लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र के लातूर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल 'टॉफी मॉडल'है, क्योंकि वहां उद्योगपतियों के हाथों कौड़ियों के मोल कीमती जमीन बेच दी गई। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "गुजरात में गौतम अडानी को सिर्फ एक रुपये में जमीन दे दी गई। उतनी कीमत में तो आप एक टॉफी खरीदते हैं। इसलिए यह टॉफी मॉडल है।"
उन्होंने कहा कि गुजरात में सिर्फ एक उद्योगपति को उन किसानों और मजदूरों की कीमत पर फायदा पहुंचाया गया जो भूखों मर रहे हैं। चुनाव के बाद कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, यह विश्वास जताते हुए राहुल ने कहा, "गुजरात में हर दो बच्चों में से एक भूख से मर रहा है, यही गुजरात मॉडल है जिसका भाजपा जोर-शोर से प्रचार कर रही है।"राहुल ने मोदी के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले भाजपा में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच दोस्ती थी, लेकिन "अब भाजपा में एक नया नेता मोदी आया है। अब भाजपा में एक नई दोस्ती पनपी है और वह मोदी और अडानी के बीच है।"
राहुल ने मोदी पर गुजरात में 45,000 एकड़ जमीन एक रुपये प्रति मीटर की दर पर सिर्फ तीन करोड़ रुपये में दे देने का आरोप लगाया। राहुल ने जमीन के आकार की तुलना महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से की। राहुल ने मोदी पर आक्रमण जारी रखते हुए कहा, "गुजरात में स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च की गई राशि से कहीं ज्यादा राशि, 10,000 करोड़ रुपये, नैनो कार बनाने के लिए कर्ज के रूप में दे दिए गए।"राहुल ने भाजपा पर कांग्रेस के घोषणा-पत्र की नकल करने के आरोप को भी दोहराया। राहुल ने कहा, "उन्होंने हमारे घोषणा-पत्र में से सिर्फ कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा मिटाकर अपना चुनाव चिह्न कमल बना दिया।"