उर्मिला ठाकुर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी
शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा कि उर्मिला ठाकुर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके ससुर स्वर्गीय जगदेव चन्द से उनके निजी मधुर संबध थे। भले ही वह जनसंघ से संबध रखते थे, बावजूद इसके वें एक परिपक्व राजनेता व मधूरस्वाभावी थे। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लंम्मवलू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जगदेव चन्द के आशीर्वाद से ही प्रेम कुमार धूमल राजनीति में आए और धूमल ने ही उन्हें और उनके परिवार को षडयंत्र के तहत राजनीति से बाहर कर दिया। मुख्यमत्रीं ने कहा कि उर्मिला ठाकुर का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का वे स्वागत करते हैं और उन्हें पार्टी के भीतर पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इससे पूर्व उर्मिला ठाकुर ने अपने संबोधन में मुख्यमत्रीं वीरभद्र के नेतृत्व विश्वास जताते हुए कहा कि धूमल ने उनके परिवार को षडयंत्र के तहत कभी बागी तो कभी दागी करार दिया। उन्होंने कहा कि वे अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र राणा के लिए काम करेगीं। राजेंन्द्र राणा ने उर्मिला ठाकुर के पार्टी में शामिल होने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से उन्हें और मजबूती मिलेगी।
हिमाचली पर्यटन में और निखार की जरूरत
शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। डेढ़ करोड़ पर्यटन आमद और 10 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देने वाला हिमाचली पर्यटन में और निखार की जरूरत महसूस की जा रही है। वह भी इस अंदेशे के मद्देनजर कि यदि घाटी के पर्यटन में स्थायी निखार आता है तो इससे हिमाचल को कहीं न कहीं असर भी पड़ सकता है। वैसे भी विशेषज्ञ हिमाचल में पर्यटन के लिए कमजोर आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की जरूरत पर जोर देते आ रहे हैं। हिमाचल के पर्यटन में सबसे ज्यादा दिक्कतें सैलानियों के ठहराव की हैं। यहां आने वाले पर्यटक मुश्किल से दो या तीन दिन के लिए ही रुकते हैं, जबकि पर्यटन उद्योग के लिए इस ठहराव में बढ़ोतरी की अपेक्षा की जाती रही है। हिमाचल में स्तरीय वैटलैंड भी हैं। हैरानी की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की रामसर साइट घोषित हो चुके पौंग बांध के लिए वन विभाग ने 1800 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया था। कभी केंद्र उसे नकारता रहा तो कभी सरकारी लेटलतीफी पौंग में योजनाओं को सिरे चढ़ाने के आड़े आती रही। नतीजा यह रहा कि रामसर साइट तो घोषित हुआ, मगर पर्यटकों के लिए आज भी कोई बड़ा आकर्षण पौंग में मौजूद नहीं है। यही आलम धार्मिक पर्यटन का भी है। हिमाचल में नयनादेवी, चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, ब्रजेश्वरी, चामुंडा, शाहतलाई में प्रमुख धार्मिक शक्तिपीठ हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी व अमरनाथ जी दो ही प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों की फेहरिस्त में शूमार है। इनमें पर्यटक आमद व प्रबंधन संबंधी तुलनात्मक आंकड़ों पर यदि गौर करें तो हिमाचल की व्यवस्था मुंह चिढ़ाते दिखती है। यही नहीं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में भी हिमाचल बीड़ बिलिंग से बाहर नहीं निकल सका है। जबकि शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर के साथ किन्नौर में भी संभावनाएं कम नहीं हैं। जानकारों की राय में यदि बड़े प्रोजेक्ट्स में निजी निवेश को आकर्षित नहीं किया गया तो हिमाचल को आने वाले समय में और नई दिक्कतें भी झेलनी पड़ सकती हैं।
हिमाचल में पिछले एक दशक से गरीबों के चयन राम भरोसे
शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश में पिछले एक दशक से गरीबों के चयन के लिए सर्वे नहीं हो पाया है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों का चयन मात्र पंचायत प्रधानों की दया दृष्टि पर निर्भर होकर रह गया है। हालात यह हैं कि पक्के मकान और चौपहिया वाहन का सुख भोगने वाले तो बीबीपीएल का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को सुविधा नहीं मिल रही है। पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं की बैठकों में होने वाले इस चयन के लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिख रहा है। नया सर्वे न होने के कारण न तो पंचायतों में बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ पाई है और न ही एक दशक से लाभ ले रहे लोग आसानी से सूची से बाहर हो रहे हैं। वर्ष 2003-04 के बाद गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की पहचान ही नहीं की गई है, जो दस साल पहले गरीब थे, आज भी वह गरीबी का जीवन गुजार रहे हैं। दूसरी ओर जो परिवार बीपीएल के पात्र हैं, उन्हें इसलिए स्थान नहीं मिल रहा कि पुराने लोग साधन संपन्न होने के बाबजूद अपना नाम कटवाने को तैयार नहीं हैं। पंचायत प्रधान भी वोटों की राजनीतिक के चलते गांव में बिना किसी का विरोध किए अधिकतर पुराने नामों पर ही मुहर लगा देते हैं। कहीं फेरबदल हो भी रहा है तो वहां प्रधानों के चहेतों को ही लाभ मिल रहा है। ऐसे में प्रदेश के हजारों पात्र परिवार इस बड़ी सुविधा से अछूते रह रहे हैं। ग्राम सभाओं की बैठकों में प्रशासन की ओर से विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटियां तो लगाई जाती हैं पर अधिकतर स्थानों पर वह भी नहीं पहुंच रहे। ऐसे में यह व्यवस्था सवालों के कटघरे में घिरने लगी है। उधर, एसडीएम विनय कुमार का कहना है कि सर्वे सरकार के निर्देशों के बाद ही हो पाएगा। ग्राम सभाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूकता दिखाते हुए आगे आना होगा। किसी भी पात्र व्यक्ति को अपात्र व्यक्ति का नाम हटाकर अपना नाम पंजीकृत करवाने के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने का अधिकार है। जब तक सर्वे नहीं होता लोग मनमानी करने वाली पंचायतों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
प्रदेश में आयुर्वेदिक औषधालय तो खुल गए हैं, लेकिन डाक्टरों की कमी
शिमला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में आयुर्वेदिक औषधालय तो खुल गए हैं, लेकिन डाक्टरों की कमी को प्रदेश सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। अभी तक 162 डिस्पेंसरियां बिना डाक्टर के चल रही हैं। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डाक्टरों के न होने से मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर जहां डाक्टर की कमी है, वहीं 400 डिस्पेंसरियां बिना फार्मासिस्टों के चल रही हैं।प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक औषधालय तो खुल गए हैं, लेकिन स्टाफ की कमी आज तक पूरी नहीं हो पाई है। जिससे कई औषधालय ग्रामीण क्षेत्रों में दो ही दिन खुलते हैं। अभी तक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियां ऐसी हैं, जहां प्रतिनियुक्ति के आधार पर डाक्टरों की नियुक्तियां की गई हैं। रोजाना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है, लेकिन स्टाफ की कमी आज तक सरकार द्वारा पूरी नहीं हो पाई है। प्रदेश में 1160 से अधिक आयुर्वेदिक छोटे-बड़े स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं, लेकिन इन केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज इलाज के लिए डिस्पेंसरियों के चक्कर लगा रहे हैं और वहां से निराश होकर लौट रहे हैं। प्रदेश में जहां आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों के लिए सरकार के पास एक तरफ सरकारी भवन नहीं हैं, जिससे लाखों रुपए हर वर्ष किराए पर खर्च हो रहे हैं। बावजूद इसके स्टाफ की किल्लत आजतक पूरी नहीं कर पाई है।
बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा
हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से हिमाचल के युवाओं को धोखा देते हुए अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे में बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा है। कांग्रेस सरकार ने बोला कुछ और किया कुछ। जिस आस को लेकर युवाओं ने कांग्रेस को वोट दिए थे उस वायदे पर कांग्रेस सरकार सही नहीं उतर पाई है। यह बात भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि बड़ी चालाकी से उसने युवाओं के साथ छल करते हुए बेरोजगारी भत्ते का नाम कौशल विकास भत्ता रख दिया और उस पाने के लिए इस तरह के नियम बना डाले कि युवाओं को इसका लाभ न मिल सके। जिसकी वजह से यह कौशल विकास भत्ता दिखावे का ही भत्ता रह गया है। कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में फिसडडी साबित हुई। भाजयुमो कांग्रेस के उन नेताओं से प्रश्न पूछता है कि उन्होंने पढ़े लिखे लाखों युवाओं के लिए कितने रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए। जिससे युवा रोजगार प्राप्त कर सकें। कांग्रेस सरकार अभी तक उन पदों को भी भरने में नाकाम रही है जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय में हजारों की संख्या में प्रकाशित हुए थे। उल्टा कांग्रेस सरकार ने खाली पदों को भरने के वजाए उनको खत्म करने पर जोर दिया। क्योंकि जब भी कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो वह युवाओं के विरोध में ही रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमीरपुर में स्थिती हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को बंद करके यहां पर मुर्गीखाना खोलने के बयान कांग्रेस सरकार देती रही है। ऐसा ही बदले की भावना से कांग्रेस सरकार ने इसी अधीनस्थ सेवाएं कर्मचारी चयन बोर्ड से लगभग दो दर्जन विभिन्न विभागों के पदों को भरने की आड़ में बदले की भावना से काम करते हुए शिमला में स्थित लोक सेवा आयोग में चुपके से ले गए। यही बात दर्शाती है कि कांग्रेस सरकार हमेशा क्षेत्रवाद और बदले की भावना से कार्य करती रही है। जब प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी तो पांच सालों में लगभग 60 से 50 हजार सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए और इससे ज्यादा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करवाए। परंतु जिस तरह से कांग्रेस ने इस कौशल विकास भत्ते का युवाओं का शोषण कर रही है। दुकानों में ट्रेनिंग संस्थान चलाकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। जिस तरह से प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। कांग्रेस सरकार उसके प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं है। कांग्रेस सरकार बताए कि वह किस विकास की बात करती है। कांग्रेस के नेता सिर्फ बदला-बदली में ही विश्वास रखते हैं। यही कारण कि यह नेता समय-समय पर अपने आकाओं को खुश करने के लिए और जनता को गुमराह करने के लिए झूठी और बेतुकी बयानबाजी अकसर करते हैं। यही कारण कि प्रदेश के युवा भी मानते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में ही अथाह रोजगार के अवसर मिले हैं। यही कारण है कि इस बार देश और प्रदेश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में ही लहर चल रही है और संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में अनुराग ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनने में अपना वोट भाजपा को दें।
चुनाव आयोग द्वारा तय दरें ही होंगी मान्य - व्यय पर्यवेक्षक
- - स्वयं सहायता समूह एवं स्वयंसेवी तथा धार्मिक संस्थाओं की गतिविधियों पर भी रखी जाएगी नजऱ
धर्मशाला, 13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक समागम या अन्य समारोहों (लंगर, भोज) समारोहों में सम्मिलित होने पर समारोह का व्यय संबंधित उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जा सकता है। यह जानकारी व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं व्यय निगरानी समितियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। श्री अभय ने बताया कि व्यय से संबंधित दरों की बुकिंग (निर्धारण) निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई दरों के अनुरूप की जाएगी जिसमें समस्त व्यय सम्मिलित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने पास कुछ अग्रिम राशि नकद भुगताने हेतु रख सकते हैं जिसका भी उन्हें पूर्ण विवरण देना होगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाने के लिए जिला में समस्त प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजऱ रखी जाएगी तथा इस दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार का कोई प्रलोभन न दिया जाए, इसपर विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव के दौरान धन एवं शराब के उपयोग को रोकने के लिए व्यवस्था की जाएगी। जिला में प्रत्येक दिन बिकनी वाली शराब की रेशो पर भी कड़ी नजऱ रखी जाएगी। उन्होंने व्यय निगरानी समितियों के अध्यक्षों को निर्देश देते हुए बताया कि वह समय-समय पर शेडो ऑबर्जवेशन रजिस्टरों में इंद्राज करते रहे तथा चुनाव से पूर्व तीन बार संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जिला में कार्यरत समस्त बैंकों से सभी प्रकार के लेन-देन की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा किसी भी संदिग्ध लेन-देन पर जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला में कीमती वस्तुओं एवं एटीएम मशीनों के लिए कार्य कर रही कैश वैन का भी निरीक्षण किया जाएगा। पर्यवेक्षक ने बताया कि जिला में कार्यरत सभी गैर सरकारी एवं सरकारी संगठनों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों एवं धार्मिक संगठनों द्वारा इस दौरान आयोजित किए जाने वाले समारोहों व आयोजनों पर भी कड़ी नजऱ रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के हवाई अड्डे पर जहाजों के आवागमन के समय फलाईंग स्कवार्ड टीमें आंगुतकों की जांच करेंगी तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं उनके समान की गहन जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान होने वाले किसी भी प्रकार के राजनीतिक समारोह की वीडियोग्राफी की जाएगी ताकि उम्मीदवार द्वारा किए जा रहे व्यय का आकलन किया जा सके। श्री अभय ने बताया कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहित के उल्लघंन एवं धन व अन्य वस्तुओं के दुरूपयोग की शिकायत के लिए चौबीस घंटे कार्य करने के लिए शिकायत कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनके दूरभाष क्रमश: 01892-223318, 222541 और 222581 व टॉल-फ्री नम्बर 1800-180-8017 हैं। उन्होंने जिला के समस्त मतदाताओं से बैठक के माध्यम से आवाह्न किया है कि इन नम्बरों पर चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने जिला में गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति के सदस्यों से पेड न्यूज एवं विज्ञापनों की मॉनीटिरिंग के लिए समस्त समाचार-पत्रों एवं प्रदेश में प्रचलित समाचार चैनलों व लोकल केबल नेटवर्क की चौबीस घंटे मॉनीटिरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों पर चल रहे केबल नेटवर्क की भी संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी मॉनीटिरिंग करेंगे।
उन्होंने जिला के समस्त मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने का आग्रह किया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जिला में चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी व्यय पर्यवेक्षक को दी तथा बताया कि लोकसभा क्षेत्र के लिए 17 विभिन्न व्यय निगरानी समितियां गठित की गई हैं जबकि इस लोकसभा क्षेत्र के 17 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य विभिन्न समितियों का गठन भी कर दिया गया है जो सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोक्टा, एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम डॉ हरीश गज्जु, आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित चुनाव से संबंधित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हमीरपुर के कांग्रेस नेताओं को अपना ज्ञान बढाने की सलाह
हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्यारे लाल शर्मा,काँगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रसील सिंह मनकोटिया एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहाँ जारी प्रेस बयान में हमीरपुर के कांग्रेस नेताओं को अपना ज्ञान बढाने की सलाह दी है7कि हिमाचल को बेचने का आरोप लगाने से पहले उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनके नेता और मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधानसभा में यह माना है कि भाजपा सरकार के समय में एक इंच भी सरकारी भूमि नहीं बेचीं गई है7 उन्होंने कहा की भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता को कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे हैं और कांग्रेस की हार निश्चित देखकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं 7धर्मशाला में अन्तराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाकर अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को अन्तराष्ट्रीय मानचित्र पर ला दिया है और प्रदेश में खेलों को बढ़ाबा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं7हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में भी उन्होंने अभूतपूर्व विकास करवाया है जिसमें रेलवे विस्तार ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना,बिभिन्न महिला मंडलों एवं युवक मंडलों का निर्माण ,खेल मैदानों का निर्माण शामिल है 7इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर अलगाववाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया और प्रदेश का मान बढ़ाया7देश में कई युवा आन्दोलन खड़े किये 7यही कारण है की क्षेत्र की जनता अनुराग ठाकुर को लगातार तीसरी बार जिताकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमन्त्री बनाने का मन बना चुकी है
शांता कुमार ने अपने राजनैतिक जीवन में केवल विवेकानन्द अस्पताल बनाया
धर्मशाला,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने शांता कुमार के विवेकानन्द अस्पताल के सम्बन्ध में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शांता कुमार ने अपने राजनैतिक जीवन में केवल विवेकानन्द अस्पताल बनाया वो भी अपने स्वार्थ के लिए जिसमे ईलाज केवल पैसे वाले लोग ही करवा सकते है और उन्होनें शांता कुमार से सवाल पूछा है कि इस अस्पताल में आज तक कितने गरीबों का मुफत ईलाज किया गया है, और इससे जो कमाई हो रही है वह किस खाते में जा रही है। सुधीर शर्मा ने कहा कि शांता कुमार को तो सरकार का आभारी होना चाहिए जिसके द्वारा एक रू लीज़ पर 66 एकड़ भूमि दी गई है। सुधीर शर्मा ने यह कहा कि टांडा मैडिकल कॉलेज खुलने से शांता कुमार को बड़ी तकलीफ हुई है क्योकिं यह अस्पताल उतरी भारत में एम्स स्तर का बन रहा है, और टीएमसी में गरीब लोगों को नि:शुल्क अत्याधुनिक सेवाएं मिल रही हैं। और इस अस्पताल का सीधा लाभ कांगड़ा-चम्बा के साथ-2 सीमा पर लगते जम्मू और कश्मीर तथा पंजाब के लोगों को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि टांडा मैडिकल कॉलेज भी वीरभद्र सिंह की देन है और इस अस्पताल को सुपर स्पैश्लिटी बनाने में भी इन्हीं का ही योगदान रहा है। और इस कॉलेज से हर वर्ष 50 से ज्यादा डा0 बनकर निकल रहे हैं। सुधीर ने यह भी बताया कि शांता कुमार जी अब टूरिज़म की बड़ी-2 बातें कर रहे हैं, मै यह भी बताना चाहूगां कि वीरभद्र सिंह के अथक प्रयासों के फलस्वरूप कांगड़ा-चम्बा में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एशियन विकास बैंक द्वारा करोड़ों रू की परियोजना स्वीकृत की गई है जिसका बैंक के विशेषज्ञ टीम द्वारा सर्वेक्षण भी पूरा किया जा चुका है, उन्होनें बताया कि इस परियोजना के आरम्भ होने से कांगड़ा-चम्बा के असंख्य लोगों को रोजग़ार के अवसर घरद्वार पर मिलेगें। सुधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार केवल क्षेत्रवाद, जातिवाद, उपरला हिमाचल, निचला हिमाचल के नाम पर, राजनीति करके लोगों को गुमराह करती रही है। वीरभद्र सिंह के सश्रा में आते ही कांगड़ा में विकास का एक नया अध्याय शूरू हुआ है। उन्होनें शांता कुमार को बताते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार द्वारा चम्बा के होली से चामुण्डा के मध्य सुरंग के निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार कर दी गई है। और स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही काम भी शूरू हो जाएगा। सुधीर शर्मा ने प्रेम कुमार धूमल को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उन्होनें कुछ नहीं किया और सच्चे है तो जांच से क्यूं डर रहे है, उन्होनें यह भी कहा कि धूमल को वीरभद्र सिंह का फोबिया हो गया है, जिस कारण धूमल अपना मानसिक सन्तुलन खोकर अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे है।उन्होनें कहा कि यदि धूमल ने प्रदेश का विकास किया होता तो प्रदेश की जनता 2012 के विधानसभा चुनावों मे उन्हें ना नकारती। और उन्होनें यह भी कहा कि कांगड़ा के इलावा प्रदेश की सभी लोकसभा की सीटों को भारी मतों से जीतेगें जिसका पता 16 मई के दिन भाजपा को लग जाएगा।
नरेंद्र मोदी और प्रो. धूमल का जादू वीरभद्र के सर चढक़र बोल रहा
हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने आज जारी एक प्रेस बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी और प्रो. धूमल का जादू वीरभद्र के सर चढक़र बोल रहा है, इसलिए वे कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने के बजाय नरेंद्र मोदी, प्रो. धूमल और अनुराग ठाकुर का प्रचार करते दिख रहे है. ऐसा लग रहा है की जैसे वीरभद्र सिंह कांग्रेस के नहीं भाजपा के स्टार प्रचारक की तरह काम कर रहे है. अपने गुस्से में, वे यह तक भूल जाते है कि वो क्या कह रहे है. हमीरपुर के दौरे के दौरान वो बौखलाहट भरी बयानबाज़ी करते दिख रहे है और प्रो. धूमल और भाजपा के कार्यकाल की ही बातें कर रहे है. यदि वे अपने आप को 6 बार के मु यमंत्री कहते है और उन्होंने बहुत काम किये है तो वे जनता को अपनी डेढ़ साल की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करे. वे जनता को भी यही बताएं की प्रदेश की जनता को डेढ़ साल से पीडीएस की दुकानों पर राशन क्यों नहीं मिल रहा. बच्चों की स्कूल की वर्दी और स्कूल टाइम पर स्कूल बसें क्यों नहीं चल रही. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिल रहा. कर्मचारियों को 4-9-14 स्केल अबतक नहीं मिला. पुलिसवालों की पे फिक्सेशन पिछले स्केल पर क्यों तय की गई. पीटीए टीचर्स अभीतक क्यों रेगुलर नहीं किये गए है, इन सारे सवालों पर वीरभद्र सिंह को जवाब देना चाहिए. पिछले 10 सालों से दिल्ली में कांग्रेस की सरकार है. इस सरकार के कार्यकाल में राशन, पेट्रोल, डीजल, खाद, बीज, दवाई, गैस का सिलिंडर इन चीजों की महंगाई क्यों बढ़ी है?इन सभी चीजों के दाम एनडीए सरकार की तुलना में 300 - 600त्न तक बढ़े है, इसका वीरभद्र सिंह के पास क्या जवाब है?जनता यह भी जानना चाहती है कि यूपीए शासन के कार्यकाल में 10 लाख करोड़ से ज्यादा के घोटाले हुए है, क्या इस बारें में वीरभद्र सिंह बोलेंगे?कांग्रेस के कार्यकाल में महिला सुरक्षा और देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा खतरें में पड़ी है. वीरभद्र सिंह इस बारे में मौन क्यों है?जनता वीरभद्र सिंह से यह भी जानना चाहती है की ये यह चुनाव केंद्र की सरकार चुनने के लिए हो रहा है तथा इसमें वीरभद्र सिंह केंद्र के मुद्दों पर स्वयं को केन्द्रित क्यों नहीं कर रहे है.यदि उन्हें कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व पर बड़ा गर्व है तो उन्हें चाहियें की कांग्रेस पार्टी की पिछले 10 साल की उपलब्धियों की चर्चा करें और इधर उधर की बात कर अपना और प्रदेश की जनता का समय बर्बाद न करें क्योंकि यह पब्लिक है, सब जानती है और सबको पहचानती है.
वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि वो रजवाड़ा शाही की मानसिकता से ग्रसित हैं
हमीरपुर,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा मु यमंत्री वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि वो रजवाड़ा शाही की मानसिकता से ग्रसित हैं और एक हिंदी समाचार पत्र मन उनका बयान जिसमे उन्होंने राजपूत होने पर गर्व जताया है और कहा है कि प्रदेश का विकास केवल उन्होंने किया है 7 प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और प्रदेश के विकास में सभी वर्गों एवं स प्रदायों का योगदान होता है चाहे वो अनुसूचित जाती वर्ग हो या ओबीसी वर्ग हो 7 इस प्रकार के बयान प्रदेश की जनता को जाती के आधार पर बांटने का घृणित प्रयास है 7 उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश का नहीं लोकसभा का चुनाव हो रहा है 7 वीरभद्र सिंह ने जनता को कांग्रेस की केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताना चाहिए बजाय इसके की प्रो. धूमल और अनुराग ठाकुर पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर सुर्खियाँ बटोरें. एचपीसीए के मामले में क़ानूनी कारवाई चल रही है और वे कानून का समान न करते हुए बयानबाज़ी करने से बाज नहीं आ रहे 7 इससे उनकी ओंछी मानसिकता का परिचय होता है. चुनाव के मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही महंगाई ,लाखों करोड़ रु का भ्रष्टाचार ,महिलाओं की सुरक्षा ,देश की आंतरिक एवं बाहय सुरक्षा ,और देश की आर्थिक अव्यवस्था है7 उन्होंने कहा कि मु यमंत्री बताएं कि दस साल यू पी ए सरकार और उनकी प्रदेश सरकार ने महंगाई पर काबू क्यों नहीं पाया और यह भी स्पष्ट करें की यदि कांग्रेस पार्टी के हालात इतने अच्छे हैं तो कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव लडऩे से क्यों घबरा रहे हैं 7 उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार मु यमंत्री की जनसभाएं लाप हो रही हैं ,लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं केवल इसी कारण से वो जातीवाद का सहारा लेने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब देश और प्रदेश की जनता उनके किसी नारे और विलाप में नहीं आएगी 7 देश भर में प्रचंड लहर मोदी के नाम की चली हुई है जिसमें वीरभद्र सिंह के अरमान और चालाकियां उड़ जाएँगी
हाथीथान में निरंकारी समागम में उमड़े हजारों, डा. जगरनाथ हंस ने की प्रवचनों की अमृत वर्षा
कुल्लू,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। जीवन में सच्चा सुख, शांति और अन्नत ईश्वर से संबंध स्थापित करके ही प्राप्त किया जा सकता है तथा ईश्वर से नाता जोडऩे के लिए सदगुरू की शरण में आना नितांत आवश्यक है। ये उदगार रविवार को भुंतर के हाथीथान में आयोजित त्रैमासिक क्षेत्रीय संत निरंकारी समागम के आयोजन के दौरान डा. जगरनाथ हंस ने कहे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में ईश्वर को विशेषता देता है, वह स्वयं ही विशेष हो जाता है और भौतिक संसार में रहते हुए भी अध्यात्मिक तरक्की पा लेता है। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन सदैव ही दूसरों के लिए कल्याणकारी होता है। सत्संग को तीर्थराज की संज्ञा देते हुए डा. जगरनाथ हंस ने बताया कि सत्संग करने से मन पवित्र हो जाता है और उसमें सकारात्मक सोच पैदा होती है तथा साधारण व्यक्ति भी संत मति प्राप्त कर लेता है। डा. हंस ने कहा कि संत निरंकारी मिशन परमात्मा का बोध करवाने के साथ-साथ समाज में परोपकारी कार्य भी कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि यूएनओ के एक सर्वेक्षण में निरंकारी सदगुरू को सर्वश्रेष्ठ मानवता कल्याणकारी सदगुरू के रूप में आंका गया है। इस अवसर पर मिशन के जोनल इंचार्ज मंडी तेज सिंह चौधरी ने संत निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए बताया कि यह मिशन रक्तदान में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। मिशन द्वारा वर्ष में अनेकों बार निर्धारित तिथियों के मुताबिक रक्तदान शिविर आयोजित करके मानवता की सेवा की जाती है। तेज सिंह चौधरी ने बताया कि मई और जून में बिलासपुर, कुल्लू तथा मंडी में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मिशन के स्थानीय संयोजक ठाकुर जालफू राम ने सत्संग में आए सभी महापुरूषों का धन्यवाद किया तथा सत्संग के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए प्रशासन, ग्राम पंचायत तथा स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिलों के संयोजक व मुखी भी उपस्थित थे। इस समागम में मनाली, कटराईं, बैंची, कुल्लू, बंजार, सैंज, आनी, बागीपुल, पंडोह, मंडी, डडौर, सरकाघाट, जाहू, सुंदरनगर, सलापड़, नेर चौक और बरमाणा आदि स्थानों से आए हजारों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर व प्याउ की व्यवस्था भी की गई थी तथा पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस आयोजन का संचालन मिशन के क्षेत्रीय संचालक मंडी केके ठाकुर, क्षेत्रीय संचालक कुल्लू किशन दास और मिशन के अन्य पदाधिकारियों ने किया।
डा. जगरनाथ हंस की 107 पुस्तकें हो चुकी हैं प्रकाशित
संत निरंकारी मिशन के डा. जगरनाथ हंस ने शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, धर्म प्रचार हित भ्रमण और प्रकाशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं। इनकी कविता-कहानी, समालोचना और शोध पर आधारित 107 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा वे कई पत्रिकाओं का संपादन कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में 43 शोधार्थी अपने शोध कार्य पूरे कर चुके हैं।
व्यय पर्यवेक्षक ने विभिन्न कमेटियों के साथ की बैठक
कुल्लू,13 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा)। मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अभिराम खरे ने जिला कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों में गठित वीडियो सर्विलैंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, उडऩ दस्तों और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य सभी टीमों के प्रभारियों से निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि मतदाता निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भयता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। रविवार को बचत भवन में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी कमेटियों के प्रभारियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अभिराम खरे ने उक्त शब्द कहे। कुल्लू जिला में विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे चुनाव कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने उडऩ दस्तों व स्टैटिक सर्विलैंस टीमों को अवैध धनराशि और शराब के वितरण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बैंक खातों से अधिक धनराशि निकलना और शराब के ठेकों में शराब की बिक्री का बढ़ जाना भी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करता है। इसलिए संबंधित कमेटियों को इन प्रक्रियाओं पर विशेष निगरानी रखनी पड़ेगी, ताकि मतदाताओं को दिए जाने वाले सभी तरह के प्रलोभनों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी 70 लाख रूपये तक की धनराशि चुनाव प्रचार-प्रसार पर खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर कड़ी नजर रखने के लिए ही चुनाव आयोग ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर, एडीएम विनय सिंह ठाकुर, आयकर विभाग के अधिकारी देशराज यादव और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी कमेटियों के प्रभारी भी उपस्थित थे।
अनुराग का सांसद बनना अब दोबरा सांसद बनना रहेगा एक सपना
।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हाईप्रोफाइल सांसद अनुराग ठाकुर का दोबारा सांसद बनना एक सपना ही रहेगा। पिछले सात वर्ष के अपने कार्यकाल में जिस तरह से अनुराग अपने क्षेत्र के लोगों से दूरियां बनाए बैठे रहे। चुनावों में भी लोग अब बर्तमान सांसद को वोट डालने से अपनी दूरी बनाकर कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राणा को लाखों वोटों से जिताकर संसद में भेजेंगे। ऊना कांग्रेस के नेता एवं उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक राकेश कालिया, विधायक कुलदीप कुमार, ऊना कांग्रेस के प्रधान वीरेंद्र धर्माणी, राम दास मलागड़, ऊना महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुरेखा देवी व सोनी राणा का कहना है कि इस समय राजेंद्र राणा के पक्ष में काफी लहर चली हुई है। जिस तरह से बर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने क्षेत्र की अनदेखी की है जिससे कि लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अब मोदी का नाम भगवान से जोडक़र वोट मांगने की कोशिश कर रही है। भाजपा की यह परंपरा रही है कि वह जाति के आधार पर लोगों को बांटकर हमेशा वोट हथियाती आई है। लेकिन इस बार प्रदेश के लोग भाजपा को कड़ा सबक सिखाने के मूड़ में है। कांग्रेस को प्रदेश में सता हासिल किए हुए अभी मात्र डेढ़ वर्ष होने को है। लेकिन अपने इस छोटे से कार्यकाल में राज्य सरकार ने करोड़ों रुपयों की राशि प्रदेश के विकास कार्यों पर खर्च कर भाजपा की नींद को हमेशा के लिए उड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रदेश में सतासीन थी तो उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी श्रेय लेने की पूरी-पूरी कोशिश की थी, लेकिन प्रदेश के लोग भाजपा का सच जान गए थे। जिसके चलते भाजपा को विधानसभा चुनावों में लोगों ने धूल चटा दी थी। वहीं भाजपा का हाल लोकसभा चुनावों में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा तो बदले की राजनीति कर लोगों को गुमराह भी करने का हर संभव प्रयास करती है। लेकिन लोग प्रदेश कांग्रेस के एक साल के कार्यकाल से काफी खुश हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी की बैठक का आयोजन
शिमला/ जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी की बैठक का आयोजन कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह भुज्जा ने की। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रभारी हमेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए कमेटीयों का गठन व लोकसभा प्रत्याशी के नांमाकन के लिए शहरी कांग्रेस की रणनीति बैठक मे विशेष मुददे रहे। शहरी अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाऐं दी व कहा कि राहुल गांधी जी की सोच के तहत ही संगठन का कायाकल्प किया जा रहा है। संगठन में अच्छा काम करने वालों का पद दिया गया है व आगे भी कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चैहान, पूर्व विधायक आर्दश सूद, सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में सीमा शर्मा, पूर्व महापौर मधू सूद, जैनी प्रेम, पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना, सहित संजीव कुठियाला, अनिल बक्शी, धिरेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र राणा (जुग्ना), कवलजीत सिंह, वेद प्रकाश ठाकुर, आन्नद कौशल, विपन वैद्य, पार्षद शशी शेखर चिन्नू, अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा, राकेश कालिया, रंजन भारद्वाज, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, मनोज अधिकारी, विनोद भाटिया, चरणजीत सिंह राणा, किशोर शर्मा, यशपाल राणा, महिला कांग्रेस व जिला कांग्रेस शहरी से गीतांजली भागडा, तनू चैहान, जयवंती, मंजू राणा, अनिता ठाकुर, पूनम भारद्वाज व लोकेश्वरी देवी, व अन्य सदस्य उपस्थित रहें। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि 16 अप्रैल 2014 को उपायुक्त कार्यालय में मोहन लाल ब्राक्टा के नांमाकन भरने के अवसर पर अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।
नरेन्द्र मोदी के नाम के आगे भाजपा कौन हो गई है
हमीरपुर ,मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के नाम के आगे भाजपा कौन हो गई है ऐसा लगता है कि अब भाजपा का नाम मोदी ही हो गया है और यही वजह है कि इसके नेता देष में मोदी सरकार के सपने देख रहे है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याषी राजेन्द्र राणा के पक्ष में आज दूसरे दिन लम्बलू, चम्बोह, भरेडी, लदरौर, पांडवी और ताल में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के दिग्गज आज कही गायब हो गये है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को तो इन्होंने उनके जीते जी भुला दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धमूल व उनके पुत्र अनुराग को क्रिकेट व आई0पी0एल0 से ज्यादा प्रेम है तथा क्रिकेट के नाम पर राजनीति कर रहे और झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। मुुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय धूमल बौखलाये हुए हैं उन्हें एक तरफ अपने पुत्र अनुराग के हारने का गम सता रहा है और दूसरे उन पर चल रही जांच का डर। प्रदेष सरकार को 16 मई के बाद चलता करने की घोशणा कर रहे है ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार पूरी तरह स्थिर है और मजबूती के साथ खडी है, धूमल की किसी भी धमकी से वे ड़रने वाले नही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट पर राजेन्द्र राणा को पार्टी हाईकमान ने पूरी तरह सोच समझकर पार्टी प्रत्याषी बनाया है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र राणा हमीरपरु संसदीय क्षेत्र से भारी मतो से जितेगंे उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि एकजुट होकर प्रदेष में भाजपा के दुश्प्रचार का मुॅंहतोड़ जवाब दे और भारी संख्या में कांग्रेस प्रत्याषियों के पक्ष में मतदान करें।
अनुराग का सांसद बनना अब दोबरा सांसद बनना रहेगा एक सपना
।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हाईप्रोफाइल सांसद अनुराग ठाकुर का दोबारा सांसद बनना एक सपना ही रहेगा। पिछले सात वर्ष के अपने कार्यकाल में जिस तरह से अनुराग अपने क्षेत्र के लोगों से दूरियां बनाए बैठे रहे। चुनावों में भी लोग अब बर्तमान सांसद को वोट डालने से अपनी दूरी बनाकर कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राणा को लाखों वोटों से जिताकर संसद में भेजेंगे। ऊना कांग्रेस के नेता एवं उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक राकेश कालिया, विधायक कुलदीप कुमार, ऊना कांग्रेस के प्रधान वीरेंद्र धर्माणी, राम दास मलागड़, ऊना महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुरेखा देवी व सोनी राणा का कहना है कि इस समय राजेंद्र राणा के पक्ष में काफी लहर चली हुई है। जिस तरह से बर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने क्षेत्र की अनदेखी की है जिससे कि लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अब मोदी का नाम भगवान से जोडक़र वोट मांगने की कोशिश कर रही है। भाजपा की यह परंपरा रही है कि वह जाति के आधार पर लोगों को बांटकर हमेशा वोट हथियाती आई है। लेकिन इस बार प्रदेश के लोग भाजपा को कड़ा सबक सिखाने के मूड़ में है। कांग्रेस को प्रदेश में सता हासिल किए हुए अभी मात्र डेढ़ वर्ष होने को है। लेकिन अपने इस छोटे से कार्यकाल में राज्य सरकार ने करोड़ों रुपयों की राशि प्रदेश के विकास कार्यों पर खर्च कर भाजपा की नींद को हमेशा के लिए उड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रदेश में सतासीन थी तो उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी श्रेय लेने की पूरी-पूरी कोशिश की थी, लेकिन प्रदेश के लोग भाजपा का सच जान गए थे। जिसके चलते भाजपा को विधानसभा चुनावों में लोगों ने धूल चटा दी थी। वहीं भाजपा का हाल लोकसभा चुनावों में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा तो बदले की राजनीति कर लोगों को गुमराह भी करने का हर संभव प्रयास करती है। लेकिन लोग प्रदेश कांग्रेस के एक साल के कार्यकाल से काफी खुश हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी की बैठक का आयोजन
शिमला/ जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी की बैठक का आयोजन कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह भुज्जा ने की। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रभारी हमेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए कमेटीयों का गठन व लोकसभा प्रत्याशी के नांमाकन के लिए शहरी कांग्रेस की रणनीति बैठक मे विशेष मुददे रहे। शहरी अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाऐं दी व कहा कि राहुल गांधी जी की सोच के तहत ही संगठन का कायाकल्प किया जा रहा है। संगठन में अच्छा काम करने वालों का पद दिया गया है व आगे भी कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चैहान, पूर्व विधायक आर्दश सूद, सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में सीमा शर्मा, पूर्व महापौर मधू सूद, जैनी प्रेम, पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना, सहित संजीव कुठियाला, अनिल बक्शी, धिरेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र राणा (जुग्ना), कवलजीत सिंह, वेद प्रकाश ठाकुर, आन्नद कौशल, विपन वैद्य, पार्षद शशी शेखर चिन्नू, अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा, राकेश कालिया, रंजन भारद्वाज, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, मनोज अधिकारी, विनोद भाटिया, चरणजीत सिंह राणा, किशोर शर्मा, यशपाल राणा, महिला कांग्रेस व जिला कांग्रेस शहरी से गीतांजली भागडा, तनू चैहान, जयवंती, मंजू राणा, अनिता ठाकुर, पूनम भारद्वाज व लोकेश्वरी देवी, व अन्य सदस्य उपस्थित रहें। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि 16 अप्रैल 2014 को उपायुक्त कार्यालय में मोहन लाल ब्राक्टा के नांमाकन भरने के अवसर पर अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।
नरेन्द्र मोदी के नाम के आगे भाजपा कौन हो गई है
हमीरपुर ,मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के नाम के आगे भाजपा कौन हो गई है ऐसा लगता है कि अब भाजपा का नाम मोदी ही हो गया है और यही वजह है कि इसके नेता देष में मोदी सरकार के सपने देख रहे है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याषी राजेन्द्र राणा के पक्ष में आज दूसरे दिन लम्बलू, चम्बोह, भरेडी, लदरौर, पांडवी और ताल में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के दिग्गज आज कही गायब हो गये है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को तो इन्होंने उनके जीते जी भुला दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धमूल व उनके पुत्र अनुराग को क्रिकेट व आई0पी0एल0 से ज्यादा प्रेम है तथा क्रिकेट के नाम पर राजनीति कर रहे और झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। मुुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय धूमल बौखलाये हुए हैं उन्हें एक तरफ अपने पुत्र अनुराग के हारने का गम सता रहा है और दूसरे उन पर चल रही जांच का डर। प्रदेष सरकार को 16 मई के बाद चलता करने की घोशणा कर रहे है ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार पूरी तरह स्थिर है और मजबूती के साथ खडी है, धूमल की किसी भी धमकी से वे ड़रने वाले नही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट पर राजेन्द्र राणा को पार्टी हाईकमान ने पूरी तरह सोच समझकर पार्टी प्रत्याषी बनाया है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र राणा हमीरपरु संसदीय क्षेत्र से भारी मतो से जितेगंे उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि एकजुट होकर प्रदेष में भाजपा के दुश्प्रचार का मुॅंहतोड़ जवाब दे और भारी संख्या में कांग्रेस प्रत्याषियों के पक्ष में मतदान करें।