विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही जनता जनार्दन पार्टी
छतरपुर। नव गठित जनता जनार्दन पार्टी ने रविवार को अपना चुनावी घोषण पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के संयोजक श्याम खरे ने बताया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ने खजुराहो से अपना प्रत्याषी उतारा है। इस चुनाव में उनकी पार्टी ने घोषण की है कि यदि हमारा प्रत्याषी जीत कर लोकसभा पहुंचता है तो प्राथमिकता के तौर पर खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम, खजुराहो में एम्स स्थापित करने, छतरपुर को संभाग बनाने, छतरपुर यूनिवर्सिटी को शीघ्र पं्रारंभ कराने, कटनी पन्ना को एसईजेड घोषित कराने, पन्ना को एजुकेषन हब बनाने, एमबीडीए नर्मदा घाटी परियोजना के तहत पन्ना अजयगढ़ को लाभांवित करने, खजुराहो को अष्चर्य स्थल घोषित कराने, अजयगढ़ रेलवे लाईन पूरी कराने के साथ साथ लवकुषनगर को जिला घोषित कराने के लिये संघर्ष करेगी। श्री खरे ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रत्याषी जयंत उर्फ विजय सिंह इन्हीं मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे हैं। लोग कांग्रेस और भाजपा से ऊब चुके हैं, ऐसी स्थिति में उनके प्रत्याषी को अपार जन समर्थन मिल रहा है।