Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

$
0
0
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के करें सभी प्रबंध-श्री गोविन्द
  • जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर करें कडी निगरानी-श्री गोविन्द

panna news
पन्ना 13 अप्रैल 14/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में लोक सभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्हांेने कहा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। अपराधियों पर लगातार कार्यवाही करें। गत चुनाव के दौरान अपराध में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों की कडी निगरानी करें। पन्ना जिले की उत्तर प्रदेश तथा अन्य जिलों से जुडी सीमा पर कडी निगरानी रखें। वाहनों की सघन जांच कराएं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोक सभा चुनाव के लिए की गई तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने ईव्हीएम तैयारी, मतदान दलों के प्रशिक्षण, सुरक्षा बलों की तैनाती, संवेदनशील मतदान केन्द्र, मतदाता जागरूकता अभियान तथा उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की निगरानी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के अलावा प्रत्येक सेक्टर आफीसर को भी ईव्हीएम का सेट प्रदान करें। यदि वोटिंग मशीनों की कमी है तो आस-पास के जिलों से इसकी व्यवस्था कर लें। व्यय लेखा निगरानी दल चुनाव खर्च की कडी निगरानी करें। छाया पंजी तथा व्हीव्हीएसटी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उम्मीदवार का प्रत्येक चुनाव खर्च अनिवार्य रूप से दर्ज करें। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लोक सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 70 तक बढाने का प्रयास करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बी.एल. कन्ताराव ने कहा कि जिले में प्रमुख स्थानों में आदर्श मतदान केन्द्र विकसित करें। इससे आमजनता में मतदान के प्रति आकर्षण बढता है। इन मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता को सभी सुविधाएं प्रदान करें। जिले की ऐसी बसाहट जहां कमजोर वर्ग तथा आदिवासी निवास करते हैं वहां मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। यदि इन बसाहटों में कोई प्रभावशाली व्यक्ति आमजन को डराने-धमराने का प्रयास कर रहा है तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। उन्होंने चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण तथा मतदान केन्द्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती सोनाली मिश्रा ने चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने लोक सभा चुनाव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। मतदान केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। प्रत्येक नगर, ग्राम पंचायत, शिक्षण संस्थाएं तथा बैंकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुन्देली लोक कलाकारों का भी इसमें सहयोग लिया गया है। गत लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 46.66 था इसे बढाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव खर्च की निगरानी व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में की जा रही है। चुनाव खर्च प्रस्तुत न करने वाले 12 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों का लगातार भ्रमण किया है। चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए 9 अपराधी जिला बदर किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने चुनाव तैयारियों का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सहायक आयुक्त श्री ए.के. पाठक, चुनाव प्रेक्षक श्री गिरीराज सिंह, प्रेक्षक श्रीमती पी. भारती, व्यय पे्रक्षक श्री कपिल राज, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

पन्ना में शांतिपूर्वक चुनाव के किए गए सभी प्रबंध-श्री गोविन्द
  • हर मतदाता करें अपने मताधिकार का उपयोग-श्री गोविन्द

पन्ना 13 अप्रैल 14/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार पन्ना में आयोजित बैठक में लोक सभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बाद पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में नाके बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। उत्तर प्रदेश तथा उडीसा एवं प्रदेश के अन्य जिलों से पर्याप्त बल जिले में उपलब्ध हो गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। पन्ना जिले में गत विधान सभा तथा लोक सभा चुनाव के दौरान निर्वाचन संबंधी कोई भी अपराध घटित नही हुए। फिर भी जिले में सुरक्षा के कडे प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं को छाया तथा पेयजल की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने जिले के प्रत्येक मतदाता से अपने मताधिकार के उपयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और निर्भय होकर मतदान करें। मतदान हम सबका अधिकार ही नही बडी राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल. कन्ताराव, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती सोनाली मिश्रा, कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन भी उपस्थित रहे।  

सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय से होगी अपराधियों पर कार्यवाही, मतदान के 48 घण्टे पहले सील होगी सीमा

panna news
पन्ना 13 अप्रैल 14/पन्ना जिले में लोक सभा निर्वाचन के लिए 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी की जा रही है। गत दिवस नरैनी उत्तर प्रदेश में डाक बंगले में मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा समन्वय से अपराधियों पर कार्यवाही का निर्णय लिया गया। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि पन्ना में 17 अप्रैल को मतदान होगा। जिले का काफी बडा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से जुडा हुआ है। यह क्षेत्र दुर्गम और वनों से घिरा हुआ है। इसमें अपराधियों पर कडी निगरानी रखना आवश्यक है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 30 अप्रैल को मतदान होगा। इन दोनों दिवसों के 48 घण्टे पूर्व सीमा सील कर दी जाएगी। प्रत्येक वाहन की बेरियर लगाकर जांच की जाएगी। शासकीय बसों के अलावा अन्य किसी भी वाहन के चलने की अनुमति नही होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 किलो मीटर के दायरे की सभी शराब की दुकानें बन्द करा दी जाएंगी।बैठक में अपर कलेक्टर बांदा आनन्द कुमार ने कहा कि दोनों जिलों के राजस्व तथा पुलिस अधिकारी एक-दूसरे से लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं। महत्वपूर्ण सूचनाएं तत्परता से आदान-प्रदान करें। दोनों राज्यों के सीमावर्ती मार्गो में बेरियर लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। पन्ना जिले के सीमावर्ती गांव बरोली, रामनई, खरोनी, लोडापुरवा, चंदोरा, बाबूपुरवा, रामनगर तथा छतरपुर जिले के सिहुडा में मतदान के पूर्व सीमा सील कर दी जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक बांदा स्वामी प्रसाद ने अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के पुलिस बल समन्वय से कार्य करते हुए डकैतों तथा चुनाव में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों से निपटेंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना राजेन्द्र वर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। 

रेत चोरी के लिए बनाई गई सडक और पुलिया की गई ध्वस्त
  • रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने बडी कार्यवाही

पन्ना 13 अप्रैल 14/जिलेभर में खनिज पदार्थो विशेषकर रेत तथा फर्शी पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा पुलिस, राजस्व तथा खनिज विभाग के संयुक्त दल तैनात कर कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। गत दिवस कलेक्टर श्री मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने  अजयगढ तहसील के सीमावर्ती गांव का भ्रमण करके लोक सभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के कई गांव में रेत के अवैध परिवहन एवं भण्डारण की जानकारी मिली। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारियों का दल बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दल ने एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव के नेतृत्व में 11 एवं 12 अप्रैल को रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर बडी कार्यवाही की। कार्यवाही के दोरान रेत का उत्खनन एवं परिवहन के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा अस्थाई सडक तथा नाला पार करने के लिए बनाई गई पुलिया को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। ग्राम मोहाना में सडक तथा नाले पर बनी पुलिया तोडने के साथ वाहनों का नदी में प्रवेश रोकने के लिए जेसीबी मशीन से खाई खोदी गई। ग्राम मझगांय, फरस्वाहा, उदयपुर तथा बीरा में भी कच्चे मार्गाे को नष्ट किया गया। इन मार्गो का उपयोग रेत के अवैध परिवहन के लिए किया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने लगभग 200 घन मीटर रेत को जप्त किया। इसका अवैध भण्डारण किया गया था। जप्त की गई रेत जनपद पंचायत अजयगढ परिसर तथा अजयगढ थाना परिसर में भण्डारित की गई है। कई स्थानों पर कम मात्रा में अवैध रूप से रेत का भण्डारण किया गया था। इसे जेसीबी मशीन से खेतों में फिकवा दिया गया। अजयगढ तहसील में रेत की कोई भी खदान मंजूर नही है। कुछ अपराधी तथा असामाजिक तत्व चोरी छिपे रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रयास कर रहे हैं इनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की लगातार धरपकड की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत दिवस की गई कार्यवाही में तहसीलदार अजयगढ डी.एस. पेण्डो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी तथा पुलिस बल शामिल रहा। इस दल के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

दो उम्मीदवारों को नोटिस 4 की वाहन अनुमति निरस्त

पन्ना 13 अप्रैल 14/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को निर्धारित दिवसों में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है। लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के 17 उम्मीदवारों के दो उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च का विवरण निर्धारित दिवसों 2 अप्रैल एवं 10 अप्रैल को प्रस्तुत नही किया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर आर.के. मिश्रा ने इन उम्मीदवारों श्रीमती दुर्गा शर्मा तथा श्री रामनाथ लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन्हें 15 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में निर्धारित प्रपत्रों में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिटर्निंग आफीसर ने चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत न करने तथा इस संबंध में जारी कारण बताओ नोटिस का उत्तर न देने पर 4 उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए जारी वाहनों की सभी अनुमतियां निरस्त करने के आदेश दिए हैं। रिटर्निंग आफीसर ने उम्मीदवार कृष्णशरण भैयाराजा बुन्देला बृहत्तर भारत प्रजातंत्र सेवा पार्टी, संजीव कुमार मिश्रा आॅलइण्डिया फार्वड ब्लाक, अविनाश तिवारी शिव सेना तथा निर्दलीय उम्मीदवार जयंत कुमार सिंह एवं श्रीधर खरे की वाहन अनुमतियां निरस्त करने के आदेश दिए हैं। इन्हें 15 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।       

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>