Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर ने किया बिजावर, किशनगढ़ एवं बड़ामलहरा में भ्रमण
  • लोकसभा निर्वाचन की व्यवस्थाओं एवं गेहूं खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/14 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बिजावर, किशनगढ़ एवं बड़ामलहरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लोकसभा निर्वाचन के तहत की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का बिजावर एवं बड़ामलहरा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में निरीक्षण किया। उन्होंने किशनगढ़ एवं राईपुरा में मतदान केन्द्रों  का निरीक्षण किया। पनागर, देवरा एवं मंुगवारी में गेहूं खरीदी केन्द्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर अपने भ्रमण के दौरान सबसे पहले गेहूं उपार्जन केंद्र पनागर में पहुंचे, जहां उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को गेहूं उपार्जन के पश्चात् उसकी सुरक्षा भी अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बिजावर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रवार मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिये तैयार किये जा सेट में भारत निर्वाचन आयोग के नये निर्देशों को जरूर रखें। उन्होंने यहां पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी जारी होने की स्थिति काी जानकारी ली तो मालूम हुआ कि 333 कर्मचारियों के ईडीसी जारी कर दिये गये हैं, साथ ही 41 कर्मचारियों को डाकमतपत्र जारी कर दिये गये हैं। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित गेहूं खरीदी केंद्र देवरा पहुंचे, जहां उन्होंने गेहूं खरीदी रजिस्टर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान ज्ञात हुआ कि अभी तक 26 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय किया है। यहां पर कुल 256 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी थी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने गेहूं खरीदी केन्द्र प्रभारी को गेहूं के परिवहन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने किशनगढ़ पहुंचकर शासकीय माध्यमिक शाला में बनाये गये मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ग्रामीणों से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली तो बताया गया कि बीएलओ द्वारा अधिकांश मतदाताओं को पर्ची का वितरण कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यहां एक हैण्डपंप खराब स्थिति में पाया तो उन्होंने हैण्डपम्प ठीक कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। यहां पर उपस्थित सेक्टर अधिकारी एन के मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने सेक्टर के समस्त मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लिया है। मतदान केंद्रों पर समस्त व्यवस्थायें ठीक पायी गई हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने ग्राम राईपुरा में भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जहां सभी व्यवस्थायें दुरूस्त पायी गईं। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय बड़ामलहरा पहुंचकर उपस्थित तहसीलदार डाॅ. बबीता राठौर को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने डाकमतपत्र एवं ईडीसी समय पर तैयार कर वितरित कराने एवं मतदान सामग्री वितरण व कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम मुंगवारी स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी को गेहूं खरीदी संबंधी जानकारी प्रतिदिन कम्प्यूटर में अपडेट करने के निर्देश दिये। जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि यहां 2100 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। भ्रमण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिजावर एवं एसडीएम बी के पाण्डेय उपस्थित रहे। 

माइक्रो आॅब्जर्वर के प्रशिक्षण का लिया जायजा
लोकसभा निर्वाचन के संचालन हेतु नियुक्त किये गये माइक्रो प्रेक्षकों का द्वितीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष एवं महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर में प्रदान किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने भ्रमण के पूर्व उक्त प्रशिक्षण में पहुंचकर नियुक्त किये गये माइक्रोआॅब्जर्वर को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लेने के लिये माइक्रोआॅब्जर्वर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई जानकारी के आधार पर जिम्मेदारीपूर्वक लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित् करें। 

जांच हेतु अधिकारी नियुक्त

छतरपुर/14 अप्रैल/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 17 अप्रैल को मतदान उपरांत मतदान सामग्री वापसी पर प्राप्त होने वाले मतपत्र लेखा प्रारूप 17 ग व पीएस 05 की जांच करने के लिये तत्काल प्रभाव से विधानसभावार चार-चार अधिकारियों की नियुक्ति की है, जबकि रिजर्व में 6 अधिकारियों को रखा गया है। उक्त अधिकारी 17 अप्रैल को सायं 5 बजे सामग्री वापसी स्थल महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के काॅमर्स ब्लाॅक में उपस्थित रहकर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं एआरओ के निर्देशानुसार प्रारूप 17 ग व पीएस 05 की जांच करने के लिये जवाबदेह होंगे। इनके कार्य की माॅनिटरिंग सुपरविजन स्टाॅफ में शामिल महाराजा महाविद्यलय के 3 प्राध्यापकों डाॅ. एम सी अवस्थी, ए के चतुर्वेदी एवं डाॅ. बहादुर सिंह परमार द्वारा की जायेगी। नियुक्त किये गये अधिकारियों को 15 अप्रैल को सायं 4 बजे से जिला पंचायत सभागार में प्रथम प्रशिक्षण तथा 17 अप्रैल को महाराजा महाविद्यालय में सायं 5 बजे से द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।  

प्रेरणा अभियान के तहत नसबंदी शिविरों का आयोजन 16 से

छतरपुर/14 अप्रैल/स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 30 अप्रैल 2014 के मध्य जिला चिकित्सालय सहित जिले के विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेशन शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में 16 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा में 17 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर में 19 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार में 21 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईशानगर में 23 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर में 24 अप्रैल को, जिला चिकित्सालय छतरपुर में 26 अप्रैल को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजपुर में 28 अप्रैल को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में 30 अप्रैल को एनएसव्ही व एलटीटी आॅपरेशन के लिये शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। 

खाद्यान्न का पुनरावंटन आदेश जारी 

छतरपुर/14 अप्रैल/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा जिले को 7 सदस्यों तक के अंत्योदय राशन कार्डधारियों को 30 किलो गेहूं एवं 5 किलो चावल प्रदान किये जाने हेतु कुल 11 हजार 150 क्विंटल गेहूं एवं 1 हजार 860 क्विंटल चावल प्रदान किया गया है। इसी प्रकार 8 एवं अधिक सदस्यों वाले अंत्योदय परिवार, बीपीएल राशनकार्डधारी परिवार तथा प्राथमिकता परिवारों के अंतर्गत चिन्हित अन्य श्रेणियों के परिवारों को प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल प्रदान करने के लिये 25 हजार 560.4 क्विंटल गेहूं व 6 हजार 390.1 क्विंटल चावल प्रदान किया गया है। जिले को 1 हजार 768.48 क्विंटल शक्कर व इतनी ही मात्रा में नमक तथा लगभग 884.24 लीटर कैरोसीन का आवंटन प्राप्त हुआ है। मार्च 2014 माह के शेष हितग्राहियों को प्रदाय हेतु गेहूं, चावल का संशोधित आवंटन भी मिला है। अतः माह मार्च 2014 के शेष परिवारों को प्रदाय हेतु गेहूं, चावल, नमक एवं कैरोसीन का आवंटन अप्रैल 2014 माह की भांति जारी किया गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा समस्त लीड समितियों के प्रबंधकों को राशन सामग्री पीडीएस दुकान में पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से अप्रैल एवं मार्च माह के आवंटन के अंतर को लीड समितियों से प्राप्त कर शेष पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार अप्रैल माह के आवंटन के साथ ही मार्च का आवंटन नियत दर पर प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया है।  

पात्रता परिवारों को खाद्यान्न वितरण के संबंध में निर्देश

छतरपुर/14 अप्रैल/जिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चिन्हित किये गये पात्र परिवार पात्रता पर्ची के आधार पर राशन सामग्री नियत दर पर संबंधित उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। यदि उपभोक्ता को राशन सामग्री प्राप्त करने में कोई समस्या आती है तो वह कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा के दूरभाष क्रमांक 07682-245240 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कोई बीपीएल राशनकार्डधारी राशन दुकान पर राशन के लिये उपस्थित होता है एवं किन्हीं कारणोंवश समग्र पोर्टल में सत्यापन के अभाव के कारण उसकी पात्रता पर्ची जारी नहीं हुयी है तो उसे पूर्वानुसार 20 किलो खाद्यान्न जिले में गेहूं, चावल के अनुपात अनुसार दिया जाये। किसी परिवार द्वारा 4 से अधिक सदस्य होने का दावा किया जाता है तो उससे घोषणा पत्र भरवाया जाकर 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से उपलब्ध कराया जायेगा। विक्रेताओं को अप्रैल माह में खाद्यान्न वितरण पूर्वानुसार नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित् करना होगा साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि जिन पात्र परिवारों को किसी कारणवश मार्च माह में खाद्यान्न वितरण नहीं हो पाया है, उन्हें अप्रैल माह में मार्च माह की पात्रता का खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जाये।  

4 अपराधियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही

छतरपुर/14 अप्रैल/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये 4 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के तहत कार्यवाही कर जेल में रखने के आदेश जारी किये हैं। इनमें ग्राम पिपराही थाना चंदला निवासी 35 वर्षीय राजकुमार उर्फ रज्जू तनय जीवन अहिरवार, ग्राम ज्वाना थाना सटई निवासी 45 वर्षीय हन्नू लाल विश्वकर्मा तनय नाथूराम विश्वकर्मा एवं 22 वर्षीय ओम प्रकाश तनय हन्नू लाल विश्वकर्मा तथा बड़ी कुंजरेहटी थाना सिटी कोतवाली निवासी 26 वर्षीय वहीद उर्फ जगीरा जनय हनीफ उर्फ खलीफा मुसलमान शामिल हैं। 

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन सामग्री अब उत्कृष्ट विद्यालय से वितरित होगी 

छतरपुर/14 अप्रैल/अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 51 छतरपुर डी पी द्विवेदी ने जानकारी दी है कि पूर्व में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की सामग्री वितरण का कार्य महाराजा महाविद्यालय से किया जाना था, किंतु अपरिहार्य कारणों से अब मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर से किया जायेगा। अतः मतदान दल 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में सामग्री प्राप्त करने के लिये उपस्थित होना सुनिश्चित् करें।   

धूम्रपान न करने की अपील

छतरपुर/14 अप्रैल/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने आमजन से धूम्रपान न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि धूम्रपान करने से कैंसर, टीबी, गले व फेफड़ों के रोग, ह्दयाघात सहित अन्य रोग हो सकते हैं। इससे औसत आयु घटने के साथ ही श्रमशक्ति घटती है, जिससे समाज का विकास अवरूद्ध होता है। अतः धूम्रपान का त्याग करना देश व समाज के साथ स्वयं के जीवन के लिये भी हितकारी है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>