Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

जनतांत्रिक छात्र आंदोलनों पर दमन बदास्र्त नहीं करेगें, देष भर में होगा उग्र आंदोलनः वली उल्ला कादरी

$
0
0
फर्जी मुकदमा वापस ले सरकार व मुख्यमत्री मांगे माफी,राज्य सचिव, प्रदेष अध्यक्ष, प्रदेष कोषाध्यक्ष समेत 36 एआईएसएफ के नेताओं को भेजा गया जेल, धायल छात्रों को इलाज कराये सरकार, राज्य भर में तेज होगा आंदोलन

aisf bihar
पटना। कल दरोगा राय पथ में विधानसभा का धेराव कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज और दमन के खिलाफ देष भर में उग्र आंदोलन किया जायेगा। राज्य की नीतीष सरकार जनतांत्रिक छात्र आंदोलनों को दबाने का पूरा प्रयास कर रही है जिसे देष भर के छात्र कभी बर्दास्त नहीं करेगें। छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्षन कर रहे थे जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता दिखाई है यह ब्रिटिष शासन का याद दिला दी। उक्त बातें आज जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद वली उल्ला कादरी ने कही। आगे कहा कि कल के पूरे धटना को लेकर संगठन की राष्ट्रीय परिषद निंदा करते हुए धटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मुकदमा दायर करेगी। 
         
उन्हांेने कहा कि संगठन मांग करती है कि जेल में बंद सभी 36 छात्र नेता जो बूरी तरह धायल है, जिसे इलाज न करा कर पुलिस उन्हें फर्जी मुकदमा कर जेल भेज दिया, उन लोगों का अविलंब इलाज करा रिहा करे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा लाठीचार्ज के दोषी अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जेल भेजे नही ंतो देष भर में छात्र सड़क पर उतरकर नीतीष के खिलाफ प्रदर्षन करेगें। उन्होनें आगे कहा कि इस धटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री देष के छात्रों से माफी मांगे तथा हमारी मांगों पर वार्ता करें। जनतांत्रिक छात्र आंदोलनांे को नीतीष सरकार लाठी गोली से दबाना बंद करे। एआईएसएफ ऐसी धटनाओं से डरने वाली नहीं हैं इसके खिलाफ संधर्ष तेज करेगें। इस धटना के खिलाफ कल 10 जनवरी को बिहार के सभी जिलों के काॅलेज व स्कूलों को बंद कराकर छात्र प्रदर्षन करेगें। वहीं 13 जनवरी को राज्य भर में रेल रोको रास्ता राको कार्यक्रम है। आज भी पटना में धटना के विरोध में षिक्षा मंत्री का धेराव पटना काॅलेज में छात्रों किया है। साथ बिहार के सभी जिलों घटना के विरोध प्रदर्षन एवं पुतला दहन कर छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया।

संवाददाता सम्मेलन में राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, आकाष गौरव, विकाष झा शामिल थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>