पाराषर ब्राम्हण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को
नीमच 14 अप्रैल। अ.भा.पाराषर ब्राम्हण महासभा, इन्दौर के तत्वावधान में अ.भा.पाराषर ब्राम्हण समाज का आदर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई 2014, षनिवार को सांवलियाजी मंदिर परिसर मण्डफिया (राज.) में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संरक्षक नाथूलाल पाराषर एवं प्रचार प्रसार व्यवस्था समिति के रूद्र पाराषर ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिवस 9 मई को प्रातः 7.15 बजे गणपति स्थापना, प्रातः 9.15 बजे श्री सांवलियाजी का अभिषेक व निमंत्रण, दोप. 2 बजे अधिवेषन एवं प्रधान कार्यों की बोलियां, सायं 4.15 बजे मंगल कलष, सांवलियाजी की षोभायात्रा व वर वधुओं की सामूहिक बिन्दौली, सायं वरमाला, तोरण एवं आषीर्वाद समारोह, रात्रि 11 बजे भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। द्वितीय दिवस 10 मई षनिवार को प्रातः 8.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार, प्रातः 11.15 बजे आषीर्वाद समारोह, दोप. 2 बजे पाराषर वंष विकास ग्र्रंथ एवं पाराषर चिन्तन मासिक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आचार्य जगतगुरू स्वामीश्री 1008 श्री रामदयालजी महाराज, षाहपुरा एवं मेवाड महामण्डलेष्वर महंत श्री चेतनदासजी महाराज मुंगाना धाम का विषिष्ट सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम संयोजक भवानीषंकर पाराषर, अध्यक्ष महावीरलाल पाराषर, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मुकेष पाराषर, महासभा अध्यक्ष कैलाषचंद्र पाराषर, वरिष्ठ महासचिव सोहनलाल पाराषर, सत्यनारायण पाराषर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष षंकरलाल पाराषर, चुन्नीलाल पाराषर, स्वागताध्यक्ष जगदीषचंद्र पाराषर, कन्हैयालाल पाराषर ने मेवाड-मालवा अंचल के समस्त समाजजनों से अधिकाधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।