महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी की पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की नसीहत दी है। नासिक में राज ठाकर ने बयान देते हुए कहा कि जब बीजेपी ने मोदी को पीएम पद का उमीदवार घोषित किया तो उन्हें अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था।
नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले राज ठाकरे, मोदी की तारीफ में कसीदें पढ़ने वाले राज ठाकरे ने अपने ही करीबी मित्र और बीजेपी के पीएम पद के उमीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने मोदी को निशाना बनाते कहा है कि मोदी जब पीएम पद के उमीदवार घोषित किए गए, तब उन्होंने सीएम पद क्यों नहीं छोड़ा। राज ठाकरे यहीं नहीं रुके। राज ठाकरे ने यहां तक कह दिया कि मोदी सिर्फ गुजरात के विकास की बात करते हैं। गुजरात के समाज की बात करते हैं। वो देश की बात क्यों नहीं करते।
राज ने कहा कि पीएम देश का होना चाहिए, किसी राज्य का नहीं। मोदी को देश की बात करनी चाहिए सिर्फ गुजरात की नहीं। मुंबई में मोदी के भाषण से खफा राज ने कहा कि मुंबई में आकर गुजरात के समाज की बात आप कैसे करते हैं। आज भी महाराष्ट्र नंबर वन है। मोदी मुंबई में आकर वल्लभ भाई पटेल की बात करते हैं। उन्हें शिवाजी महाराज की बात करनी चाहिए थी। राज ठाकरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अच्छे उम्मीदवार हैं। उन्होंने गुजरात का विकास जरूर किया है, लेकिन पीएम उम्मीदवार हैं तो उन्हें देश की बात करनी चाहिए न कि सिर्फ गुजरात की।
अपने मित्र नरेंद्र मोदी पर यूं निशाना साधने के पीछे राज ठाकरे की अपनी वजह है। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई में हुई अपनी रैली में गुजरात को विकास के मामले में नंबर 1 बताया था, जबकि राज ठाकरे के मुताबिक महाराष्ट्र नंबर 1 है। मोदी ने मुंबई की महागर्जना रैली में वल्लभ भाई पटेल के नाम का भी जिक्र किया था, लेकिन शिवाजी महाराज का जिक्र नहीं किया था और इसी बात से राज काफी नाराज हैं। राज ठाकरे का ये बयान बेहद सख्त माना जा रहा है। राज और मोदी के बीच अच्छे रिश्ते बताए जाते रहे हैं और कुछ समय पहले राज ने मोदी से अहमदाबाद जाकर मुलाकात भी की थी। उधर, राज ठाकरे के बयान को दरकिनार करते हुये बीजेपी ने साफ कर दिया कि मोदी ही तय करेंगें की कब उन्हें इस्तीफा देना है।