Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
मतदान हेतु 4 दिन शेष, अधिक से अधिक मतदाता निर्भयतापूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग करें यही हमारी सफलता है: श्री गोविंद
  • मतदाता जागरूकता कार्यों की तारीफ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 13 अप्रैल 2014। म.प्र. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविंद ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता निर्भयतापूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग करें यही हमारी सफलता है। उन्होंने कहा यदि जिले में 70 प्रतिशत भी मतदान हुआ तो यह निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की बड़ी उपलब्धी होगी। आपने कहा जिले के एक-एक मतदान केंद्र पर सभी मतदाता निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करें इस हेतु और प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा इस हेतु निचले स्तर तक सघन तैयारी की जाये। श्री गोविंद ने आज प्रातः स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में जिले में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की । इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बीएल कांताराव, निर्वाचन कार्यालय में पुलिस की नोडल अधिकारी एवं आईजी सुश्री सोनाली मिश्रा, भारत निर्वाचन आयोग से श्री पाठक, टीकमगढ़ के सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन, व्यय प्रेक्षक श्री जसप्रीत सिंह सुखीजा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे, एसपी श्री अमित सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, निर्वाचन संबंधी सभी नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।   

निर्वाचन में सबको बराबरी का मौका मिले
श्री गोविंद ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं संपूर्ण निर्वाचन मशीनरी की जिम्मेदारी है कि निर्वाचन लड़ रहे प्रत्येक अभ्यर्थी को बराबरी का मौका मिले। उन्होंने कहा कि धनबल एवं बाहुबल को रोकने के लिये आदर्श आचरण संहिता, पेड न्यूज हेतु एससीएमसी, एसएसटी, एफएसटी सहित विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थायें की गई हैं जिससे मतदाता अपने विवेक से  सही व्यक्ति का चुनाव कर सके। आपने कहा जिले में विभिन्न स्तरों पर अच्छी व्यवस्थायें की गई हैं इन्हें और बहेतर किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। 

शत-प्रतिशत मतदाता पर्चियांे का वितरण करायें
श्री गोविंद ने कहा शत-प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण करायें। उन्होंने कहा शेष मतदाता पर्चियांे को एआरओ कार्यालय में रखवायें जहां से मतदाता सुगमता से उसे प्राप्त कर सके। साथ ही मतदान के दिन इन पर्चियों को मतदाता सहायता केंद्र में रखवाया जाये जिससे अधिक से अधिक पात्र मतदाता, मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि जिले में 25 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिससे मतदाताओं को मतदान करने में असुविधा न हो।

पुलिस अपनी गतिविधि और बढ़ायें: श्री कांताराव
इस अवसर पर श्री बीएल कांताराव ने कहा कि पुलिस अपनी गस्त, सर्चिंग आदि गतिविधि और बढ़ाये जिससे लोग निडर होकर मतदान कर सकें। सुश्री सोनाली मिश्रा ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल को तुरंत निर्धारित स्थानों पर लगा दें। उन्होंने कहा उ.प्र. सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाये।

मतदाता जागरूकता कार्याें की तारीफ
श्री गोविंद ने जिले में मतदाता जागरूकता कार्यों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन एवं मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जिले के अधिकारियों को बधाई दी।

कलेक्टर ने दी जानकारी
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में पावर र्पाॅइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से   विस्तार से बताया। साथ ही एसपी श्री अमित सिंह ने भी पुलिस की निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानाकरी दी। 

स्टेंडिग कमेटी की बैठक आज 

टीकमगढ़, 13 अप्रैल 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वावन 2014 के निष्पक्ष एवं स्वतंत्र संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित स्टेंडिग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा 14 अप्रैल 2014 को दोपहर 12 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

मतदाताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम निरंतर कार्यरत
  • जिला कंट्रोल रूम टीकमगढ़ का टोल फ्री नंबर 18002332242

टीकमगढ़, 13 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, टीकमगढ़ द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट कैम्पस में निर्वाचन कंट्रोल रूम व हेल्प लाईन सेल स्थापित किया गया है। जो निर्वाचन संबंधी/सूचनाओं/शिकायतों व सहायता हेतु स्थापित किया गया है। जिले में निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत कन्ट्रोल रूम में सीधे फोन के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002332242 पर काॅल किया जा सकता है। निर्वाचन कंट्रोल रूम निर्वाचन समय अवधि में 24 घंटे चालू रहेगा। साथ ही कंट्रोल रूम में संचालित फोन नं. 07683-242242 है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही निर्वाचन 2014 से संबंधित जानकारी देने हेतु ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ पर तथा फैक्स नं. 07683-247361 पर भी सूचना दी जा सकती है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री दिनेश कुमार ठाकुर हैं।

आज का तापमान
टीकमगढ़, 12 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>