यह चुनाव नही कांग्रेसजनो की अग्नि परीक्षा है --डा0 विक्रांत भूरिया
- झाबुआ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रहे
,क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे सासद प्रतिनिधि, व सासंद पुत्र डाॅ0 विक्रांत भूरिया ने आज रतलाम ग्रामीण क्षेत्र का सघन दौरा करने के बाद बिलपांक ब्लाक कांग्रेस क्षेत्र के ग्राम बदनारा में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर तथा कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 24अप्रैल 2014 को इस ससंदीय क्षेत्र का चुनाव होने जा रहा है जो चुनाव न होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं की अग्नि परीक्षा का दौर है। इस दौरान जरा सी भी लापरवाही कांग्रेस के लिए ही नहीं वरन कांग्रेसजनों के साथ पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए चुनौति होगी।डाॅ. विक्रांत ने मतदान के दिन बूथ प्रभारियों एवं कांग्रेस जनों को सतर्कता बरतने के साथ अनेक सावधानियां बरतने हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया द्वारा न केवल आदिवासी-गैर आदिवासियों में सामंजस्यता स्थापित की है। वरन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हमे समर्पित भाव से इस चुनावी संग्राम में जुट कर भूरिया को विजयी बनाना है।भाजपा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा नरेन्द्र मोदी को आडे हाथ लेते हुए डाॅ. विक्रांत ने कहा कि भाजपा व उसके नेता झूूठ ,भ्रम भूलावे एवं छल कपट की राजनीति कर सत्ता में घुसपेटी कर रहे है किन्तु क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस को विजयश्री दिलाने हेतु अपना मन मस्तिष्क बना लिया है। आपने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी के दोहरे चरित्र का उजागर चुनाव आयोग ने करवाकर आम लोगों के बीच में उसकी सच्चाई प्रकट कर दी है जो अपनी पत्नि की पहचान छुपाकर राजनीति में बडे ओहदे पर बैठना चाहते है। भला ऐसा व्यक्ति महिलाओं के सम्मान को क्या तरहीज देगा यह अपने आप में एक प्रश्नवाचक है।
पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेश योगी ब्लाक अध्यक्ष , जगदीश पाटीदार ब्लाक
सम्मेलन में जिला कंाग्रेस अध्यक्ष प्रकाश प्रभू राठौड, सांसद प्रतिनिधि श्रीराजेश दवे, चुनाव संचालक श्री अंनंत कुमार आचार्य ,चन्द्रशेखर शर्मा, प्रदेश काग्रेस सचिव एवं रतलाम ग्रामीण एवं शहर के प्रशिक्षण प्रभारी निर्मल मेहता ंकांग्रेस अध्यक्ष, राजेश भरावा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, डाॅ. मुकेश जैन, डी.पी.. धाकड, अमृत मालवीय, कैलाश पाटीदार, सविता भंवर मण्डी संचालक, कैलाश पाटीदार, रामचन्द्र मालवीय आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डी अध्यक्षी दिनेश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. राजेन्द्र पाटीदार द्वारा किया गया। उक्त जानकारी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थीयों के साथ बडी संख्या में पंच, सरपंच जनपद व विभिन्न सहकारी सस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान,आदि उपस्थित थे।
कांतिलाल भूरिया 13 अप्रेल को रतलाम ग्रामीण एव रतलाम शहर का दौरा करेंगे
झाबुआ-- क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रे्रस अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कांग्रेस के रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री मोहन प्रकाश की सैलाना, बांगरोद तथा रतलाम शहर में 13 अप्रेल रविवार को चुनावी सभा में सम्मिलित होंने के साथ रतलाम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का प्रभावी जनसंपर्क करंेगे। जिसमें रतलाम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौर, सैलाना के पूर्व विधायक प्रभु दयाल गेहलोत, एवं सैलाना क्षेत्र के चुनाव प्रभारी हर्ष गेहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव निर्मल मेहता ,सांसद प्रतिनिधि व रतलाम ग्रामीण के कार्यवाहक चुनाव प्रभारी राजेश दवे उपस्थित रहेंगे। श्रीभूरिया दोपहर 01 बजे सैलाना, तथा 2.30 बजे बांगरोद एवं शाम 04 बजे रतलाम शहर की सभाओं में श्रीमोहन प्रकाश के साथ सिरकत करंेगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।
हनुमान जयंती की तैयारियाॅं जोर शोर से हनुमान टेकरी पर 15 अप्रैल को हनुमान जयंती भव्य स्तर पर मनायी जाएगी
झाबुआ-जिले के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हनुमान टेकरी झाबुआ नगर की आध्यात्मिक धरोहर है । हाथीपावा की सुरम्य पहाडि़यों से लगा हुआ यह पावन तीर्थ स्थल सैकड़ो भक्तों की पावन अनुभूतियों का साक्षी है । यहाॅं वर्षभर भक्तों का ताता लगा रहता है । हनुमान टेकरी के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर चल रहीं श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, हनुमान टेकरी पर प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर हनुमान जयंती को समारोहपूर्वक मनाती रहीें है । नगर की जनता के भरपूर सहयोग से इस वर्ष भी 14 व 15 अप्रैल को दो दिवसीय समारोह हनुमान जयंती के उपलक्ष में समिति द्वारा भव्य स्तर पर मनाया जायेगा । नगर के आध्यात्मिक क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाला यह पावन तीर्थ हनुमान टेकरी नागरिकों के जीवन में विशेष स्थान रखता है ं समिति अध्यक्ष श्री प्रेमअदीबसिंह पंवार व प्रवक्ता श्री सुभाष गिदवाणी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार समिति विगत कई वर्षो से टेकरी को पूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयासरत है जिसको लेकर यहाॅं कई निर्माण कार्य करवाये जा चुके है और आगामी योजनानुसार प्रस्तावित है । नगर की जनता, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का टेकरी को लेकर सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहता है । 15 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जयंती है । वर्षो में ऐसा दुर्लभ संयोग बनता है जब मंगलवार को हनुमान जयंती आए इस दृष्टि से इस बार की हनुमान जयंती तिथी और वार की दृष्टि से काफी मंगलकारी व कल्याणकारी है । श्रद्धालुओं को इस दुर्लभ संयोग का लाभ अवश्य लेना चाहिए । इस बार होने वाले कार्यक्रमों में 14 अप्रैल सोमवार को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजें तक अखण्ड़ श्री राम नाम जाप, सायं 07 बजे प्रश्न मंच प्रतियोगिता (सुंदरकांड़ पर आधारित) रात्रि 09 बजें भजन संध्या श्री अनिरूद्धजी मुरारी रतलाम के मुखारविंद से, रात्रि 12 बजे से सुंदरकांड़ व रात्रि जागरण । इसी तरह हनुमान जयंती पर प्रातः 06 बजे जन्मोत्सव आरती, प्रातः 07 बजे श्री पंचकुंड़ीय मारूती यज्ञ, दोप0 12 बजे महाआरती, दोप0 12ः30 बजे से सायं 05 बजे तक अन्नकूट प्रसादी भंड़ारा व सायं 07 बजे नृत्य प्रतियोगिता (धार्मिक गीत व भजनों पर आधारित) । उक्त कार्यक्रमांे प्रतिवर्ष भक्तगणों का अपार सहयोंग व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है इस वर्ष भी समिति सदस्यांे श्री सुधीर कुशवाह, तरूण बैरागी, श्री दिनेश चैहान, मुकेश नीमा, दिलीप चंदेल, पल्लूसिंह चैहान, विवके दुबे, जीवन पडियार, सुशील सिसौदिया,अरूण भावसार, महेश नागर, राकेश झरबड़े, महेन्द्रसिंह गेहलोद इत्यादि ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेंवे ।
तलवार मार कर कि हत्या मर्ग कायम
झाबूआ---फरियादी मृतक रमेश पिता रामसिंह अमलियार उम्र 30 वर्ष निवासी हेडावा ने बताया कि आरोपी कालु पिता रामसिंह निवासी हेडावा ने मृतक के सिर में तलवार मारकर चोट पहुचाई थी ईलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र्र 14/14, धारा 174 जाफौ. कायम कर विवेचना में लिया गया।
चोरी के 02 अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादी कपिल पिता लक्ष्मीनारायण पाठक उम्र 40 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि उसने मो0सा0 क्र0 एमपी 45 एमसी 6214 डिस्कवर को रात में अपने घर के सामने रखी थी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 196/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया रीटाबाई पति कमलेश मेहता उम्र 26 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि अज्ञात परिवार के साथ सामान खरीदने घर पर ताला लगाकर इंदौर गई थी अज्ञात आरोपी घर का दरवाजा तोडकर चिल्लर 10-12 हजार व अन्य नगदी कुल 25000/-रू0 की चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 98/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।