाली में आयोजित करने का कार्यक्रम है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते सुरक्षा कर्मी चुनाव डयूटी पर तैनात है परन्तु 17 मई के उपरान्त किग्स इलैवन को शेष मैच धर्मशाला में रखने चाहिए, और किग्स इलैवन को प्रदेश सरकार के समक्ष इस बारे आवेदन करना चाहिए। उन्होनें यह भी स्पष्ट किया कि न ही बी.सी.सी.आई ने और न ही किग्स इलैवन ने कभी सरकार के साथ इस बारे सम्पर्क साधा है, और भाजपा नेता क्रिकेट के नाम पर इतना हो-हल्ला करके राजनैतिक रोटियां सेक रहे है जिसका लाभ इन्हें नही मिलने वाला है। सुधीर ने यह भी कहा कि यू.पी.ए. सरकार की विभिन्न योजनांए आम जनता के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही हैं, उन्होनें यह भी कहा कि मनरेगा, राष्टीऊय खाद्यान सुरक्षा, एन.आर.एच.एम., सर्व शिक्षा अभियान, भारत निर्माण योजना जैसी अनेक योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है यही नहीं यू.पी.ए. सरकार ने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों के लिए वन रैकं वन पैन्शन इत्यादि योजनाएं आरम्भ करके लोगों को पारदर्शी जबाबदेह सुशासन प्रदान करके लोकतन्त्र की परम्परा को बड़े अच्छे तरीके से निभाया है। सुधीर शर्मा ने शांता कुमार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा है कि शांता कुमार ने हाल ही में राज्य सभा का कार्य काल पूरा किया है, और वह बताए कि इस दौरान उन्होनें कांगड़ा के लिए सांसद रहते हुए पिछले छ: सालों में क्या किया है। उन्होनें कहा कि शांता कुमार को अब राजनीति से सन्यास लेकर आराम करना चाहिए क्योकि जब बड़े-बड़े पदों पर रह कि भी कुछ नहीं कर सके तो अब क्या करेगें। और उन्होनें शांता कुमार को सलाह देते हुए कहा कि मोदी की शरण में जाने से कुछ नहीं होने वाला, और यह याद रहे कि मोदी की हिेमाचल में कोई लहर नहीं है। हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह का सिक्का चलता है और चलता रहेगा। और इनके ही नेतृत्व में इस बार भी प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस की झोली में जाएगीं।

बी-फॉर्मेसी की परीक्षा के लिये ऑन लाईन आवेदन करें: रजिस्ट्रार
  • बी-फॉर्मेसी की परीक्षा 31 मई  को

हमीरपुर,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिये हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी व्यवसायिक  सस्थाओं में  बी.फार्मा डिग्री कोर्स के लिये प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिये एचपीटीयू की वैबसाईट पर उपलब्ध प्रोस्पैक्टस कम इन्फॉर्मेशन व्राऊचर-2014 में योग्य उम्मीदवार ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी रजिस्ट्रार मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि  इसके अतिरिक्त  बी.टैक में सीधा प्रवेश , एम.टैक, एमबीए और एम.फार्मा में सरकारी तथा एचपीटीयू से निजी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिये सक्षम प्रधिकरण द्वारा राष्ट्र स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-14 , गेट-14, सीमैट-14, और जी.पैट-14 और एमसीए में दाखिला प्रवेश के लिये हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सामान्य प्रवेश परीक्षा में रैंक / प्राप्त अंकों के आधार पर होगा । उन्होंने बताया कि बी.टैक और बी.फार्मेसी के द्वितीय वर्ष में लेटरल एन्ट्री के तहत दाखिला , डिप्लोमा -इन -इंजीनियरिंग और डिप्लोमा -इन-फॉर्मेसी में मैरिट और प्राप्त अंकों के आधार पर होगा ।  उन्होंने बताया कि इसके  लिये भी उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर ऑनलाईन प्रवेश पत्र भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑन लाईन एप्लीकेशन प्रवेश पत्र शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध होगा, जिस उम्मीदवार एचपीटीयू की वैबसाईट पर डॉउनलोड कर सकते हैं।  

भ्रष्ट कांग्रेससरकार को देशसे खदेडोप्रो.धूमल का लोगों से आवाहन
  • विशालसमारोह में 150 कांग्रेस कार्यकर्ताभाजपा में शामिलहुए

धर्मपुर,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष प्रो.प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस के कुशासन को आड़े हातों लेते हुए आज धर्मपुर में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड रचा है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी को देश से खदेडऩे का वक्त आ गयाहै् अपने 70 वें जन्मदिवस पर सम्मान समारोह में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रो् धूमल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आएं दिन भारत की कीमती पनडुब्बिया क्षतिग्रस्त हो रही है और हमारे वीर सैनिक मारे जा रहे है्  उन्होंने कहा की यूपीए सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सारीहदें पारहो गयीहै और जब 64 करोड़ के बोफोर्सघोटाले पर कांग्रेससरकारगिर सकतीहैतो12 लाख करोड़ के घोटालों के बादयहसरकार कैसेटिक सकतीहै् प्रो.धूमलने कहा कि हमें कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण करनाहै और अबकी बार मोदीसरकारलानीहीहै.. प्रो.धूमल का भारीजनसमुदायद्वाराशानदारस्वागत किया गयातथा उन्हें लड्डुओं सेतौला गया् आज आयोजितसमारोह में कांग्रेस के 150 कार्यकर्ताओं नेप्रो् धूमल की उपस्थिती में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की् प्रो् धूमलनेपार्टी में शामिललोगों को टोपी और पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा की प्रदेश एवं देश में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकताभाजपा में शामिलहोरहेहै् उन्होंने कहा कि न सिर्फ कांग्रेसबल्कि कई अन्य दलों के नेताभीभाजपा में शामिलहोरहेहै् इस मौके पर हमीरपुरलोकसभासेभाजपाप्रत्याशी अनुराग ठाकुरनेभीलोगों को संबोधित करतेहुए कहा कि कांग्रेस केवलदुष्प्रचार की राजनीति करतीहै औरलोग कांग्रेसनाम की इस डूबतेजहाज को छोड़ भाजपा में शामिलहोरहेहै् उन्होंने कहा की भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकारबनाएगी. अनुराग ठाकुरने कहा की उन्होंने अपनीसांसदनिधीशतप्रतिशत 19ण्55 करोड़ रूपये अपनेसंसदीयक्षेत्र में 1700 से अधिक विकास कार्यों पर खर्च कियेहै और इसमें सेसर्वाधिक निधीधर्मपुरविधानसभाक्षेत्र को दी गयीण् मैंने अपनेसंसदीयक्षेत्र के हर इलाके का कई बारदौरा किया और इसीवजहसे मै  इस क्षेत्र की हरपरेशानीसेपरिचितहूं. प्रो् धूमलने कहा कि प्रदेश के कांग्रेससरकार के पिछले15 महिनों के कार्यकाल में लोगों की स्थिति खऱाब हो गयीहै् गरीबलोगों को राशननहीं मिलरहा और किसानों को खाद नहीं मिलरही् हिमाचल के मिटटी के तेल का कोटा खत्म कर दिया गयाहै औरप्रदेश में विकास कार्यबिलकुल ठप्प हो गए है औरप्रदेश की सरकारबदले की राजनीति और अपने फोटोछापने में लगीहै् उन्होंने चुटकी लेतेहुए कहा कि  मनमोहन,सोनिया,वीरभद्र औरबाली औरराशन का थैला खाली उन्होंने अपनीबात आगेबढ़ातेहुए कहा अब घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब परिवर्तन का समय आ गयाहै औरपूरेदेश के साथसाथहिमाचलप्रदेश में भीभाजपा की जबरदस्त लहर चलीहुईहै् उन्होंने कहा कि इस लहर का एहसास अमरीका तक को हो गयाहै और उसनेभारत में अपनेराजदूत को भीहटादियाहै्  प्रो.् धूमलनेविश्वासदिलातेहुएं कहा कि अब बस 16 मई तक का इंतजारहै और उसके बाददेश में भाजपा की सरकार आनेवालीहैजोदेश के सैनिकों के सम्मान की पूरीतरहसेरक्षा करने के लिए वचनबद्धहै् उन्होंनेयहभी कहा की भाजपा की सरकारपर्वतीयराज्यों के लिए अलग सेविकासयोजनायें बनाईजाएगी और उनके विकास का विशेषध्यान रखा जायेगा. इस मौके पर प्रो् धूमलनेधर्मपुर मंडल की जनता को पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा बढ़त दिलाने के लिए धन्यवाददियातथा आशा कि की धर्मपुर की जनता इस बारभी अपनायहरिकॉर्ड न सिर्फ कायम रखेगी बल्कि इसमें औरबढ़ोतरी करेगी्  समारोह में स्थानीयविधायक महेंद्रसिंहठाकुरभाजपा के प्रवक्ताप्रवीणशर्मातथाहमीरपुरसेभाजपा के लोकसभाप्रत्याशी अनुराग ठाकुरनेभीजनसमुदाय को संबोधित किया इस मौके पर भाजपा की राज्यसभासांसदश्रीमतीविमला कश्यपविशेष रूप से उपस्थितथी्       

तीन दिन के भीतर जमा करवाएं लाईसेंस हथियार

कुल्लू    ,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए जिला के सभी लाईसेंस हथियार धारकों को निर्देश दिया कि तीन दिन के भीतर लाईसेंस हथियार अपने नजदीकी थाने में जमा करवाएं। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उनके लाईसेंस रद्द किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में लाईसेंस होल्डर द्वारा हथियार जमा न करने की स्थिति में आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस, आईटीबीपी तथा अन्य सेना कर्मियों जो कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। 
जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में 19 और 20 अप्रैल, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक निशुल्क 

हृदय चैकअप (हार्ट चैकअप) शिविर 

कुल्लू    ,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में 19 और 20 अप्रैल, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक निशुल्क हृदय चैकअप (हार्ट चैकअप) शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस हार्ट चैकअप शिविर का आयोजन जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के कार्डियोलॉजी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान से किया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त एव अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसाइटी कुल्लू राकेश कंवर ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी मैडिकल कॉलेज शिमला के कार्डिओलॉजी के विभागीय अध्यक्ष एवं हृदयरोग विशेषज्ञ डा. पीसी नेगी तथा उनकी टीम द्वारा हृदय सम्बन्धी रोग का चैकअप किया जाएगा।  उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों को हृदय रोक चैकअप करवाने से पहले 16 और 17 अप्रैल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पंजीकरण काउंटर पर पर्ची बनाना अनिवार्य है और शिविर में लोगों का चैकअप पंजीकरण क्रम संख्या के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य चैकअप से पहले सम्बन्धित व्यक्ति को कुछ खून टैस्ट व अन्य टैस्ट करवाने होंगे, जिनका विवरण व्यक्ति को पंजीकरण के समय बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन विषय पर 19 अप्रैल को सायं 5 बजे देवसदन कुल्लू मं हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पीसी नेगी से हृदय रोग के बारे में विशेष वार्ता आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने इच्छुक व्यक्तियों से इस शिविर में भाग लेने की अपील की है और साथ में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के दौरान अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने हृदय रोग की जांच करने का आह्वान किया, ताकि लोग सही समय पर अपना उपचार करवा सके। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में मनाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर करेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। सहायक आयुक्त ने बताया कि समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की टुकडिय़ां मार्च पास्ट में भाग लेंगे और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार देशभक्ति और लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर जिला में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कुल्लू    ,  11 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उच्चतम क्षमला वाली लाइन की मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते 14 अप्रैल, 2014 को बिजली बाधित रहेगी। प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बस अड्डा, सुल्तानपुर, चामुंडा नग्गर, शीशामाटी, चुंगी बिहाल इंडस्ट्री ऐरिया में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी आज विद्युत उपमण्डल कुल्लू के सहायक अभियंता ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>