रेत के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी
पन्ना 14 अप्रैल 14/अजयगढ तहसील में रेत के अवैध परिवहन तथा भण्डारण पर जिला प्रशासन द्वारा गत तीन दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देश के अनुसार रेत के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की धरपकड करने के साथ अवैध भण्डारित रेत जप्त की जा रही है। राजस्व, पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 300 घन मीटर रेत जप्त करके जनपद पंचायत अजयगढ में भण्डारित की गई है। इस संबंध मंे जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि ग्राम उदयपुर में रेत के परिवहन के लिए बनाए गए दो मार्गो को जेबीसी मशीन से नष्ट किया गया। ग्राम बीरा में भी रेत के अवैध परिवहन के लिए बनाए गए कच्चे मार्गो को ध्वस्त करके उसमें जेबीसी मशीन से खाई खोद दी गई है जिससे मार्ग का उपयोग न किया जा सके। ग्राम मझगायं तथा फरस्वाहा में भी अवैध रूप से चलाई जा रही सभी रेत खदानों को नष्ट किया गया। एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव, तहसीलदार अजयगढ डी.एस. पेण्ड्रो तथा एसडीओपी अजयगढ द्वारा पुलिस बल के साथ रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की गई। अवैध रूप से भण्डारित रेत की लगातार जप्ती की जा रही है। मोहाना, बीरा, मझगांय, फरस्वाहा तथा उदयपुर गांव से अवैध रूप से भण्डारित रेत जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि रेत का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
सीमावर्ती शराब दुकानें रहेंगी बन्द
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए पन्ना जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 17 अपै्रल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान दिवस के 48 घण्टे पूर्व जिले की सभी देशी तथा विदेशी शराब की दुकानों से बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ-साथ जिले की सीमा से जुडी हुई सतना जिले की सीमा तथा उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा जिले की सीमावर्ती शराब की दुकानों में भी इस अवधि में बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कलेक्टर सतना तथा कलेक्टर बांदा से निर्वाचन आयोग के निर्देशों अनुरूप पन्ना जिले की सीमा पर स्थित शराब दुकानों में मतदान दिवस में शराब बिक्री प्रतिबंधित करने के संबंध में उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है।
मतदान की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान की निगरानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने चार अधिकारी तैनात किए हैं। कलेक्टर ने शाहनगर तहसील में डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाफना तथा सिमरिया तहसील में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई अवधेश सिंह को तैनात किया गया है। दूरस्थ क्षेत्र कल्दा एवं श्यामगिरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर ओ.पी. आस्थाना तथा रैपुरा तहसील के हरदुआपटेल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर सिद्धगोपाल वर्मा को तैनात किया गया है। कलेक्टर इन्हें मतदान के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध करने, सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा समन्वय के निर्देश दिए हैं।
मतदान को सुविधाजनक बनाएगा कम्यूनिकेशन प्लान-श्री मिश्रा
- कम्यूनिकेशन प्लान की हर तकनीकी जानकारी सावधानी से दर्ज करें
पन्ना 14 अप्रैल 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में गत दिवस सभी मास्टर ट्रेनर तथा सेक्टर आफीसरों को कम्यूनिकेशन प्लान प्रशिक्षण दिया गया। इसके माध्यम से मतदान दिवस में मतदान से जुडी सभी सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से जिला कन्ट्रोल रूम, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर तत्काल उपलब्ध होंगी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान की हर तकनीकी की जानकारी सावधानी से दर्ज करें। कम्यूनिकेशन प्लान से मतदान से जुडी हर घटना की तत्काल जानकारी जिला स्तर पर उपलब्ध होगी। कम्यूनिकेशन प्लान मतदान को अधिक सुविधापूर्ण बनाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर आफीसर के उपलब्ध तथा चालू मोबाईल नम्बर कम्यूनिकेशन प्लान में दर्ज कराए गए हैं। इसी के माध्यम से जानकारियों को आदान प्रदान होगा। सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों से तृतीय प्रशिक्षण के दौरान उनके मोबाईल नम्बर प्राप्त कर प्लान में दर्ज कराएं। इसमें मतदान केन्द्र के बीएलओ का भी नम्बर रहेगा। पीठासीन अधिकारी अथवा कोई भी मतदान अधिकारी या बीएलओ अपने प्लान में दर्ज मोबाईल के माध्यम से एसएमएस करके जानकारी देगा। उसे केवल कुछ अक्षर तथा अंक लिखने हैं। इन्ही के माध्यम से पूरी सूचना चली जाएगी। बैठक में प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती भावना बालिम्बे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के लिए कम्यूनिकेशन प्लान तथा उससे जुडे स्थानीय कर्मचारी के नम्बर प्लान में दर्ज कर दिए गए हैं। सेक्टर आफीसर के भी मोबाईल नम्बर दर्ज हैं। मतदान दल मतदान केन्द्र में पहुंचने, माकपोल, प्रति प्रत्येक दो घण्टे में मतदान की जानकारी सहित मतदान से जुडी हर प्रमुख जानकारी केवल कुछ नम्बर एसएमएस करके प्रदान कर दी जाएगी। इसके लिए पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को दूसरे चरण के चुनाव प्रशिक्षण में पूरी जानकारी दें। सेक्टर आफीसर भी एसएमएस करने में दक्षता प्राप्त कर लें।कम्यूनिकेशन प्लान का प्रशिक्षण देते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार तथा नोडल अधिकारी डीपीएम डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि एनआईसी द्वारा तैयार किए गए कम्प्यूटर प्रोग्राम में मोबाईल नम्बर, प्रत्येक मतदान केन्द्र की स्थिति एवं पूरा विवरण दर्ज कर दिया गया है। एसएमएस करने के लिए हमवजंह का उपयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से केवल हमवजंह लिखकर थोडा सा स्थान छोडकर अपना कोड तथा मतदान केन्द्र लिखें। विभिन्न जानकारियों के लिए एक से लेकर 9 तक अंक हैं। इन्हें क्रमवार एसएमएस करें। महिला, पुरूष मतदान की स्थिति, मतदान समाप्ति की सूचना, मतदान केन्द्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा मतदान मशीन में कठिनाई की भी सूचना एसएमएस से जाएगी। यदि गलत सूचना एसएमएस हो गई है तो सही सूचना एसएमएस करने पर पुरानी सूचना अपने आप हट जाएगी। सेक्टर आफीसर अपने सभी मतदान केन्द्रों की जानकारी केवल एक एसएमएस से भेज सकते हैं। उन्होंने एसएमएस बनाने के तरीके से लेकर पूरी जानकारी का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। श्री अहिरवार ने बताया कि मतदान केन्द्र से भेजी गई जानकारी जिला कन्ट्रोल रूम तथा निर्वाचन आयोग को तत्काल प्राप्त होगी। प्राप्त सूचना का विश्लेषण करके कन्ट्रोल रूम आवश्यक व्यवस्था के लिए तत्काल प्राधिकृत अधिकारी से निर्देश जारी कराएगा। अब केवल एक छोटे से मोबाईल के माध्यम से चुनाव की पूरी सूचना मिल जाएगी।
हर मतदान केन्द्र में आज निकलेगी रैली तथा लगेगी चैपाल, मतदाता जागरूकता रैली तथा चैपाल आज
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के श्री अक्षय राउत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र में 15 अप्रैल को जागरूकता रैली निकालने तथा शाम के समय चैपाल आयोजित करके मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने निर्देश दिए। इस संबंध में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि 15 अप्रैल को जिले के सभी 730 मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से रैली निकालने तथा चैपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी इन रैलियों मंे अनिवार्य रूप से शामिल रहें। सभी तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैली तथा चैपाल का आयोजन सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने सेक्टर में जाकर इन रैलियों में अनिवार्य रूप से शामिल रहे तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन आज
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले के 730 मतदान केन्द्रों में तैनात किए जा रहे मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन 15 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किए गए साफ्टवेयर के माध्यम से मतदान दलों की मतदान केन्द्रों में तैनाती रेण्डम विधि से की जाएगी। आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गिरीराज सिंह तथा श्रीमती पी. भारती की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही की जाएगी। मतदान दलों के रेण्डामाईजेशन के बाद माईक्रों प्रेक्षकों का रेण्डमाईजेशन किया जाएगा।
अतिरिक्त ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन आज
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 17 उम्मीदवार होने के कारण इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में अतिरिक्त वोटिंग मशीन जोडी जाएगी। एक कन्ट्रोल यूनिट के साथ दो वोटिंग यूनिट रहेंगी। अतिरिक्त ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में निर्वाचन प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी उम्मीदवारों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से रेण्डमाईजेशन के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले की तीनों विधान क्षेत्रों पन्ना, पवई और गुनौर के लिए मतदान 17 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान से पूर्व 15 अप्रैल को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से बन्द हो जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि 15 अप्रैल को शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह से बन्द हो जाएगा। सभी उम्मीदवार इस अवधि के बाद चुनाव प्रचार न करें। चुनाव प्रचार के लिए वाहन तथा उपकरणों के लिए दी गई सभी अनुमतियां भी 15 अप्रैल को शाम 5 बजे निरस्त हो जाएंगी। इस अवधि के बाद प्रत्येक उम्मीदवार अनुमति प्राप्त करके मतदान दिवस में अधिकतम 10 वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। इससे अधिक वाहनों का उपयोग करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद किसी तरह का चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
मतदान दलों के आवास तथा भोजन के पुख्ता इंतजाम
- मतदान दलों को आवास तथा उपचार की मिलेगी पूरी सुविधा-श्री मिश्रा
पन्ना 14 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव के लिए 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिलेभर के 730 मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। सभी मतदान दलों को 15 अप्रैल को मतदान सामग्री तथा 16 अप्रैल को वोटिंग मशीन प्रदान कर निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा। इन दलों को 15 अप्रैल को चुनाव कार्य का तीसरा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सभी मतदान दलों के सदस्य 15 अप्रैल को प्रातः 8 बजे जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगे। इन दलों के आवास, भोजन तथा उपचार के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। मतदान दलों को जिले में चिन्हित 20 शिक्षण संस्थाओं तथा अन्य भवनों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि मतदान दलों को आवास, भोजन तथा उपचार की पूरी सुविधा दी जाएगी। दल के सभी सदस्यों को ठहरने के स्थान पर ही चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कर्मियों के आवास की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल तैनात किया गया है। इसके द्वारा 20 भवनों का चयन किया गया है। इनमें प्रकाश, पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। कर्मचारियों को आपातकालीन उपचार सुविधा देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा उपचार दल तैनात किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल के सदस्य मतदान जैसा महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न कराने जा रहे हैं। उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। जिससे मतदान दल के सदस्य बेहतर दृष्टि के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें।कलेक्टर ने बताया कि पवई विधान सभा क्षेत्र के दल क्रमांक एक से 24 तक पालीटेक्निक छात्रावास, दल क्रमांक 25 से 54 तक चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, 55 से 133 तक केन्द्रीय विद्यालय, 134 से 158 तक महाराजा नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, 159 से 183 तक प्रज्ञा ज्ञान मंदिर मे ठहराए जाएंगे। दल क्रमांक 184 से 246 को डाईट पन्ना, 247 से 276 तक आर.पी.उ.मावि. क्रमांक-2 में आवास की व्यवस्था की गई है। गुनौर विधान सभा क्षेत्र के दल क्रमांक एक से 29 तक छत्रसाल महाविद्यालय कलाभवन, 30 से 79 तक लिस्यु आनन्द विद्यालय, 80 से 109 तक आर.पी.उमावि.क्रमांक-2, 110 से 214 तक मनहर कन्या विद्यालय में आवास की व्यवस्था की गई है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना के मतदान दल क्रमांक एक से 24 को हिरण बाग विद्यालय, 25 से 48 तक डिवाईन पब्लिक स्कूल, 49 से 72 तक सेन्टजोसेफ स्कूल, 73 से 107 तक गुरूकुल विद्यालय, 108 से 132 तक डायमण्ड पब्लिक स्कूल, 133 से 171 तक दुर्गाराज लक्ष्मी विद्यालय तथा 172 से 195 तक सरस्वती शिशु मंदिर अजयगढ चैराहा एवं रायल पब्लिक स्कूल में 196 से 213 तक एवं अरविन्दों स्कूल में 214 से 228 तक मतदान दलों को आवास की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इन भवनों में साफ-सफाई तथा पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों से नियत किए गए स्थानों में ही ठहरने के निर्देश दिए हैं।