मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने विधानसभाध्यक्ष सीताशरण शर्मा से विधायकों को सूटकेस दिए जाने के बजाय विधानसभा से संबंधित साहित्य (कॉल शकदर) दिए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष मंत्रिमंडल के हर मंत्री पर निगरानी रखने के लिए छाया मंत्रिमंडल (शैडो मिनिस्ट्री) का गठन करेगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों को उपहार स्वरूप सूटकेस (ब्रीफेकेस) दिए जाने की परंपरा है। कटारे ने इसी परंपरा पर सवाल उठाते हुए विधानसभाध्यक्ष से आग्रह किया कि विधायकों को सूटकेस के बजाय विधानसभा से संबंधित ऐसा सहित्य प्रदान करें, जो उनके संसदीय ज्ञान को बढ़ाने में सहायक हो।
कटारे के इस बयान पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सूटकेस सरकार नहीं, विधानसभा देती है। कटारे ने आगे कहा कि विधानसभा की बैठकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। अध्यक्ष से उन्होंने आग्रह किया कि वे ऐसी व्यवस्था करें कि हर वर्ष कम से कम 75 बैठकें संपन्न कराई जाएं।
कटारे ने कहा, "सदन में परंपराएं न टूटें, उनका निर्वाहन हो यह सभी की जिम्मेदारी है। लोकतांत्रिक मूल्यों का अवमूल्यन हुआ है, विधायकों का प्रभाव कम हुआ है। विपक्ष अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन करेगा और छाया मंत्रिमंडल बनाएगा।"