कांग्रेस के तीन पदाधिकारियों ने बरूआ के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता
झाबुआ --- नरेन्द्र मोदी को देष का अगल प्रधानमंत्री बनाने तथा प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की कल्याणकारी जन हितैषी नीतियों तथा योजनाओं से प्रभावित होकर तथा भाजपा के नेतृत्व में देश के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए शुक्रवार को कांग्रेस के 3 महत्वपूर्ण नेताओं ने भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया के समक्ष कांग्रेस पार्टी को छोड कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पेटलावद विधानसभा क्षैत्र के प्रभावशाली कांग्रेस नेता एवं सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के चुनाव संचालक एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विनोद पुरोहित जो कांग्रेस में जिला महामंत्री, नगर पंचायत के पार्षद एवं पांच बार कांतिलाल भूरिया के चुनाव संचालक रहे तथा पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । वहीं कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी सदस्य, डा. भीमराव आम्बेडकर अजा समाज उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष, संत रविदास समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री रमेश भाई परमार ने भी श्री बरूआ एवं श्री दुबे के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । साथ ही जिला कांग्रेस के प्रवक्ता नगर के प्रतिष्ठित पत्रकार एवं मुस्लिम समाज के कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता, मदरानी क्षेत्र के गा्रमीण अंचलों में पंचायतों तक अपना गहरा प्रभाव रखने वाले नोमानखान ने भी श्री बरूआ एवं जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । कांग्रेस के प्रभावशाली इन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि देश में स्वच्छ एवं साफ सुथरी सरकार के लिये नरेन्द्र मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प हो ही नही सकता । कांग्रेस के शासनकाल में देश में महंगाई, भ्रष्टाचार एवं मनमोहन सरकार की नीतियों से दुनिया में देश की छबि बुरी तरह प्रभावित हुई है वही प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने आम आदमी के हित में जो यांेजनायें चलाई तथा प्रदेश को अग्रणी प्रदेश बनाया उससे प्रभावित होकर उन्होने कांग्रेस का दामन छोड कर भाजपा की सदस्यता ग्रहणकी है । तीनों कांग्रेसी नेताओं के भाजपा प्रवेश के अवसर पर श्री बरूआ एवं दुबे के अलावा जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी मनोहर सेठिया,नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नरेन्द्र पंवार, बबलू सकलेचा,अर्जुन चैहान इरशाद कुर्रेशी, सईदुल्लाखान पार्षद,अमीत शर्मा, अशोकसिंह राठौर सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे । श्री बरूआ एवं श्री दुबे ने तीनो को पुष्पहारों से स्वागत करते हुए उनका आत्मीय अभिनंदन किया ।
दरकती जमीन देख बौखलाहट में कांतिलाल भूरिया कर रहे सरकारी सेवकों की झुठी शिकायते - भाजपा ने लगाया आरोप
झाबुआ --- कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया लोकसभा चुनाव में आसन्नहार के भय से भयाक्रांत होकर शासकीय अधिकारियों एवं कर्म्रचारियो के विरूद्ध लगातार बेबुनियाद और झुठी शिकायतें कर रहे है । उक्त आरोप जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषु दुबे, संसदीय क्षेत्र के आठो विधायक माधोसिंह डावर, जोबट, नागरसिंह चैहान आलीराजपुर, शांतिलाल बिलवाल झाबुआ, निर्मला भूरिया पेटलावद,कलसिंह भाबर थांदला, मथुरालाल डावर, रतलाम गा्रमीण, चैतन्य काश्यप रतलाम, एवं संगीता चारेल सैलाना, लोकसभा चुनाव सह प्रभारी मनोहर सेठिया एवं भंडार अध्यक्ष विजय नायर ने संयुक्त रूप् से लगाते हुए बताया कि कांतिलाल भूरिया क्षेत्र में अपनी निष्क्रियता के चलते अपना जनाधार खो चुके हे । लोकसभा निर्वाचन में अपनी हार होती देख कर वे बौखला कर न सिर्फ राजनैतिक दलों पर बल्कि जिला कलेक्टर से लेकर ठेठ गा्रमीण कम्रचारी पटवारी, गा्रम पंचायत के सचिव, शिक्षक और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तक की बेबुनियाद व झुठी शिकायते करने का स्तरहीन कार्य कर रहे है । श्री दुबे एवं भाजपा नेताओं ने कहा है कि झाबुआ जिले के समस्त अधिकारी, कम्रचारी निष्पक्षता से अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करते है, मात्र उन्हे भयाक्रांत करने के उद्देश्य से कांतिलाल भूरिया के द्वारा झुठी शिकायते की जा रही है । भाजपा नेताओं के आगे कहा कि कांतिलाल भूरिया का आत्मविश्वास इस कदर टूट चुका है कि उनको अपनी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं पर भरोसा नही रहा है । यही कारण है कि नाम निर्देशन पत्र में उनको सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में ऐसा कोई प्रस्तावक नही मिला जिस पर वे भरोसा कर सकें । बतौर प्रस्तावक उनके द्वारा अपने पुत्र विक्रांत भूरिया को बनाना पडा, चुनाव रणभूमि मे टूटे मनोबल से उतरे कांतिलाल भूरिया की उक्त निम्नश्रेणी हरकतो से उनकीपार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में भी घोर हताशा व्याप्त है । वहीं विधानसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल आकाश छू रहा है और लोकसभा निर्वाचन मेंभी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर वियश्री हांसील कर नया इतिहास बनाने जा रहे है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि वे पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेगें कि रतलाम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा अधिकारियां एवं कर्मचारियों की की जारही आधारहीन व झुठी शिकायतों के संबंध् में कांतिलाल भूरिया सेप्रमाण मांगें इसके उपरान्त ही कम्रचारियों को उनका पक्ष रखने हेतु निर्देशित करें । प्रमाण नही देने की स्थिति में शिकायत कर्ताओं के विरूद्ध भी नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जावे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी
भ्रष्टाचार, भूख एवं भय मुक्त शासन देने में षिवराजसिंह विफल - कांतिलाल भूरिया
झाबुआ--- ससंदीय क्षैत्र के सांसद, पूर्व प्रदेषाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया ने आज रतलाम ग्रामीण क्षैत्र का तूफानी दौरा करने के बाद नामली नगर में विषाल जनसभा को संबोधित करते कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेष में भय, भूख एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा कर मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुए किन्तु प्रदेष में आज भी भ्रष्टाचार तथा भय का वातावरण चारों और बना हुआ है। व्यापमं घोटाला, भूमाफिया, खनिज माफिया, दवाई माफिया एवं विभिन्न पदों में नियुक्ति देने तथा सरकारी कामकाज में हो रहे भ्रष्टाचार के सिलसिलेवार जानकारी देते हुए श्री भूरिया ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेष के विकास में करोडो रूपयों की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई वही विभिन्न 16 योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया गया है किन्तु प्रदेष सरकार ने अपने सत्तागिरी व भ्रामक प्रचार के माध्यम से लोंगों में भ्रम व भुलावें तथा छलावे की राजनीति कर विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं को छला है किन्तु लोकसभा के निर्वाचन में भाजपा को अपने मुंह की खाना होगी। मोदी का जादू इस आदिवासी सीट पर कदापि नही चलेगा। श्री भूरिया ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन उन्हें सजग रूप् से कार्य करना होगा अन्यथा भाजपा अपने छल कपट से इस सीट को कांग्रेस से हथियाने का षडयंत्र रचेगी। यह इस संसदीय क्षैत्र के साथ कांग्रेस के अस्तित्व एवं व्यक्तित्व के अतिरिक्त क्षैत्र की जनता की सुरक्षा व्यवस्था एवं आदिवासी एवं गैर आदिवासियों के सेतुबंध को भी क्षति पहुंचने का खामियाजा भुगतना पडेगा। प्रदेष कांग्रेस सचिव मुजीब कुरैषी ने मतदान के दिन सजग रहने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त किये। प्रदेष कांग्रेस सचिव एवं रतलाम शहर एवं ग्रामीण के निर्वाचन प्रभारी निर्मल मेहता, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु राठौड, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सज्जनदेवी भरावा, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेष शर्मा, चंद्रषेखर शर्मा, तुफानसिंह सोनगरा, जयंत नागर जिला प्रवक्ता राजेष भरावा, श्रीनाथ योगी, मोहब्बतसिंह ब्लाक अध्यक्ष, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र धाकड, सांसद प्रतिनिधि राजेष दवे आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सरपंच गोपाल चैधरी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रवीरसिंह राठौड, जगदीष पहलवान, कैलाष धाकड, संजय चैहान, दिनेष जाट, वरिष्ठ आदिवासी नेता नारू डामोर भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जयंत नागर द्वारा किया गया व आभार कांग्रेस सचिव डी पी धाकड ने माना। कार्यक्र में बडी संख्या में ग्रामीण क्षैत्र से आये पंच, सरपंच एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियांे के साथ महिलाएं भी उपस्थित थी। जिले में कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
जो नरेन्द्र मोदी अपनी धर्मपत्नी और बुजुर्ग नेताओं का नहीं हुआ , वह भला देश की महिलाओं और बुजुर्गाें का क्या होगा
झाबुआ ----जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, चुनाव संचालक रमेश डोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठा. जोरावरसिंह, सासंद प्रतिनिधि डाॅ.विक्रांत भूरिया, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, सेवादल संगठक राजेश भटट , जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री , प्रवक्ता हर्ष भट्ट आदि ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा हैकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्रीनरेन्द्र मोदी एक लंबे समय तक देश से अपने वैवाहिक जीवन को छुपाते रहें है। पूर्व में उन्होने जितने भी चुनाव लडे़ है, उनमें विवाहिता का काॅलम नामांकन पत्रों में खाली ही छोड़ते है, जबकि अभी उन्होने बड़ोदा संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होने विवाहित काॅलम में स्वयं को विवाहित बताया है तथा अपनी पत्नी का नाम जशोदाबेन बताया है। अब तक वे इस सच्चाई पर कई वर्षो से पर्दा डाले रहे थे। यह तथ्य भी उन्होने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की मजबूरी में आकर किया है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय में हालहिं इस चुनाव में निर्देश दिये है कि जो प्रत्याशी विवाह के काॅलम को खाली छोड़ देगा उसके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया जाएगा। स्पष्ट हैकि मोदी के उपर इस तथ्य को लेकर कानूनी दबाव आ गया है और उक्त जानकारी देना उनकी व्यक्तिगत मजबूरी हो गया था, अन्यथा वे इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव नही लड़ पाते। क्या मोदी का यह कृत्य प्रसंसनीय कहा जा सकता है? जो व्यक्ति विगत 44 सालों से अपनी विवाहित पत्नी से भेदभाव करता रहा है और उसके प्रति अपनी किंचित भी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं किया हो तथा उससे दूर रहकर उसकी सतत् उपेक्षा करता रहा है। क्या यह अमानवीय तथा संवेदनहीनता का दृष्टांत नहीं है? जो प्रधानमंत्री उम्मीदवार इतने लंबे अरसे तक इतना कुंठित और कठोर बना रहा वह देश की महिलाओं के साथ क्या न्याय कर सकेगा, यह एक चिंतनिय तथ्य है। तथ्य यहीं तक सीमित नहीं है इस बात की जानकारी भाजपा दल को भी रही है। भाजपा दल के किसी वरिष्ठ नेता ने इस तथ्य को उजागर करने में कोइ रूचि नहीं दिखाई हैं। स्पष्ट हैकि भाजपा भी मोदी के नक्शेे कदम पर चलती रही है। देश का प्रधानमंत्री बनना एक जिम्मेदारी का पद है। क्या ऐसी मानसिक स्थिति में नरेन्द्र मोदी संपूर्ण राष्ट्र के साथ न्याय कर सकेंगे और अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाहन कर सकेंगे? बात इससे भी कुछ ओर आगे जाती है। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए कितने लालायित है कि उन्हे अपने दल के वरिष्ठ और बुजुर्ग नेताओ का सम्मान रखना जरूरी नहीं समझा। उनकी वजह से भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्रीलालकृष्ण आडवाणी हांशिये पर फेंक दिये गए और जसवंत सिंह तो भाजपा का टिकट प्राप्त करने से ही वंचित कर दिये गए। किसी ने भी उनकी गुहार को नहीं सुना। उनकी एक लंबी दलीय सेवा को नितांत नजरंदाज कर दिया गया। यहां तक की निर्दलीय खडे़ होने पर उनकी सदस्यता भी निरस्त कर दी गई। यहां पर एक यह बिंदू भी विचारनीय है। वह यह कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के पारंपरिक संसदीय क्षेत्रांे को केवल मोदी की वजह से आंख मूंद कर बदल दिया गया। कांग्रेस के उपर्युक्त नेताओं ने इन दोनो मुद्दों को लेकर गहरा खेद व्यक्त किया है। आदर्शो की ढिंगे दिन-रात फांकते रहना और आदर्शो की दुधारू तलवार पर निरंतर चलते रहना अलग-अलग मुद्दे है।श्रीमोदी अपने दोहरे व्यक्तित्व को इन दोनो मुद्दों के द्वारा देश के सम्मुख प्रतिबिंबित करते है। क्या ऐसा व्यक्ति देश के शिखिर पद को सुशोभित करने के लायक है? इस तथ्य को देश के मतदाताओं को गहराई से सोंचने की जरूरत है।
रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार श्रीकांतिलाल भूरिया का अपने गृह क्षेत्र में गहन और सक्रिय जनसंपर्क
झाबुआ ---- झाबुआ जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रीहर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया हैकि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया विगत दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में प्रत्यक्ष और गहन जनसंपर्क करने में जुटे हुए है।इसी कडी में आज वे दोपहर 12.00 बजे झाबुआ नगर के समीपस्थ नरवलीया गांव पहंुचे। वहां के आदिवासी के साथ रूबरू हुए।इस बैठक में आस-पास गांवों के आदिवासी भी महिलाओं सहित भारी तादात् में इकठ्ठे हुए। श्रीभूरिया ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहाकि भाजपा अमीर लोगों की पार्टी है। इस पार्टी का गरीब लोगों और आदिवासियों से कभी कोइ जीवंत सरोकार नहीं रहा है। विगत कुछ वर्षो से भाजपा से जुडे़ लोग कतिपई गांवो में घुम फिर रहें है और प्रचार कर रहे है।इसमें उनकी मंसा केवल अनरगल प्रचार करके आप लोगों से वोट प्राप्त करने की है। विगत दस सालों से प्रदेश में भाजपा सरकार है,लेकिन इस सरकार ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया।उन्होने कहाकि बैमोसम बारिश के कारण लोगों की फसलें बर्बाद हो गई है।ंिकंतु भाजपा सरकार ने किसानों को कोई भी राहत नहीं दी है जिससे आम किसान के पास खाना नहीं है,लेकिन प्रदेश सरकार आंखे मुंदे हुए है। पूर्व विधायक श्रीजेवियर ने भी लोगो को संबोधित किया उन्होने भी भाजपा के झुठे वादे करने वाली पार्टी बताया और उन्होन कहाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने जनता से किए वादे पूरी ईमानदारी से लागू किये। आज जो भी विकास है वह सब कांग्रेस की ही देन है और उन्होने श्रीभूरियास के पक्ष में अपना अमूल्य वोट देने की गुजारिश की। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने संबोधित करते हुए कहा है कि श्रीकांतिलाल भूरिया ने इस क्षेत्र को काफी सौगाते दी हे जिससे इस क्षेत्र का विकास हुआ है। उन्होने भाजपा को आडे लेते हुए कहा कि भाजपा कोइ विकास नही किया , विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ। आने वाले चुनाव में श्रीभूरियाजी को नंबर 01 के हाथ के पंजे के बटन दबाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। जिला महामंत्री हेमचंद्र डामोर ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहाकि श्रीभूरियाजी ने इस क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है तथा वे हमारे आदिवासी क्षेत्र के एकक्षत्र राष्ट्रीय नेता है। जिन्होने पूरी शक्ति लगाकर इस संसदीय क्षेत्र का विकास करने मे महती भूमिका निभाई है। इस अवसर पर जोस फ भाई पीटर, धूमा भाई भाबोर, सरपंच आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमचंद्र डामोर ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने माना। इस अवसर पर जिला महामंत्री देवीलाल भानपुरिया, जिला संगठन मंत्री जसवंतसिंह नायक, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष मालू डोडियार , धूलिया काका, खेतिया सरपंच, नेगडिया सरपंच, अनसिंह भाबोर , कलसिंह सरपंच नरवालिया, यशवंत भाई झायड़ा सरपंच, धन्नु सरपंच गोपालपुरा, रामसिंह माल नवापाड़ा, रामलाल डामोर, धनजी सरपंच , रामचंद्र झायड़ा,रानु डामोर सहित अनेक सरपंच, पंच ,तड़वी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वीप गतिविधियों के संबंध में 12 अप्रैल को मानव श्रृखंला, एवं 18 अप्रैल को केण्डल मार्च किया जाएगा
झाबुआ---निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के उददेश्य से स्वीप गतिविधियों के आयोजन के क्रम में 12 अप्रैल को सायं 6ः30 बजे झाबुआ जिला मुख्यालय पर राजवाडा में मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। समस्त जिला अधिकारी अपने स्टाॅफ के साथ उपस्थित होगे। इसी दिवस एवं समय पर थांदला एवं पेटलावद विधानसभा मुख्यालय स्तर पर भी मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 अप्रैल को सायं 7ः00 बजे झाबुआ जिला मुख्यालय पर राजवाडा में कंेडिल मार्च आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। थांदला एवं पेटलावद मुख्यालय पर भी 18 मार्च को सायं 7 बजे ही केण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेन्डमाईजेशन, पश्चात सिंलिग कार्य 12,13 एवं 14 अप्रैल को
झाबुआ----लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेन्डमाईजेशन पश्चात ई0व्ही0एम0के सिंलिग का कार्य स्थानीय पोलोटेक्नीक काॅलेज में 12,13 एवं 14 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से किया जाना है। विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ की मशीनों का सीलिंग कार्य 12 अप्रैल 2014 शनिवार को, 194 थांदला की मशीनों का 13 अप्रैल 2014 रविवार को एवं 195 पेटलावद की मशीनों का 14 अप्रैल 2014 सोमवार को किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को सूचित कर अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि को वोटिंग मशीनों के सीलिंग कार्य के समय उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।
बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारो को पात्रता पर्ची के बिना भी 20 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा
- जिला आपूति अधिकारी ने सभी सेल्समेनो को दिया आदेश
झाबुआ ----शासन के निर्देशानुसार खाद्यसुरक्षा अधिनियम के तहत अब बी.पी.एल एवं अंत्योदय परिवार की श्रेणी में दर्ज परिवारो को पात्रता पर्ची जनरेट नहीं होने पर भी 20 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित परिवार के मुखिया को इस संबंध में घोषणा पत्र भरकर सेल्समेन को देना होगा। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल चैहान ने सभी उचित मूल्य की दुकानो के सेल्समेनो को आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत समग्र पोर्टल के माध्यम से पात्रता पर्ची जनरेट होने के बाद ही संबंधित परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता था। शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि यदि कोई बीपीएल कार्डधारी राशन दुकान पर राशन के लिए उपस्थित होता है और समग्र में सत्यापन के अभाव के कारण उसकी पात्रता पर्ची जारी नहीं हुई है। तो उसे पूर्वानुसार 20 कि.ग्रा.खाद्यान्न दिया जाए। ऐसे परिवारो की सूची उचित मूल्य दुकान चलाने वाली सहकारी समिति माह अंत तक खाद्य निरीक्षक को उपलब्घ कराएगी जिससे अगले माह के पूर्व समग्र पर उसका सत्यापन किया जा सके। यदि किसी बीपीएल परिवार द्वारा परिवार में 4 से अधिक सदस्य होने का दावा किया जाता है तो इस बाबत उससे घोषणा पत्र भरवाया जाए और 5 कि.ग्रा. प्रति सदस्य के मान से उसे खाद्यान्न उपलब्घ कराया जाए। तथापि यह सीमा 35 कि.गा्र. से अधिक नहीं होगी। घोषणा में 7 से अधिक सदस्य होने पर उस परिवार को यह सूचित किया जाए कि उसकी पात्रता का शेष खाद्यान्न उसे अगले माह दिया जाएगा। ऐसे परिवारों का भौतिक सत्यापन अगले एक माह के अंदर कर समग्र पोर्टल पर उसकी प्रविष्टि करना अनिवार्य होगा। अप्रैल माह में खाद्यान्न वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित समय-सीमा में कराया जाएगा जिन पात्र परिवारो को किसी कारणवश मार्च माह में खाद्यान्न वितरण नहीं हो पाया है उन्हें अप्रैल माह में मार्च माह की पात्रता का खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जाये।
मतदाता पर्ची में केवल मतदाता संबंधी जानकारी ही अंकित की जाये
- पर्ची पर अभ्यर्थी का नाम, पार्टी ओर चुनाव चिन्ह अंकित नहीं किया जाये
झाबुआ ----निर्वाचन आयोग ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली मतदाता पर्ची में केवल मतदाता का नाम,निर्वाचन नामावली में उसका सरल क्रमांक, निर्वाचक नामावलियों की भाग संख्या एवं मतदान केन्द्र का क्रमांक तथा नाम अंकित होना चाहिए।
मतदाता पर्ची संफेद रंग के कागज पर होना चाहिए एवं इस पर अभ्यर्थी और उसकी पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह अंकित नहीं होना चाहिए। आयोग ने निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने कें लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
तलवार मार कर किया हत्या का प्रयास
झाबूआ--फरियादिया जोगडा पिता रायसिंह अमलीयार उम्र 35 वर्ष निवासी हेडावा ने बताया कि उसके भाई आरोपी कालू पिता रायसिंह अमलियार निवासी हेडावा ने अपनी पत्नी नेमाबाई को जान से मारने की नीयत से तलवार से सिर व पीठ में कंधे के नीचे गंभीर चोटे पहुचाई। घटना के बारे में उसे बताया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 80/14, धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण/बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी मसूर एहमद उर्फ बाबु पिता मोहम्मद हुसेन मंसूरी, जो कि उसके जीजा हैं, अपने साथी आरोपी अब्दुल पिता सत्तार पठान, निवासीगण महिदपुर रोड उज्जैन के साथ जीप लेकर उसे जबरन अपहरण कर महिदपुर सिटी ले गये। जहां आरोपी अब्दुल के साथ जबरन कोर्ट मेरीज करवाई तथा आरोपी अब्दुल दो-ढाई महीने तक बंद कमरे में उसके साथ बलात्कार करता रहा तथा आरोपी मंसुर एहमद ने भी बलात्कार का प्रयास किया। बाद मौका पाकर वह रेल से भाग आई व मां के साथ रिपोर्ट करने आई हूं। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 136/14, धारा 363,366,376,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आम्र्स एक्ट मे दो आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी वल्लू पिता झितरा उम्र 28 वर्ष निवासी गढावली को फालिया लेकर घुमता हुए थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी से फालिया जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 69/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी प्रकाश पिता रामा भील उम्र 24 वर्ष निवासी सल्लुनिया को फालिया लेकर
घुमता हुए थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया। फालिया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 96/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।