आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों की फहरिस्त लंबी होती जा रही है. मशहूर पत्रकार और न्यूज चैनल आईबीएन 7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष आप पार्टी ज्वाइन करेंगे. पत्रकारिता से लंबे समय से जुड़े रहे आशुतोष ने आईबीएन से इस्तीफा दे दिया है.
आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इससे पहले मंगलवार को मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं और अब आशुतोष भी 'आप'में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मेधा पाटकर भी आम आदमी पार्टी से जुड़ सकती हैं.
आशुतोष ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले कॉरपोरेट जगत के कई बड़े नाम भी आप से जुड़े हैं. हाल ही में इंफोसिस से इस्तीफा देकर वी बालकृष्णन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. दूसरी तरफ रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की मीरा सान्याल भी आप में शामिल हो चुकी है और उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मांगा है.