श्रीमती कल्पना भूरिया का तुफानी जनसंपर्क
झाबुआ---रतलाम-झाबुआ से लोकसभा चुनाव 2014 के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया कें समर्थन प्रचार करने के लिए भूरिया परिवार भी पुरी तरह से जुट गया है। इसी कडी में आज दिनांक 12 अप्रेल शनिवार की संध्या 06 बजे से झाबुआ नगर में गोपाल कालोनी में ढोल-ढमाकों से सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ सधन जनसंपर्क किया।सर्वप्रथम श्रीमती कलावती भूरिया एवं महिलाओं ने गोपाल मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की तथा गोपाल प्रभु से आर्शिवाद मांगा। श्रीमती भूरिया अपने काफिले के साथ गली-गली, घर-घर में घुमकर मतदाताओं से रूबरू हुए। जगह-जगह श्रीमती भूरिया का हार-फुलो से आत्मीय स्वागत किया गया। श्रीमती भूरिया कांग्रेस पार्टी द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास हेतु की गई उपलब्धियों को गिनाया तथा मतदाताओं से समर्थन मांगा। श्रीमती भूरिया एवं सहयोगियांे द्वारा संसदीय क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया द्वारा किये गए विकास कार्यो के आधार पर वोट देने की अपील की। करीब रात्रि 9.30 तक इस महाजनसंपर्क में महिलाओं के साथ इस महाजनसंपर्क में महिलाओं के साथ महिला नेत्री डाॅ. शीना भूरिया, श्रीमती मंजू शाह, श्रीमती रेखा मेड़ा, शारदा भाबोर, श्रीमती शीला मकवाना, सायदा भाबोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, कांग्रेस नेता विजय भाबोर, ऋषी डोडियार, राकेश सोनावा, रिंकु रूनवाल, लोकु माली, आलोक भटट आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। श्रीमती भूरिया ने आज महिलाओं के साथ स्थानीय वार्ड क्रमांक 14 के रामकृष्ण नगर में घर-घर जाकर मतदाताओं से सघन जनसंपर्क किया। श्रीमती भूरिया का कई जगह हार-फुलों के साथ स्वागत हुआ। श्रीमती भूरिया ने स्थानीय मतदाताओं से रतलाम-झाबुआ लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में वोट देने की अपील की।मतदातओं ने उन्हे आश्वस्त किया की श्रीकांतिलाल भूरिया पिछले चुनाव की भांति इस बार भी भारी बहुमतो से विजय प्राप्त करेगे क्योंकि उन्होने इस संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किये है, वे प्रशंसनीय है। तथा उनसे अपेक्षा है कि वे आगे भी इसी प्रकार विकास कार्यों में संलग्न रहकर इस संसदीय क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी श्रीमती कल्पना भूरिया के साथ मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की। श्रीमती भूरिया ने मतदाताओ की मांगों को ध्यान से सुना तथा उन्हे चुनाव पश्चात पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रीमती शायरा बानो, श्रीमती मालू डोडियार, श्रीमती बेबी बारिया, श्रीमती सायदा भाबोर, श्रीमती शारदा, श्रीमती सावित्री बेन, डाॅ. शीना भूरिया, श्रीमती भगवती देवी पडियार, सागनी, सारंगी हटीला, नर्मदा, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर, कांग्रेस नेता विजय भाबोर, बबलू कटारा, ऋषी डोडियार, गोर्धन, गजेन्द्र सिंह चैहान, दुक्कल सिंह हटीला, नवनीत , अनसिंह, प्रकाश बामनिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।
महावीर जयंती पर लिया संतो का आर्शिवाद
झाबुआ ---श्रीमती कल्पना भूरिया ने आज रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर स्थानीय शगुन गार्डन जाकर वहां पर मुनीगण एवं साधु-संतों से आशिर्वाद लिया तथा वहां एक धर्मसभा का भी लाभ लिया। बाद में श्रीमती कल्पना भूरिया मेघनगर नाका स्थित महावीर बाग में पहुंचकर वहां भी कार्यक्रम मे भाग लिया एवं संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डाॅ. शीना भूरिया, श्रीमती भगवती देवी पडियार, श्रीशांतिलाल जी पडियार, हर्ष भटट एवं आलोक भटट आदि भी उपस्थित थे। क्षेत्रिय सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया ने महावीर जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतिक थे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से ओत-प्रोत था। उन्होने दुनिया को अंिहंसा का पाठ पडाया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहाकि महावीर स्वामी ने दुनिया को पंचशील के सिद्वांत बताए। इसके अनुसार सत्य, अपिरगृह, अस्तेय, अहिंसा और क्षमा। उन्होने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सही राह दिखाने की कोशिश की तथा विश्व कल्याण हेतु सही मार्गदर्शन किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने भी महावीर स्वामी के जन्मदिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहाकि महावीर स्वामी के बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज, प्रदेश एवं देश के कल्याण हेतु हमें पूरी निष्ठा से अपने योगदान देना होगा तथा सत्य एवं अहिंसा के सत्मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति को हमेशा अखण्ड बनाये रखना होगा।
झाबुआ एवं आदिवासी जनता के विकास के विष्वास पर मै खरा उतरूगां- दिलीपसिंह भूरिया
झाबुआ---भाजपा कल्याणपुरा मंडल द्वारा गा्रम मानपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओ एवं सेक्टर प्रभारीयो का विषाल सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त् आयोजन में लोकसभा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया,जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी , क्षेत्रिय विधायक षंातिलाल बिलवाल,भाजपा प्रदेष कार्यकारणी सदस्य दौलत भावसार एवं अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ,जिलाअध्यक्ष षैलेश दुबे ,जिला महामंत्री प्रवीण सुराना ने संबोधित किया। भाजपा के प्रत्याषी श्री दिलीपंिसह भूरिया ने संबोधित करते हुए आदिवासी जनता एवं कार्यकर्ताओ को कहा कि सपुर्ण देष में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है देष के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली पर काबिज करने के लिए झाबुआ रतलाम संसदीय सीट से आप भाजपा को विजयी बनावे। मै आदिवासी जनता को विष्वास दिलाता हु कि आप ने भाजपा और मुझे विजयी बनाकर दिल्ली पहुचाओगे तो झाबुआ क्षेत्र से आदिवाी जनता के विकास के लिए कोई कसर नही छोडुगा मै विष्वास दिलाता हु कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने पर झाबुआ एवं आलिराजपुर जिले के रूकी हुई रेल परियोजनाओ केा चालु करवाउगां।वहीं आदिवासीयओ के संर्वागिण विकास एवं उत्थान के लिए कोई कसर नही छोडुंगा। भूरिया ने भाशण के दोरान व्यथित होते हुए बताया कि जब मैं चुनाव प्रचार के लिए मोरडुंडिया के रास्ते भाबरा जा रहा था तो एक बुढी आदिवाी बुढिया ने मुझे रोका और राम राम कहा औरवह रोने लगी रोते हुए बताया कि दादा आज तक मेरे रहने के लिए झोपडी नही है तो उसके आंसु देकर मै भी अपने आप को रोक नही सका यह स्थिती वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया की गृह गा्रम की है तो सहज अंदाज लगा सकत ेहै कि कांतिलाल भूरिया ने आदिवासी जनता के लिए क्या किया? ठस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विाकस के लिए विकास रूपी गाडी के दो पहिये चाहिए एक पहिया तो आपने विधानसभा चुनाव में जीताकर विकास रूपी गाडी में लगा दिया ह ैअब दुसरा पहिया लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीता कर आप लगा दे तो मै विष्वास दिलाता हु कि क्षेत्र का विकास तीव्र गति से भाजपा विधायक नाते मेंै और सांसद के नाते दिलीपसिंह भूरिया करेगें । विकास के लिए कोई कमी नही आने देंगें। बिलवाल ने इस अवसर पर प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराज ंिसह चैहान की जनकल्याणकरी योजनाओ को विस्तार से बतााया अैार मतदाताओ से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। भाजपा प्रदेष कार्यकारणी सदस्य एवं वरिश्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस का अस्तित्व अब समाप्त होता जा रहा है कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने की लडाई लड रही है। कांग्रेस ने आजादी के बाद से झाबुआ जिले की आदिवासी जनता को कभी गरीबी हटाने के नाम पर तो कभी उनके विकास करने के नाम पर वोट बटोर कर उन्हें धोखा दिया । आज भी आदिवासी गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। कांग्रेस गरीबी को मजाक उडाते हुए उनहें मारने का इंतजाम कभी महंगाई बढाकर तो कभी भ्रश्टाचार बढाकर कर रही है।भावसार ने आदिवासी जनता को विष्वास दिलाया कि जिस प्रकार आपने विधानसभा में भाजपा को जीताया है वैसे लोकसभा में आप दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाकर दिल्ली पहुचायें। इस अवसर पर उपस्थित जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी ने भ्ज्ञी संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजादी के सुनसठ दषक हो जाने के बाद भी देष में और प्रदेष में सर्वाधिक षासन कांग्रेस ने किया फिर भी झाबुआ कजिले का जो विकास होना चाहिए नही किया। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण झाबुआ जिले के आदिवासी मजदुरो को समय पर यहा काम नही मिल रहा है यह दुर्भाग्य पुर्ण स्थिती है। उपस्थित आदिवासी जनता को गिरी ने कहा कि आप भाजपा के पक्ष में मतदान कर दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाये तो आपके क्षेत्र के विकास की जवाबदारी हम लेते है। इस अवसर पर गा्रम पंचायत बिसोली के कई जनप्रतिनिधी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस छोडकर भाजपा में आए जिनका स्वागत दिलीपसिंह भूरिया ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या में निर्वाचित संरपचं ,पंच ,जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनधिी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला महामंत्रीप्रवीण सुराना ने किया।उक्त जानकारी कल्याणपुरा मंडल के मिडिया प्रभारी अमित षर्मा ने हमारे प्रतिनिधी केा दी । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मूलचंद बामनिया,मनीश बिटु यादव ,नाहरसिंह चैहान,राहुल भानपूरिया,दुबेंिसहसहित युवा मोर्चे के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
नारायण ताड एवं वैशाली ताड ने कांग्रेस छोड भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी की दिनो दिन बढ रही लोक प्रियता एवं नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर काबिज करावाने तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार द्वारा प्रदेश को स्वर्णीम प्रदेश बनाने के लिये लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिये लागू किये गये कार्यक्रमों से प्रभावित होकर कांग्रेस के प्रभाव नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने तथा कांग्रेस को छोडने का सिलसिला अनवरत जारी है । इसी कडी में रविवार को सांसद प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया के निवास पर पेटलावद क्षेत्र के युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री एवं गा्रम पंचायत डेहण्डी के सरपंच एवं पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण ताड तथा जनपद प्रतिनिधि श्रीमती वैशाली नारायण ताड ने अपने सैकडो समर्थकों के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, लोकसभा चुनाव सह प्रभारी मनोहर सेठिया की उपस्थिति मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । नारायण ताड के भाजपा प्रवेश पर भाजपा नेताओं एवं विधायक ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत करते हुए भाजपा की नीतियों के समर्थन करने एवं पार्टी के लिये निस्वार्थभाव से कार्य करने का संकल्प लेने पर उनको बधाइ्र दी । नारायण ताड के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर भंडार अध्यक्ष विजय नायर,जिला भाजपा के महामंत्री प्रवीण सुराणा औकारसिंह डामोर मंडी संचालक, छितूसिंह मेडा, राजेन्द्र सोनी, शांतिलाल पालीवाल, शालिग्राम पाटीदार, हनुमंतसिंह गांगाखेडी, भवरसिंह गेहलोत, कैलाश पाटीदार, बद्रीलाल परिहार, नरेन्द्र पंवार, ब्रजभूषण परिहार, तेजपालसिंह राठौर, सुनील कटारिया, अमीत शर्मा सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे । भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नारायण ताड ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई का ग्राफ तेजी से बढा है वही केन्द्र सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार एवं घोटालों के कारण देश की साख खराब हुई है । उन्होने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में नरेन्द्रमोदी प्रधानमंत्री बनेगें तथा लोकसभा रतलाम सीट पर कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो जावेगा और दिलीपसिंह भूरिया प्रचंड मतों से जीत दर्ज करा कर दिल्ली में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगें ।
विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ में राजनैतिक सभा नहीं, किये जाने के लिए स्थान चिन्हित
झाबुआ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ अंतर्गत राजैतिक पार्टियों को लोकसभा निर्वाचन 2014 के दोैरान बस स्टेण्ड झाबुआ,राजवाडा चैक झाबुआ, डाॅ.अम्बेडकर उद्यान झाबुआ, राजगढ नाका झाबुआ, दिलीप क्लब झाबुआ, पुराना बस स्टेण्ड रानापुर, नया बस स्टेण्ड रानापुर एवं पुराना अस्पताल चैराहा रानापुर में सभा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मतदाता जागरूकता के लिये मानव श्रृंखला बनाई गई
झाबुआ ---जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राजवाडा चैक झाबुआ में आज 12 अप्रैल को मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यक्रर्ता, नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री ओझा एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री सिसौदिया सहित नागरिक गण उपस्थित थे। राजवाडा चैक पर मतदाता जागरूकता संबंधी फोल्डर का विमोचन किया गया।
मतदान दलो का द्वितीय प्रशिक्षण 16 अप्रैल को
झाबुआ, ---लोक सभा निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं सूचारू रूप से संपन्न करवाने के लिये मतदान दलो का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन द्वारा मतदान दलों 6की नियुक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर ने विधानसभा क्षैत्र वार की है। नियुक्त मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन 16 अप्रैल 2014 को दोपहर 2ः00 बजे से 6ः00 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में किया गया है। नियुक्त शासकीय सेवको को प्रशिक्षण के दिन बैंक पास बुक, एवं परिचय पत्र के लिये स्वयं के दो पासपोर्ट साईज के फोटो साथ में लाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है।
फर्जी तरीके से सिम बेची
झाबूआ--फरियादी उनि दीपमाला पिता इंदरपाल धारू निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी गौरव शर्मा, राज निवासी बदनावर, प्रकाश पिता शंकरलाल निवासी पेटलावद ने थाना रायपुरिया के अप.क्र. 37/14 धारा 302 भादवि के जांच पर से मृतक के मोबाईल सीम नं. के दस्तावेज अन्य नाम के होने के कारण आरोपीगण द्वारा फर्जी तरीके से सीम दिये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 140/14, धारा 420,467,468,471,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने काका खुशहाल के घर पर सो रही थी कि आरोपी संजू पिता तेरू जाति निनामा भील, संतोष पिता तेरू जाति निनामा भील निवासीगण खजूरी आये और पानी मांगे। दोनों पकड़कर खेत पर ले गये। व आरोपी संजू ने जबरदस्ती बलात्कार किया। उसका भाई संतोष दूर बैठा रहा। उसके बाद लेकर खजूरी गये। वहां से सूरत ले गया। जहां माता पिता को ढूंढते हुए आये। माता पिता को देखकर आरोपीगण छोडकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 199/14, धारा 363,366,376 भादवि 3/4 लै.अ.बा.सं.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
होसान्ना हाल्लेलुया से गुंजा प्रांगण, हाथ में खजुर की डालियां लिए किया स्वागत
- धुमधाम से मनाया पाम संडे
झाबूआ--आज संपूर्ण विष्व में खजूर रविवार मनाया जा रहा है। साथ ही साथ आज से ही हम सभी पवित्र सप्ताह में प्रवेष करते है। यह खजूर रविवार हम सभी को उस ऐतिहासिक घटना की ताजा याद दिलाती है, जहां पर स्वयं प्रभु येसु इस संसार के मुक्तिदाता , प्रेम व शंाति के राजा, नम्र व दिन-हिन बनकर हम मानव को पापों से मुक्ति दिलाने , हम मानव को प्रेम, दया, शंाति व एकता का पाठ पढाने येसु स्वयं नम्र व दिनहिन बनकर उस शंाति की पवित्र नगरी येरूसालेम में प्रवेष करते है। उक्त जानकारी फादर विरेन्द्र भूरिया सहायक पूरोहित थांदला ने जानकारी देते हुए बताया। इस पवित्र नगरी येरूसालेम के बारे में कहा गया है कि यह सभी लोगों के लिए विषेषकर यहुदी धर्म के लोगों के लिए विष्वास और आस्था का केन्द्र बिंदु था। यहुदी लोग उस ऐतिहासिक घटना का स्मरण कर पास्का पर्व मनाने के लिए प्रतिवर्ष येरूसालेम के मंदिर में एकत्रित होते थे। पास्का पर्व , मिस्र देष की दासता व गुलामी से मुक्त होने की याद में हर वर्ष मनाया जाता है। ईष्वर अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार चुनी हुई प्रजा की गुलामी से मुक्त कर उन्हें प्रतिज्ञात देष पहुंचाते है। रविवार को स्थानीय महागिरीजा घर में प्रातः 8 बजे से खजुर रविवार का पर्व मनाया गया। जिसमें ईसाई समुदाय के लोग बडी संख्या में प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना का आरंभा खजुरों को आशीष दे कर हुआ तत्पश्चात संत जोसफ ग्रोटो से जुलुस के द्वारा प्रार्थना हेतु बनाए गए स्टेज की और बढे, प्रार्थना की अगुवाई फादर पीटर खराडी, फादर रिबेलो,फादर स्टीफन, फादर जोर्ज फादर पीटर कटारा फादर रोयल रहे फादर पीटर खराडी द्वारा सुसमाचार का वाचन किया। आगे की जानकारी देते हुए फादर स्टीफन ने बताया इसी पर्व के ठीक एक सप्ताह पहले येसु अपने दुःखभोग , मृत्यु और पुनरूत्थान द्वारा हम मानवजाति के पापों व दुःखोें से मुक्त करने, येसु स्वयं अपने पिता ईष्वर की प्रतिज्ञा व योजना के अनुसार अपना अंतिम कार्य को संपन्न करने के लिए उस पवित्र नगरी येरूसालेम में प्रवेष करते है। इस ऐतिहासिक घटना का वर्णन हमें पवित्र बाईबल के नये व्यवस्थान के चारों सुसमाचार में देखने को मिलता है। संत लुकस रचित सुसमाचार अध्याय 22ः14-15 इस घटना का वर्णन इस प्रकार से किया गया है, ”समय आने पर ईसा ने प्रेरितों से कहा, मैं कितना चाहता था कि दुःख भोगने से पहले पास्का का यह भोजन तुम्हारे साथ करू। यहां तक की शास्त्रि व फरिसी भी येसु को मार डालने की ताक में थे, लेकिन फिर भी येसु अपनी मौत का सामना करने के लिए दृढ संकल्प करके, साहस के साथ येरूसालेम की पवित्र नगरी में प्रवेष करते है। जैसे ही शांति के मसीह एक गधे पर सवार हो कर इस नगरी में प्रवेष करते है -भीड की भीड , छोटे से लेकर बडे तक उनके आदर व सम्मान में अपने कपडों को सडक पर बिछा देते है। कुछ लौग पेडों की शाखाएॅं काट कर रास्ते पर बिछा देते है, तो कुछ लौग अपने हाथों में खजूर की डालियाॅं लेकर येसु मसीह का स्वागत होसान्ना । धन्य है वह जो प्रभु के नाम पर आते है, सर्वोच्च स्वर्ग में होसान्ना ”। होसान्ना का शाब्दिक अर्थ है, ईष्वर हमारी रक्षा कर। इस प्रकार सभी लौग येसु को अपना मुक्तिदाता मानकर उनके आदर व सम्मान में जय-जयकार के नारे लगाते है। इस ऐतिहासिक घटना में हमें एक बात ओर देखने को मिलती है कि क्यों इस संसार के मुक्तिदाता प्रभु येसु घोडे पर बैठकर आने के बदले एक गधे पर बैठकर येरूसालेम में प्रवेष करते है। इस रहस्यपुर्ण प्रष्न का जवाब भी हमें प्रभु येसु के जीवनसे मिलता है। गधे पर बैठकर आने का मतलब विनम्रता और शांति का प्रतीक है और घोडे पर बैठकर आने का मतलब अधिकार, सत्ता और युद्ध का प्रतिक है। यहा तक कि येसु ने स्वयं राज्यपाल पिलातुस के सामने यह स्वीकार किया कि, मैं यहुदियों का राजा हूॅं- लेकिन प्रभु कहते है कि मेरा राज्य इस संसार का नहीं है कहने का तात्पर्य यह है कि प्रभु येसु प्रेम, दया, शांति, क्षमा व एकता के राजा थे। वे किसी का सर्वनाष करने नहीं, न ही किसी का न्याय करने और न ही किसी को दोषी ठहराने आये थे। बल्कि वे शांति के राजा बनकर, प्रेम व शांति का राज्य स्थापित करने, संपुर्ण मानवजाति को ईष्वर के राजा के बारे में बताने, सत्य की षिक्षा को बाॅंटने, मानवजाती का उद्धार व कल्याण करने ईष पुत्र बनकर इस संसार में आते हैं इस प्रकार प्रभु येसु पूरी मानवजाती के पापों को अपने उपर लेकर अपने जीवन को सुली पर चढा देते है। यह ऐतिहासिक घटना हम सभी को यही याद दिलाती है कि, प्रभु येसु हमारे मुक्तिदाता व शंातिदाता है और इसी घटना को याद करने के लिए ही हम सभी प्रुभु येसु के दुःखभोग , मृत्यु और पुनरूत्थान के रहस्यों के उपर मनन चिंतन करते हुए, हम सभी खजूर रविवार के दिन हाथों में खजूर की डालियों को लेकर पवित्र सप्ताह में प्रवेष करते हुए कई ऐतिहासिक घटनाओं को भी याद करते है, जैसे- खजूर रविवार, पुण्य ब्रहस्पतिवार ;अंतिम ब्यालु का स्मरण द्ध पुण्य शुक्रवार ;गुड फा्रईडे, प्रभु का दुःखभोगद्ध व पास्का रविवार ;ईस्टर संडेद्ध आदि को मनाने के लिए हम सभी आध्यात्मिक रूप से व भक्तिपुर्वक अपने आप को तैयार करते है। और ईष्वर की आषिष व कृपा को अपने जीवन में ग्रहण करते है। साथ ही साथ संपूर्ण मानवजाति की मुक्ति के लिए ईष्वर से प्रार्थना व दुआ विषेष रूप से इस पवित्र सप्ताह के दोरान सभी चर्च में की जाती है।पर्व को सफल बनाने में पल्ली परिषद, माता मरियम समिति, युवा संगठन एवं समस्त सिस्टर्स एवं फादर्स का सहयोग रहा। उक्त जानकारी समाज के वैभव खराडी द्वारा दी गई।
18 अप्रैल को चुनाव प्रशिक्षण की तिथि को संशोधित करने की हुई मांग
झाबुआ---मप्र ईसाई महासंघ जिला इकाई झाबुआ द्वारा 18 अप्रैल को आयोजित चुनाव प्रशिक्षण को गुड फ्रायडे होने के कारण इसाई समाज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण त्यौहार होने व उसी दिन उपवास, परहेज एवं विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन प्रातः 8 बजे सांय 6 बजे तक किया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए श्रीमान जिलाधीश महोदय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर बोरकर 024 रतलाम संसदीय क्षेत्र झाबुआ एवं उप निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह रघुवंशी एवं चुनाव प्रेषक अमरजीतसिंह भारत निर्वाचन प्रभारी रतलाम संसदीय क्षेत्र झाबुआ को ज्ञापन सौप कर मांग की गई कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के कारण इस दिन होने वाले प्रशिक्षण में बहुत से इसाई कर्मचारी सम्मिलित होने वाले है को एक दिन पूर्व या एक दिन बाद में उक्त प्रशिक्षण को आयोजित की मांग मप्र ईसाई महासंघ जिला ईकाइ के पदाधिकारी केसी माल, जेराम वाखला, श्रीमती शीला भूरिया, श्रीमती चंदा भंडारी, पारसिंग मुणिया, बहादूर कटारा, फ्रांसिस कटारा संगठन प्रभारी, शीला मकवाना, सिरिल भूरिया, बीए भूरिया आदि ने समाज की ओर से ज्ञज्ञपन सौंपकर मांग की है कि उक्त तिथि को ईसाई समाज का त्यौहार होने से चुनाव प्रशिक्षण की तिथि में संशोधन किया जावें।
माकपा का चुनाव अभियान उत्साह से झाबुआ रतलाम लोकसभा क्षेत्र मे जारी
झाबूआ--सांप्रदायिक भाजपा और धोखेबाज कांगे्रस के खिलाफ माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का अभियान झाबुआ रतलाम लोक सभा क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ जारी है। माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य जसविबंदर सिंह ने बताया है कि रतलाम जिले के सैलाना,रतलाम ग्रामीण और रतलाम शहर में माकपा के कार्यकर्ता नुक्कड़ मींटिंगें कर रहे हैं और गांव गांव में जाकर आदिवासियों को उनकी तकलीफों के लिये जिम्मेदार भाजपा और कांग्रेस की असलियत बता रहे हैं। गांवों में और शहरी गरीबों और आदिवासियों के बीच इनक ार्यकर्ताओं का ंजबरदस्त स्वागत हो रहा है। दूसरी ओर कल माकपा की इस लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याषी लता भाबोर ने राणापुर और मेघनगर के हाट बाजार में जनसंपर्क किया। श्रीमति लता का महिलाओं ने विषेष रूप से अभिनंदन किया और उन्हे ही वोट देनेे का निर्णय जाहिर किया। झाबुआ शहर में माकपा के महू इकाई के सचिव अरूण चैहान ने अपनी धुंआधार नुक्कड़ सभाओं के जरिये जनता के बीच भाजपा और कंाग्रेस देानों द्वारा किये गये बड़े घोटालों,पूंजीपतियों के पक्ष में लिये गये सरकारी निर्णयों पर सवाल उठाते हुये जनता को आगाह किया कि ये दोनों ही पार्टिया देष्ंा और देष की जनता और विषेष रूप से युवाओं और महिलाओं के लिये खतरनाक हैं। रतलाम शहर में विभिन्न तबके के मजदूर वर्गों की बैठकें और सम्मेलन जारी हैं। आषा उषा कार्यकर्ताओं और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के अलावा,निर्माण मजदूर,हम्माल पल्लेदारों के सम्मेलनों में माकपा के रतलाम शहर के चुनाव प्रभारी और सीटू के राज्य सचिव ए टी पद्नाभन ने संबोधित किया और आगाह किया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही मजदूर वर्ग को उसके हकों से महरूम किया है। सैलाना में किसान सभा के राज्य महासचिव रामनारायण कुररिया और श्री नबीनूर अंसारी ने गांवों में अलग अलग स्थानों पर बैठकें और नुक्कड़ सभायें करते हुये आदिवासी किसानों की दुर्दषा,गरीबी और कुपोषण की समस्याओं को उठाते हुये इसके लिये देष व प्रदेष में कांग्रेस व भाजपा की सरकारों के द्वारा लागू की जा रही नीतियों को जिम्मेदार बताया। माकपा का चुनाव अभियान सभी आठों विधानसभाओं में जोरदार उत्साह के साथ जारी है। रविवार को सभी विधानसभाओं के चर्चों के सामने इसाइयों को संबोधित एक पर्चे का वितरण किया गया जिसमें सभी अल्पसंख्यकों से अपी की गयी है कि पिछले समय में देष में इसाई समुदायों पर हुये हमलों,ननों के साथ हुये बलात्कार जैसीे वीभत्स घटनाओं के लिये जो पार्टी भाजपा प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हेै ऐसी पार्टी के खिलाफ एक जुट होकर देष के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बचाने के लिये माकपा के पक्ष में मतदान करें। सभी चर्चों में इस पर्चे को उत्साहपूर्वक लेते हुये लोगों ने इस अभियान के लिये माकपा के कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया। माकपा का यह अभियान थोडे दिनों में और तेज होने वाला है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव श्री बादल सरोज 17 अप्रेल से पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करेंगे।