Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
स्वीप गतिविधियों से अवगत हुए राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी

vidisha news
स्वीप कार्यक्रम के राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी श्री संजय सिंह बघेल ने रविवार को विदिशा जिले में मतदाताओं को जागृृत करने हेतु क्रियान्वित कार्यक्रमों की जाानकारियों से अवगत हुए। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत बैठक में श्री बघेल ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम तीन स्तरों पर क्रियान्वित है जिसमें जिला पंचायत के सीईओ के माध्यम से जिला स्तर पर, एआरओ के माध्यम से विधानसभा स्तर पर और बीएलओ के माध्यम से ग्राम स्तर पर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने त्रि-स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में सभी की महती भूमिका बतलाते हुए कहा कि मतदाता जागरूक हो और मतदान प्रक्रिया में भाग लें का संदेश विभिन्न स्तरों से मतदाताओं तक पहुंचाया जाएं ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप लोकसभा एवं विधानसभा में मतदान के प्रतिशत में आशातीत वृृद्धि हो। श्री बघेल ने कहा कि आगामी चार पांच दिनों में विशेष प्रयास उन मतदान केन्द्रों पर किए जाएं जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनावों के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन्होंने एडीएस की तर्ज पर घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाएं जिनके द्वारा पिछले चुनाव में मतदान प्रक्रिया में भाग नही लिया है उनसे सम्पर्क कर कारणों को पंजीबद्ध किया जाएं। श्री बघेल ने कहा कि अब सभी एसडीएम कार्यालयों हर रोज सांय पांच से छह के मध्य टेलीफोन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ यह जानकारी देगे कि उनके कार्य क्षेत्र के कितने व्यक्तियों द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग नही लिया गया है उक्त कार्यवाही विशेष तौर पर विदिशा एवं बासौदा विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वयन कराने की अपेक्षा उन्होंने जाहिर की। श्री बघेल ने इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के केम्पस एम्बेसडरों से कहा कि आम सहयोग से सभी शासकीय भवनों की दीवारों पर निर्वाचन से संबंधित नारे अधिक से अधिक अंकित कराए जाएं ताकि मतदाताओं की मनन स्थिति वोट देने के प्रति अधिक से अधिक बढे़। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने इस दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से किए जा रहे जनजागृृति कार्यक्रमों पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप वोटर-टर्न-आउट बढ़ाने के लिए जनजागृृति के माध्यम से संदेश देने का काम विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। 

प्रचार रथ
विदिशा नगरपालिका के द्वारा तैयार कराएं गए मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को जिला पंचायत कार्यालय के प्रागंण में स्वीप कार्यक्रम के राज्य स्तरीय नोड््ल अधिकारी श्री बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इससे पहले कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कलेक्टेªट प्रागंण से मतदाता जागरूक रथ को रवाना किया। 

मतदान केन्द्रों का जायजा
श्री बघेल ने नगर के उत्कृृष्ट विद्यालय, शेरपुर और डाइट में बनाएं गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं जाने के निर्देश दिए।

युवाजन मतदान अवश्य करें
शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी श्री बघेल शामिल हुए। यहां उन्होंने काॅलेज की छात्राओं से कहा कि वे स्वंय मतदान करें और अन्य को अभिप्रेरित कर उन्होंने घरोें के आसपास मतदाता जागरूकता श्लोगन लिखने की सलाह दी। इस दौरान श्री बघेल ने मतदान क्यों आवश्यक है पर विस्तृृत प्रकाश डाला। इससे पहले स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह ने विद्यालयों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में किए गए कार्यो को रेखंाकित किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालयीन छात्राओं, अध्यापकगणों को शपथ दिलाई गई कि वे स्वंय मतदान करेंगे और अन्य को अभिप्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य श्री सतीश जैन ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा एवं बासौदा के एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

शुष्क दिवस घोषित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के परिपेक्ष्य में जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में विदिशा जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को ध्यानगत रखते हुए 15 अपै्रल की सांय छह बजे से 17 अपै्रल मतदान समाप्ति तक विदिशा जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उक्त अवधि में सम्पूर्ण मदिरा दुकाने बंद रहेगी एवं इस दौरान मदिरा का परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>