भाजपा अन्तर्कलह सतह पर, भाजपा नेता की शवयात्रा में शामिल नहीं हुए दिग्गज
नरकटियागंज(पच) जनसंघ की स्थापना काल से अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाले पं.रमाकान्त तिवारी लम्बी बिमारी के बाद आखिर परलोक सिधार गये। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दधीचि स्व. जानकी राम के शिष्यों में एक रमाकान्त तिवारी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में एक रहे। आरएसएस के स्थानीय स्तंभ स्व.जानकी राम के शिष्य लक्ष्मी ठाकुर, पासपत सर्राफ, उमाशंकर प्रसाद चैरसिया, रमाकान्त तिवारी स्वर्ग सिधार गये। जो बचे है उनमें विश्वनाथ प्रसाद बीए, शंकर प्रसाद गुप्ता, राम एकबाल प्रसाद, बालदेव प्रसाद पटेल है जो संघ के प्रति समर्पित है। पं. रमाकांत तिवारी ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया और अन्त तक भाजपा के लिए लड़ते रहे। वर्ष 1969 में शिकारपुर विधान सभा क्षेत्र से जनसंघ ने सीता राम को दीपक छाप से चुनाव लड़ाया जिसमें स्व.तिवारी व अन्य की मदद से वे विजयी हुए। जब सीता राम को पंडित केदार पाण्डेय ने कांग्रेस पार्टी में मिलाया और उन्हे मंत्री बनाया, उस वक्त स्व.तिवारी ने स्व. पाण्डेय से काफी लड़ाई की थी। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना काल से वे सक्रिय रहे। चनपटिया विधान सभा क्षेत्र से वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लडे और जिसमें पराजय का सामना कारना पड़ा। भारतीय राजनीति में अवसरवाद के हावी होने के बाद स्व.तिवारी को पार्टी ने उपेक्षित कर दिया, लेकिन वे विचलित नही हुए। पार्टी द्वारा हासिये पर धकेलने के बावजूद वे हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहे। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता की मौत पर पुराने समर्पित लोगो ने कहा कि पार्टी को उन्हे उचित सम्मान नहीं दिया गया। उनकी शवयात्रा में जिला भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के रामेश्वर प्रसाद सर्राफ, व्यवसाय प्रकोष्ठ के राजेश जायसवाल, शिवकुमार सिंह, बृजकिशोर सिंह, माधुरी कान्त शुक्ल और भाजपा नेता सह नगर सभापति सुनिल कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। स्थानीय विधायक द्वारा स्व.तिवारी के घर नहीं पहुंचने के बाद पार्टी में नवागत राघव शरण पाण्डेंय भी तीन दिन उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया।
अनशनकारी कर्मचारी नेता की पत्नी पर बनाया मनोवैज्ञानिक दवाब: अर्जुन
नरकटियागंज(पच) राष्ट्रीय श्रमिक संघ के महासचिव आर.एन.शर्मा जो न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज में फीटर के पद पर कार्यरत है। वे संघ द्वारा 20 सूत्री मांगों के समर्थन में विगत 7 जनवरी 2014 से आमरण अनशन पर है। अनशन पर बैठने के 36 घटे बाद प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी की पहल पर मिल के डाॅ.अवधकिशोर सिंह ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कहा की उनकी नब्ज धीमी पड़ रही है। उसके बाद सरकारी अस्पताल के डाॅ. अनशन स्थल पर पहुंचे और आरएन शर्मा की जाँचकर बताया कि उनकी हालत स्थिर है। बुधवार की रात मिल प्रबंघन की ओर से कप्तान रामनारायण ओझा उनके फीटर काॅलोनी स्थित आवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी सरला देवी को लेकर प्रबंधन से मिलवाया। गुरूवार की सुबह पत्रकारों का दल जब फीटर काॅलोेनी स्थित आरएन शर्मा के घर पहुंचा तो उनकी पत्नी सरला देवी ने बताया कि प्रबंधन के लोगो ने बताया कि जो लोग आपके पति को अनशनपर बैठवा दिये है। वे उनकी जान के दुशमन है। आपके परिवार के लोगों को मिल नौकरी देने को तैयार है। ंअपने पति से कहिए कि अनशन तोड़ दे तो सरला देवी ने कहा कि हमारे पति जिन लोगो के लिए लड़ रहे है उनकी मांगे मान लीजिए वे आपकी सेवा में रहेंगे। आप उनकी बात मानने को तैयार हो जाइए, अनशन समाप्त कर देगे। उसके बाद सरला देवी को प्रबंधन ने उनके घर पहुंचा दिया। राष्ट्रीय श्रमिक संघ के अध्यक्ष अर्जुन भारतीय ने कहा कि मिल प्रबंधन हमारे नेता की पत्नी पर मनोवैज्ञानिक दवाब बना रहा है, ताकि मजदूर हितो की अनदेखी कराने में वह सफल हो जाए। हमारे श्रमिक अपना आन्दोलन तभी वापस लेंगे जब वो संघ की मांगे मजदूरो के हित में मान ले।
अनशन के तीसरे दिन एसडीओ की पहल पर अनशन समाप्त
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) सात जनवरी 2014 से मजदूरों की मांग को देखते हुए जिला श्रम अधीक्षक अकबर जावेद आजाद और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरकटियागंज सत्येन्द्र कुमार ठाकुर बुधवार की शाम अनशन स्थल पर पहुचे। वहाँ उन्होंने मजदूर नेताओं से वार्ता के उपरान्त कार्यपालक अध्यक्ष से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे। श्रम अधीक्षक बेतिया ने प्रबंधन से वार्ता के उपरांत स्थानीय अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय से वार्ता की उन्होनंे मामले को गंभीरता से लिया और अनशन तोड़ने की दिशा में स्चयं पहल करने को 09 जनवरी 2014 की तिथि तय की। अनशनकारियों की ओर से श्रमिक संगठन के अध्यक्ष अर्जुन भारतीय और लक्ष्मी साह, श्रम अधीक्षक बेतिया अबकर जावेद आजाद, श्रम प्रवर्तन पदाघिकारी सत्येन्द्र कुमार ठाकुर के साथ प्रबंधन द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय में सम्पन्न वार्ता में यह तय किया गया कि 15 जनवरी 2014 को होने वाली सुनवाई उप श्रमायुक्त मुजफ्फरपुर के कार्यालय में 11 जनवरी 2014 को 1 बजे दिन में होगी। जिसमें दोनों पक्ष अपने सभी कागजातों के साथ उपस्थित होगंे अन्यथा एक पक्षीय सुनवाई कर कार्रवाई की जाएगी। इस पर राष्ट्रीय श्रमिक संघ के महामंत्री आरएन शर्मा ने अपनी सहमति दी। उसके बाद प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह अंचल निरीक्षक डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी ने अनशनकारी नेता को अनार का रस पिलाकर अनशन तोड़वाया, मौके पर श्रम अधीक्षक अकबर जावेद आजाद समेत अन्य उपस्थित रहे।
आलाव की मांग
नरकटियागंज(पच) जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष आकाश कुमार श्रीमुख ने नरकटियागंज शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर शीतलहर से प्रभावित लोगों के लिए आपदा राहत कोष से आलाव की व्यवस्था कराने की मांग अनुमण्डल प्रशासन से किया हैं।
जनान्दोलन गुरूवार को 14वें दिन शांतिपूर्ण ढंग से जारी
नरकटियागंज(पच) स्थानीय न्यु स्वदेशी सुगर मिल अमानवी रवैये और कम्पनी नियमों के विरूद्ध काम करने के कारण शहर के लोगों का जनान्दोलन गुरूवार को 14वें दिन शांतिपूर्ण ढंग से जारी हैं। चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही कम्पनी नियमों का उलंघन को लेकर शहर के नयाटोला प्रकाश नगर के लोगों ने बाध्य होकर 27 दिसम्बर 2013 से नयाटोला प्रकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास नहर वाली सड़क पुल के पास खाली टायरगाड़ी का परिचालन रोक दिया। गौरतलब है कि नगरवासियों ने अपनी समस्या से जनहित में चीनी मिल प्रबंधन से काम करने को कहा था। इसपर प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जाँच एसडीपीओ नरकटियागंज को दिया गया। उन्होंने(एसडीपीओ) बताया कि मामले की जाँच शिकारपुर पुलिस अंचल के निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को दिया गया हैं। आन्दोलन के करीब एक पखवारा बीतने को है। अभी तक जाँच प्रतिवेदन पुलिस ने सामान्य प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया है। आन्दोलनकारियों का कहना है कि चीनीमिल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन आन्दोलनकारियों को गुमराह कर रहे है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मिल प्रबंधन को दिया गया था। सुबह से चीन मिल से निकलने वाले खाली टायर गाडि़यों को जब लोगों ने वापस किया तो मिल प्रबंधन ने शिकारपुर पुलिस को सम्पर्क किया उसके बाद करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पुलिस जाम स्थल पर पहुँची। नगर वासियों ने 5 विन्दूआंे पर ध्यान आकृष्ट किया, जिसमें नया टोला प्रकाश नगर के लोगों को आने-जाने पर मिल प्रबंधन रोक लगाता है। विशेष कर शमशान से लौटने के समय, तो प्रकाश नगर के पतले सड़क से गन्ना गिराकर टायर गाड़ी किस अधिकार से मुहल्लेवासियों के रास्ते से वापस लौटते है। रात-दिन लौटने वाले टायर गाडि़यों के कारण मुहल्ले के बच्चे, बूढे व जवान अक्सर जख्मी होते रहते है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मिल के 6 किलोमीटर के दायरे में बिजली आपूर्ति करना अनिवार्य है, जबकि मील प्रबंधन ने रेलवे के पास नहर केे पश्चिम रास्ते के किनारे प्रकाश की व्यवस्था नहीं कर नयाटोला-प्रकाश नगर के लोेगों को ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया है, जो अमानवीय है। शीत व वसंत ऋतु में पछुआ हवा के साथ मिल के राख से पूरा शहर आक्रांत रहता है। इससे स्पष्ट है कि मिल प्रबंधन प्रदूषण नियमों की धज्ज्यिाँ उड़ाता है। प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मेहरबानी है कि नदी के किनारे का जहरीला पानी पीकर जानवर मरते है। चीनी मिल और शराब मिल के गंदा पानी के दुर्गंध सें आम लोगांे को नाक पर रूमाल रखकर चलना पड़ता है। ओवर लोड गाडि़यो के परिचालन से हमेशा आमजनों के बिजली टेलिफोन के तार टूटते रहते है। विगत वर्षों शिवगंज निवासी कलाम अंसारी के बेटे की जान मिल से लौटते एक ट्रक ने ले ली, लेकिन किसी ने कलाम की नहीं सुनी, आज भी ओवर लोड गाडि़यां बदस्तूर चल रहीं है। हरबोड़ा व बलोर नदी को प्रबंधन इस कदर प्रदूषित कर रहा है कि इससे जमीन की उर्वरता घट रहीं है और वो विषाक्त होती जा रही है। प्रबंधन के विभिन्न काँटा से ओवर लोडेड गाडि़याँ चलती है, जिससे शहर के लोगों को हमेशा परेशानी होती है। डबल टेलर और ओवर लोडिंग के कारण अक्सर लोगों को मौत का भय बना रहता है। धरना के 14 वें दिन आमजन शीतलहर के बावजूद सड़क पर धरना दे रहे हैं। धरना देने वालों में नगर पार्षद प्रतिनिधि मेहीलाल प्रसाद, नगर पार्षद चिन्ता देवी, पूर्व वार्ड आयुक्त संजय वर्मा, बबलू सर्राफ, भारत भूषण, रामनारायण प्रसाद, रंजीत सोनी, भिखारी वर्णवाल, कृष्णा हाजरा, मिथलेश चैरसिया, भरत शर्मा, धन्नू कुमार, कुन्दन शर्मा, कमलेश प्रसाद, राहुल कुमार, जय प्रकाश साह, जयनारायण प्रसाद, जद यु की बीस सूत्री सदस्य सुनिता गुप्ता, देविता तिवारी, रामनगर विस प्रत्यासी मंजय लाल सत्यम, संगम कुमार भारती, ओमप्रकाश जायसवाल और डाॅ. प्रमोद कुमार दूबे के अलावे अन्य लोग शामिल हुए।
प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देने के लिएप्रतिबद्घ:मुख्यमंत्री
धर्मशाला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर खेल अधोसंरचना सृजित करने के लिए प्रयासरत है और सभी खेलों विशेषकर ग्रामीण खेलों को समान बढ़ावा देना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत कांगड़ा जिले की हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित छह दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय एवं मास्टर नेशनल पुरूष एवं महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान खेल अधोसंरचना विकसित करने पर 785$09 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं और युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विशेष घटक योजना के तहत 50 खेल मैदान निर्मित करने के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे खिलाडिय़ों जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन किया है, को भी सम्मानित कर रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित बना रही है। यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सडक़ सुविधा उनके घर के नजदीक उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष के दौरान प्रदेश में विकास की गति में तेजी आई है और समाज के सभी वर्गों को विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रैत में तहसील कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के जीर्णोद्घार के लिए पर्याप्त धनराशि जारी की जाएगी और स्कूल के खेल मैदान को विकसित किया जाएगा। उन्होंने डडम्ब में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में अगले शैक्षणिक सत्र से विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करन की भी घोषणा की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने चम्बी खड्ड पर 141$84 लाख रुपये की लागत से निर्मित थरोट पुल का लोकार्पण किया। हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष तथा हिमाचल पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 29 पावर लिफ्टिंग एसोसियेशनों ने भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री का राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से प्रदेश में खेल निदेशालय स्थापित हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के प्रधानाचार्य श्री सत्य कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और भारतीय पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के महासचिव श्री सुब्रोतो दत्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री पीटर थोरान ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रदेश में पावर लिफ्टिंग अधोसंरचना सुविधाएं विकसित करने के राज्य एसोसियेशन के प्रयासों की सराहना की। ऊर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, विधायक श्री अजय महाजन, पूर्व मंत्री श्री चन्द्र कुमार, पूर्व विधायक श्री रणजीत सिंह बख्शी तथा श्री बोध राज, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष श्री बलबीर टेगटा व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्य संसदीय सचिव ने सुनी लोगों की समस्याएं
धर्मशाला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा), श्री नीरज भारती ने आज विश्राम गृह ज्वाली में लोगों की समस्याएं सुनीं जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। मुख्य संसदीय सचिव ने उपमंडल स्तरीय सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इन विकास कार्यों के पूरा होने से लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ज्वाली श्री राजीव महाजन और नूरपुर श्री श्री पी$के$ शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ज्वाली श्री नानक चंद, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग श्री पे्रम कुमार, खंड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां श्री सुरेन्द्र नरयाल और फतेहपुर श्री जगन ठाकुर, उपमंडलाध्यक्ष श्री रण सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सरस्वती कला मंच ने ननावां और कलवाल में योजनाओं का किया प्रचार
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज सरस्वती कला मंच बिझड़ी के कलाकारों ने विधान सभा क्षेत्र बड़सर की ग्राम पंचायत ननावां और कलवाल में कार्यक्रम प्रस्तुत करके ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों तथा नीतियों के बारे में जागरूक किया। काय्र्रक्रम में ‘‘राजे दी आई सरकार, खुश कित्ते सारे परिवार’’ नामक लघु नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए सरकारी योजनाओं , नीतियों और जन कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कला मंच की प्रधान बिमला राठौर ने प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं कौशल विकास भत्ता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, हिमाचल प्रदेश परिवहन की बसों में स्कूली बच्चों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा इत्यादि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रचार सामग्री हिमाचल प्रदेश पहल एवं प्राथमिकताएं भी लोगों को वितरित की गई। तथा लोगों से प्रचार सामग्री और कलाकारों द्वारा बताई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। उपस्थित जनसमूह ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आमजन तक पहुंचाने के लिए सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ननावां ग्राम पंचायत प्रधान सन्तोष कुमारी, उप-प्रधान नरेश कतना, पंचायत सचिव राकेश कुमार , पूर्व बीडीसी सदस्य आरके शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत कलवाल के प्रधान मोहिन्द्र उप-प्रधान विजय कुमार, पंचायत सचिव यशपाल, पंचायत सदस्य बलबंत तथा हंस राज के अतिरिक्त ग्रामीण उपस्थित थे। इस श्रृंखला में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत महारल और कलोहण में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार की लौ जगाई जाएगी।
युवाओं ने गुवाहटी से कश्मीर घाटी तक सुनी गौरवमयी गाथा
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के दूसरे दिन युवाओं ने अपने अपने प्रांतों के गौरवमयी इतिहास एवं समृद्व परंपराओं के बारे में अवगत करवाया गया। इसमें असम के गुवाहटी में अध्यात्म, कश्मीर घाटी में छिपे पर्यटन के खजाने से लेकर, खानपान वेशभूषा, पंजाब के रस्मो रिवाज, पांच नदियों की गाथा,राजस्थान की हल्दीघाटी की गाथा के बारे में युवाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इससे पहले दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद चौधरी ने कहा कि समाज के विकास में सोच एवं चिंतन का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जैसी व्यक्ति की सोच होगी उसी के अनुरूप समाज का निर्माण होता है इसलिए युवाओं को अपनी सोच में बदलाव लाकर सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा युवा ही समाज को जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होकर मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से युवाओं को जानकारी दी गई। इससे पहले नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक शांतनु शाह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में युवाओं को सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ साथ आर्ट आफ लिविंग के सहयोग से योग के गुर भी सिखाए जा रहे हैं इसके साथ ही ज्ञानवर्धन के लिए विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।
दूरदर्शन के चैनल दिखाना अनिवार्य : एडीसी
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित केबल आपरेटरों की बैठक में केबल आपरेटरों को दूरदर्शन के चैनल अनिवार्य रूप से दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि केबल नेटवर्क अधिनियम-1995 के तहत केबल आपरेटरों को दूरदर्शन के कम से कम पांच चैनल तथा प्रादेशिक चैनल को प्राइम बैंड पर दिखाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केबल आपरेटर उपभोक्ताओं को रसीद देना भी सुनिश्चित करें, रसीद बुक में उपभोक्ता का नाम, माह तथा दिनांक का कालम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केबल नेटवर्क अधिनियम के तहत किसी भी तरह की उल्लंघना करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है तथा इस संबंध में नियमित तौर पर केबल नेटवर्क पर दिखाए जा रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि केबल आपरेटर ट्राई के तहत निर्धारित शुल्क ही उपभोक्ताओं से लें तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केबल आपरेटर्स अपने कार्यालय में एक शिकायत पुस्तिका भी लगाएं जिसमें सभी उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज हों तथा शिकायत निपटाने की दिनांक भी अंकित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी समय शिकायत पुस्तिका का प्राधिकृत अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है। इस अवसर पर एसी टू डीसी सोनिया ठाकुर ने केबल आपरेटरों को केबल नेटवर्क अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी आपरेटरों से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। बैठक में जिला के नादौन, टौणी देवी, हमीरपुर के केबल नेटवर्क आपरेटरों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय युवा दिवस 12 जनवरी को जोल सप्पड़ में : वेद प्रकाश उपाध्य
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों एवं प्रेरणादायक प्रसंगों तथा युवाओं को दी गई शिक्षाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 13 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा दिवस 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ में आयोजित किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय युवा दिवस जिला सोलन के बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट में 19 जनवरी को मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय उत्सव में भाग लेने के लिये जिला से 10 सदस्यों का चयन युवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा दिवस/सप्ताह में जिला की संस्कृति पर आधारित समूहगान, आधुनिक भारत में नारी की सुरक्षा और सम्मान विषय पर वादविवाद, चित्रकला (ड्राईंग सील को छोड़ कर अन्य सामग्री स्वयं लाएं ), तथा भारत में लोकपाल की सार्थकता विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोल सप्पड़ में नोडल युवा मण्डल, जोल सप्पड़ द्वारा युवा दिवस , 13 जनवरी को जंज घर चौगान, बिझड़ी में सरस्वती कला मंच बिझड़ी द्वारा सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को पंचायत घर नरेली में शिवालिक युवा मण्डल नरेली द्वारा सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को गांव बाहनवी में युवक मण्डल मनवी द्वारा समाज सेवा दिवस, 16 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टौणी देवी में नौडल युवक मण्डल छतरैल द्वारा क्रीड़ा दिवस, 17 जनवरी को नैशनल हाई स्कूल, भडू में तिरंगा युवक मण्डल कंगरी द्वारा युवा शांति दिवस तथा 18 जनवरी को हिम गुरूकुल पब्लिक स्कूल लदरौर में कुसुम कला मंच लदरौर द्वारा युवा प्रदर्शनी दिवस और 19 जनवरी को गांव रंगस में नोडल युवक मण्डल जोल सप्पड़ द्वारा युवा जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा ।
11 को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल नं. 2 हमीरपुर के तहत 11 केवी ट्रांसफार्मर की बिद्युत लाईनों के रख-रखाव एवं मुरम्मत/रिकंटक्ंिग के कारण विद्युत आपूर्ति 11 जनवरी को प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं. 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने दी । उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण प्रताप गली, अणु कलां, अणु खुर्द तथा घनाल कलां गांव प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
12 को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल नं. 2 हमीरपुर के तहत 250 केवीए डायगनोज सैंटर, 63 केवीए सीटी स्कैन, , 400 केवीए भोटा चौक ट्रांसफार्मर के तहत आने वाली बिद्युत लाईनों के रख-रखाव एवं मुरम्मत/रिकंटक्ंिग के कारण विद्युत आपूर्ति 12 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं. 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने दी । उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हार से भाजपा ने कुछ नहीं सीखा
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस में भरपूर भ्रष्टाचार के बावजूद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने से पिछड़ गई। इस हार से भाजपा ने कुछ नहीं सीखा। यदुरप्पा पर अढ़ाई हजार करोड़ रूपए के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है। इसी वजह से यदुरप्पा को पार्टी ने निकाल दिया था। अभी सीबीआई ने जांच की क्लीन चिट भी नहीं दी है और पार्टी उसे वापस लेने लगी है। इससे भाजपा की ईमानदारी की पोल खुलती नजर आ रही है। यह बात हिमाचल लोक हित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूराम मंडयाल ने कही। उन्होनें कहा कि भाजपा ने इससे पहले भ्रष्टाचार की आहट में उस समय के पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को हटा दिया, इसके बावजूद गडकरी को बड़े ओहदे पर बिठा दिया। यही नहीं पहले अध्यक्ष रहे बंगारू लक्ष्मण को एक लाख केनोट लेते हुए दिखाने पर उसे अहम पदों पर बिठाया गया। उन्होनें कह कि इससे उल्टा ऐलके अडवाणी को तानाशाही तरीके से पीछे धकेल कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि पार्टी न तो मूल मुल्यों और ईमानदारी के चरित्र से ताल्लुक रखती है, न ही पार्टी को लोकतंत्र पर कोई भरोसा है। उन्होनें कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार केवल दूसरी पार्टीयों में ही नजर आती है। अब राजनाथ सिंह ही कह रहे है कि यदुरप्पा को पार्टी में शामिल करने से पर्टी की छवी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तो उन्हें पार्टी से निकाला ही क्यों था। इससे साबित होता है कि भ्रष्टाचार और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होनें कहा कि अबलोकसभा चुनावों में दिल्ली जैसा हर्ष भाजपा का हिमाचल में भी होना तय है।
जन सूचना मेले को लेकर एडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक
ऊना, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । 5 से 7 फरवरी को अंब के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले भारत निर्माण जन सूचना अभियान को लेकर आज यहां बचत भवन, ऊना में एडीसी दर्शन कालिया के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित हुए। एडीसी दर्शन कालिया ने कहा कि यह सूचना मेला पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। सूचना मेले के संचालन अधिकारी एवं सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय शिमला के श्री तारा सिंह ने मेले के आयोजन बारे अधिकारियों को जानकारी दी। एडीसी श्री दर्शन कालिया ने कहा कि इस सूचना मेले में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले का पहला दिन ग्रामीण विकास, मनरेगा, दूसरा दिन सर्वशिक्षा अभियान तथा तीसरा दिन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन तथा महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहेगा। उन्होंने सूचना मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के सूचना स्टॉल लगाने तथा मेले में आने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग, दृश्य एवं विज्ञापन, आकाशवाणी, दूरदर्शन, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के अलावा जिला प्रशासन अपना सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सूचना मेले के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी व्याख्यान देंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, उपनिदेशक एलीमेंट्री शिक्षा निर्मला रानी, बीडीओ ऊना एचसी शर्मा, सहायक निदेशक फिशरी विभाग वीके पुरी, बीडीओ बंगाणा राज कुमार कंवर, बीडीओ अंब सुदर्शन सिंह, बीडीओ गगरेट विक्रम सिंह, सीडीपीओ अंब सतनाम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच, पत्र सूचना कार्यालय शिमला के वेद प्रकाश शर्मा, सत्यदेव शर्मा, दलीप सिंह, समेत अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
कुल्लू 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सुबह ग्यारह बजे ध्वजारोहण के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधीश राकेश कंवर ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधीश ने सभी कुल्लूवासियों से भी इस समारोह में भाग लेने की अपील की है। बैठक में एडीएम विनय ंिसह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
कुल्लू 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी 2014 को देव सदन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने दिवस के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने बताया कि लोकतंत्र व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना इस दिवस का मुख्य उददेश्य है और युवा पीढ़ी को भारतीय चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक कराना भी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में चुनाव प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण भूमिकका अदा करता है, इसलिए नए मतदाताओं को निष्पक्षता, निडरता तथा पारदर्शिता से अपने मताधिकार के बारे में भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले और नवयुवकों के वोटर कार्ड बनाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिवस पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा आम जनता को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लघु नाटकों के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा और नए मतदाताओं को पहचान पत्र व चुनाव आयोग के बैज दिए जाएंगे। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नीलाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हरोली में स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क और सुदृढ़ होगा: मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क और सुदृढ़ करने के लिए गत एक वर्ष में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं और ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को गुणात्मक चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाई जा रही हैं। उद्योग मंत्री आज दुलैहड़ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आयोजित चार दिवसीय नि:शुल्क मल्टी स्पेशिएलिटी चिकित्सा एवं सर्जिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। यह कैम्प हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष आयोजित होने वाले ऐसे चार कैम्पों में से एक है और ऊना जिला के किसी ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुआ है। इस नि:शुल्क मैडिकल कैम्प पर सवा पांच लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है और इसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ रोगियों की नि:शुल्क जांच, उपचार और आप्रेशन के अलावा नि:शुल्क दवाएं प्रदान कर रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाना है और लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाना है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य का बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुलैहड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्दी ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिया जाएगा और यहां तीन डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अस्पताल में ही दवाई की दुकान भी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ के पीएचसी को भी सीएचसी का दर्जा मिलेगा। उद्योग मंत्री ने दुलैहड़ पीएचसी के साथ लगती पांच कनाल जमीन को अपने नियंत्रण में लेने के निर्देश अस्पताल प्रबन्धन को दिए ताकि यहां पर भवन विस्तार किया जा सके। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि वह दुलैहड़ की रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को शीघ्र अधिसूचित करें ताकि इसे क्रियाशील बनाया जा सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली सीएचसी को सिविल अस्पताल का दर्जा प्रदान किया गया है और साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत से अस्पताल का नया भवन बनने जा रहा है। साढ़े पांच करोड़ की लागत से ही देश का पांचवां और हिमाचल का पहला मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट अगले एक माह के भीतर खुलने जा रहा है। इस यूनिट के लिए जब तक नया भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक इस यूनिट को सीएचसी हरोली के दो कमरों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यूनिट की स्थापना के लिए केन्द्र से आई एक 10 सदस्यीय टीम ने हरोली अस्पताल के साथ लगती दो कनाल जमीन चयनित की है। उन्होंने कहा कि हरोली के ब्लड बैंक को भी क्रियाशील बनाया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए आईपीएच विभाग के रेस्ट हाउस के सामने पांच कनाल भूमि चयनित की गई है और क्षेत्र की तमाम फैक्ट्रियों में काम कर रहे श्रमिकों को इस अस्पताल का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पंजावर में दो करोड़ रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि दुलैहड़ के पीएचसी, ईसपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल के अलावा लॉ कॉलेज बढेड़ा और बीटन को एक-एक एम्बुलैंस निजी क्षेत्र से प्रदान की गई है ताकि आपातस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र से किसी रोगी को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचाया जा सके।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने साफ निर्देश जारी कर दिये हैं कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोई डॉक्टर अब महंगी दवाइयां नहीं लिखेगा बल्कि जैनरिक औषधियां ही मरीजों को दी जाएंगी। इससे रोगियों को सस्ती दवाई मुहैय्या हो सकेगी। उद्योग मंत्री ने ऐलान किया कि दुलैहड़ में जल्दी ही बस अडड़े का नींव पत्थर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान हरोली हलके लिए केन्द्र से बड़े-बड़े प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं, जिनमें 200 करोड़ का फूड पार्क, 122 करोड़ की ट्रिप्पल आईटी, सवा पंद्रह करोड़ की अजौली लालूवाल सडक़ प्रमुख हैं। टाहलीवाल में गैस पाइप लाइन मार्च तक पहुंच जाएगी। पंडोगा में 100 करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहा है। ऊना में 500 करोड़ का इंडियन आयल डीपो जल्दी खुलेगा। इसके अलावा ऊना जिला को प्रदेश के पहले सीएसडी डीपो का तोहफा भी मिलने जा रहा है, जिस पर अरबों रूपये की राशि खर्च होगी और पूर्व सैनिकों को लाभ होगा। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, सीएमओ डॉ.जीआर कौशल, एसडीएम धनवीर ठाकुर, बीएमओ संजय मनकोटिया, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, बीडीसी हरोली की चेयरपर्सन ज्योति बाला, हिमाचल प्रदेश हस्त शिल्प व हस्तकर्घा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला परिषद् सदस्य अमनदीप मोनी व सुमन ठाकुर, प्रवीण सहोता, सुरेखा राणा, सुभद्रा देवी, सुरेन्द्र चड्डा, मनोरमा व पंचायत प्रधान दुलैहड़ सुभाष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ज्वालामुखी में 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जायेगी
ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में हर साल की तरह इस बार भी 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जायेगी। विकास एवं चेतना मंच के बैनर तले लोहड़ी को धूमधाम से मनाया जायेगा। यह बात विधायक संजय रतन ने आज रामा कृष्णा गैस्ट हाऊस में मंच की सालाना बैठक को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि इस उत्सव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद शिरकत करें। इसके लिये उनसे समय भी मांगा गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस दिन पूरे शहर को विशेष रोशनियों से सजाया जायेगा। व रात को गीत संगीत के भी कार्यक्रम होंगे। संजय रतन ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश के विकास में नये कीर्तिमान स्थापित होंगे, क्योंकि श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश में छठी बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए हैं, जिनके 50 वर्ष से अधिक राजनीतिक अनुभव से प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा और हिमाचल प्रदेश देश में एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। संजय रतन ने कहा कि प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा आरम्भ करने के निर्णय से 9वीं से 12वीं कक्षाओं में व्यवसायिक शिक्षा शुरू होने से विद्यार्थियों में स्वावलम्बन होने की भावना उत्पन्न होगी और स्कूल छोडऩे के उपरान्त युवा अपना स्वरोजग़ार आरम्भ कर सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 45 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके राज्य के चयनित 100 स्कूलों में चार व्यवसायिक पाठ्यक्रम ऑटो मोबाइल, रिटेल, सिक्योरिटी तथा सूचना प्रौद्योगिकी शुरू किये जाएंगे, जोकि उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगें। उन्होंने बताया कि यह योजना छात्रों द्वारा स्कूल छोडऩे की दर में कमी लाने के साथ-साथ बेहतर रोजग़ार के अवसर सृजत करने में भी सहायक होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के लम्बे राजनीतिक अनुभव के फलस्वरूप उनके नेतृत्व में प्रदेश में ऐसी जन-कल्याणकारी नीतियों को लाया जा रहा है, जिससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समान विकास एवं हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा-पत्र को सरकारी नीति दस्तावेज़ बनाकर अक्षरश: लागू कर दिया गया है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त जमा दो व इसके अधिक शिक्षित पात्र बेरोजग़ार युवाओं के लिये कौशल विकास भत्ता नामक नई योजना तैयार की गई है, जिसके तहत पात्र बेरोजग़ार युवा को 1000 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है। संजय रतन ने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये तथा अंतर्राजातीय विवाह के लिये दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 25 हजार से 75 हजार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीटीए, पैट व पैराटीचरों को नियमित करने के लिये सरकार द्वारा नई नीति लाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र को बड़े पैमाने पर विकसित करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आदर्श कृषि ग्राम योजना चालू वित्त वर्ष से आरम्भ की जा रही है, जिसके तहत प्रदेश की 68 पंचायतों में कृषि अधोसरंचना विकास के लिये 10 लाख रूपये प्रति पंचायत अनुदान दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोड्र के अपाध्यक्ष सुशील रतन, मंच के अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा, सत्यपाल शर्मा व बड़ी तादाद में आसपास के गांवों के लोग भी थे।
सी एम ज्वालामुखी आयेंगे, ज्वालामुखी के विकास को पच्चीस लाख रूपये स्वीकृत
ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के ज्वालामुखी दौरे की तैयारियों को लेकर विधायक संजय रतन ने आज ज्वालामुखी में पी डब्लयू डी रेस्ट हाऊस में देहरा सब डिविजन के अधिकारियों की एक बैठक की। जिसमें सी एम के 12 जनवरी के देहरा व 13 जनवरी के ज्वालामुखी दौरे को अतिंम रूप दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सी 12 जनवरी को देहरा में सी एस डी कैंटीन की आधारशिला रखेंगे। 13 जनवरी को ज्वालामुखी प्रवास के दौरा डाटी स्कूल के भवन का शिलान्यास व खुङ्क्षडया में पुल का शिलान्यास व बाद मेंअस्पताल के आवासीय भवन की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद ज्वालामुखी रेस्ट हाऊस के नये ब्लाक का शिलान्यास करने के बाद लोहड़ी उत्सव में भाग लेंगे। अपने संबोधन में विधायक संजय रतन ने कहा कि वे शहर को मास्टर प्लान के अंतर्गत बसाना चाहते है जिसके लिये शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिये वे लाखों रूपये सरकार से लाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम से उन्होंने पच्चीस लाख रूपये स्वीकृत करवाये है जिसमें से दस लाख रूपये से हाई मास्क लाईटें शहर की शोभा को चार चांद लगायेंगी वहीं बाकी पन्द्रह लाख रूपये से शहर में जगह जगह शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग व शानदार शापिंग कांपलैक्स बनाया जायेगा। यहां क्योंकि विश्व भर से यात्री आते है उनके लिये आकर्षण के केन्द्र बनाये जायेंगे ताकि ज्वालामुखी धार्मिक स्थल के साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सके उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिये लाखों रूप्ये खर्च करने जा रही है जिसमें ज्वालामुखी को विशेष स्थान मिलेगा। जिससे यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे बेरोजगारों को काम मिलेगा। लोग खुशहाल होंगे।
ज्वालामुखी में शैचालयों के अभाव में यात्रि परेशान
ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । देश दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर ज्वालामुखी में लाखों की संख्या में यात्रियों का साल भर आना जाना लगा रहता है, इसके अलावा यहां स्थानीय लोगों व समीपवर्ती गांवों के लोगों का भी बाजार में खरीददारी के लिए आना-जाना लगा रहता है, परंतु बावजूद इसके यात्रियों व स्थानीय लोगों के लिए यहां शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था न होने से यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्वालामुखी शहर में आधा दर्जन शौचालयों को गिराया जा चुका है, परंतु उसके स्थान पर नए शौचालय नहीं बनाए जा सके, जिस वजह से यहां लोगों को समस्या पेश आने लगी हैं। मुख्य मंदिर मार्ग ज्वालामुखी में केवल मात्र एक शौचालय बचा है, वहां भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल रहता है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित रहता है। दुकानदार नगर पंचायत व मंदिर न्यास को शिकायतें करते हैं, परंतु पानी के अभाव में यहां गंदगी का आलम रहता है। मंदिर न्यास ने यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर में शौचालय तो बनाए हैं, परंतु वहां यात्रियों से पैसे लिए जाते हैं, जिससे यात्रियों की आस्था व भावना को बड़ी ठेस लगती है। मंदिर न्यास जिसकी आय का सबसे बड़ा हिस्सा यात्रियों का चढ़ावा है और न्याय यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय भी नि:शुल्क नहीं उपलब्ध करवा सकता है। यहां पर भी अकसर यात्रियों से अधिक पैसों की वसूली करने, गंदगी का वातावरण रहने की शिकायतें मंदिर न्यास व नगर परिघद को मिलती रहती हैं। शहर में इसके अलावा बस अड्डे में शौचालय हैं, जो नगर पंचायत ने ठेके पर दे रखे हैं, नगर परिषद भी शहर के लोगों व यात्रियों को शौचालयों की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करवाने की बजाय पैसे कमा रही है, यहां पर भी सुविधाओं के नाम पर यात्रियों व स्थानीय लोगों को कुछ नहीं मिलता, यहां पर भी पानी की कमी रहने के कारण गंदगी का वातावरण रहता है तथा लोग शिकायतें करते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के लोग भी शौचालयों के बारे में शिकायत करते हैं, बस अड्डे में सफाई का बुरा हाल है, हालांकि नगर पंचायत ने बस अड्डे की सफाई का ठेका दे रखा है। इसके अलावा शहर में और कोई भी शौचालय यात्रियों की सुविधा के लिए नजर नहीं आता है, जबकि मोटे अनुमान के मुताबिक शहर में दर्जन भर स्थान चिन्हित करके शौचालय बनाने चाहिएं, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। बौहण क्षेत्र में तो कोई भी शौचालय न होने से यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को लोगों के घरों में जाकर शौच आदि के लिए जाना पड़ता है, जिस पर कई घरों के लोग एतराज करते हैं। इस संदर्भ में नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकरी महेश दत्त ने कहा कि शहर में राज होटल के पास शौचालय बनाया गया है। इसके अलावा जिलाधीश कांगड़ा के निर्देश पर भी शहर में कुछ स्थानों का चयन करके शौचालय बनाए जाएंगेे। एसडीएम देहरा विनय कुमार ने कहा कि जिलाधीश कांगड़ा ने शहर के लिए पैसा भेजा है, जिससे शहर में शौचालयों की कमी को पूरा किया जाएगा, ताकि शहर में यात्रियों व स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए जा सकें।
प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देने के लिएप्रतिबद्घ:मुख्यमंत्री
धर्मशाला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर खेल अधोसंरचना सृजित करने के लिए प्रयासरत है और सभी खेलों विशेषकर ग्रामीण खेलों को समान बढ़ावा देना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत कांगड़ा जिले की हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित छह दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय एवं मास्टर नेशनल पुरूष एवं महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान खेल अधोसंरचना विकसित करने पर 785$09 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं और युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विशेष घटक योजना के तहत 50 खेल मैदान निर्मित करने के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे खिलाडिय़ों जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन किया है, को भी सम्मानित कर रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित बना रही है। यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सडक़ सुविधा उनके घर के नजदीक उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष के दौरान प्रदेश में विकास की गति में तेजी आई है और समाज के सभी वर्गों को विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रैत में तहसील कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के जीर्णोद्घार के लिए पर्याप्त धनराशि जारी की जाएगी और स्कूल के खेल मैदान को विकसित किया जाएगा। उन्होंने डडम्ब में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी में अगले शैक्षणिक सत्र से विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करन की भी घोषणा की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने चम्बी खड्ड पर 141$84 लाख रुपये की लागत से निर्मित थरोट पुल का लोकार्पण किया। हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष तथा हिमाचल पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 29 पावर लिफ्टिंग एसोसियेशनों ने भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री का राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से प्रदेश में खेल निदेशालय स्थापित हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के प्रधानाचार्य श्री सत्य कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और भारतीय पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के महासचिव श्री सुब्रोतो दत्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री पीटर थोरान ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रदेश में पावर लिफ्टिंग अधोसंरचना सुविधाएं विकसित करने के राज्य एसोसियेशन के प्रयासों की सराहना की। ऊर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, विधायक श्री अजय महाजन, पूर्व मंत्री श्री चन्द्र कुमार, पूर्व विधायक श्री रणजीत सिंह बख्शी तथा श्री बोध राज, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष श्री बलबीर टेगटा व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्य संसदीय सचिव ने सुनी लोगों की समस्याएं
धर्मशाला, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा), श्री नीरज भारती ने आज विश्राम गृह ज्वाली में लोगों की समस्याएं सुनीं जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। मुख्य संसदीय सचिव ने उपमंडल स्तरीय सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इन विकास कार्यों के पूरा होने से लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ज्वाली श्री राजीव महाजन और नूरपुर श्री श्री पी$के$ शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ज्वाली श्री नानक चंद, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग श्री पे्रम कुमार, खंड विकास अधिकारी नगरोटा सूरियां श्री सुरेन्द्र नरयाल और फतेहपुर श्री जगन ठाकुर, उपमंडलाध्यक्ष श्री रण सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सरस्वती कला मंच ने ननावां और कलवाल में योजनाओं का किया प्रचार
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज सरस्वती कला मंच बिझड़ी के कलाकारों ने विधान सभा क्षेत्र बड़सर की ग्राम पंचायत ननावां और कलवाल में कार्यक्रम प्रस्तुत करके ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों तथा नीतियों के बारे में जागरूक किया। काय्र्रक्रम में ‘‘राजे दी आई सरकार, खुश कित्ते सारे परिवार’’ नामक लघु नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए सरकारी योजनाओं , नीतियों और जन कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कला मंच की प्रधान बिमला राठौर ने प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं कौशल विकास भत्ता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, हिमाचल प्रदेश परिवहन की बसों में स्कूली बच्चों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा इत्यादि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रचार सामग्री हिमाचल प्रदेश पहल एवं प्राथमिकताएं भी लोगों को वितरित की गई। तथा लोगों से प्रचार सामग्री और कलाकारों द्वारा बताई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। उपस्थित जनसमूह ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आमजन तक पहुंचाने के लिए सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ननावां ग्राम पंचायत प्रधान सन्तोष कुमारी, उप-प्रधान नरेश कतना, पंचायत सचिव राकेश कुमार , पूर्व बीडीसी सदस्य आरके शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत कलवाल के प्रधान मोहिन्द्र उप-प्रधान विजय कुमार, पंचायत सचिव यशपाल, पंचायत सदस्य बलबंत तथा हंस राज के अतिरिक्त ग्रामीण उपस्थित थे। इस श्रृंखला में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत महारल और कलोहण में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार की लौ जगाई जाएगी।
युवाओं ने गुवाहटी से कश्मीर घाटी तक सुनी गौरवमयी गाथा
- हल्दीघाटी और पांच नदियों के पंजाब की भी हासिल की जानकारी
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के दूसरे दिन युवाओं ने अपने अपने प्रांतों के गौरवमयी इतिहास एवं समृद्व परंपराओं के बारे में अवगत करवाया गया। इसमें असम के गुवाहटी में अध्यात्म, कश्मीर घाटी में छिपे पर्यटन के खजाने से लेकर, खानपान वेशभूषा, पंजाब के रस्मो रिवाज, पांच नदियों की गाथा,राजस्थान की हल्दीघाटी की गाथा के बारे में युवाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इससे पहले दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद चौधरी ने कहा कि समाज के विकास में सोच एवं चिंतन का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जैसी व्यक्ति की सोच होगी उसी के अनुरूप समाज का निर्माण होता है इसलिए युवाओं को अपनी सोच में बदलाव लाकर सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा युवा ही समाज को जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होकर मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से युवाओं को जानकारी दी गई। इससे पहले नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक शांतनु शाह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में युवाओं को सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ साथ आर्ट आफ लिविंग के सहयोग से योग के गुर भी सिखाए जा रहे हैं इसके साथ ही ज्ञानवर्धन के लिए विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।
दूरदर्शन के चैनल दिखाना अनिवार्य : एडीसी
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित केबल आपरेटरों की बैठक में केबल आपरेटरों को दूरदर्शन के चैनल अनिवार्य रूप से दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि केबल नेटवर्क अधिनियम-1995 के तहत केबल आपरेटरों को दूरदर्शन के कम से कम पांच चैनल तथा प्रादेशिक चैनल को प्राइम बैंड पर दिखाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केबल आपरेटर उपभोक्ताओं को रसीद देना भी सुनिश्चित करें, रसीद बुक में उपभोक्ता का नाम, माह तथा दिनांक का कालम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केबल नेटवर्क अधिनियम के तहत किसी भी तरह की उल्लंघना करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है तथा इस संबंध में नियमित तौर पर केबल नेटवर्क पर दिखाए जा रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि केबल आपरेटर ट्राई के तहत निर्धारित शुल्क ही उपभोक्ताओं से लें तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केबल आपरेटर्स अपने कार्यालय में एक शिकायत पुस्तिका भी लगाएं जिसमें सभी उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज हों तथा शिकायत निपटाने की दिनांक भी अंकित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी समय शिकायत पुस्तिका का प्राधिकृत अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है। इस अवसर पर एसी टू डीसी सोनिया ठाकुर ने केबल आपरेटरों को केबल नेटवर्क अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी आपरेटरों से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। बैठक में जिला के नादौन, टौणी देवी, हमीरपुर के केबल नेटवर्क आपरेटरों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय युवा दिवस 12 जनवरी को जोल सप्पड़ में : वेद प्रकाश उपाध्य
- 13 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों एवं प्रेरणादायक प्रसंगों तथा युवाओं को दी गई शिक्षाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 13 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा दिवस 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ में आयोजित किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय युवा दिवस जिला सोलन के बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट में 19 जनवरी को मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय उत्सव में भाग लेने के लिये जिला से 10 सदस्यों का चयन युवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा दिवस/सप्ताह में जिला की संस्कृति पर आधारित समूहगान, आधुनिक भारत में नारी की सुरक्षा और सम्मान विषय पर वादविवाद, चित्रकला (ड्राईंग सील को छोड़ कर अन्य सामग्री स्वयं लाएं ), तथा भारत में लोकपाल की सार्थकता विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोल सप्पड़ में नोडल युवा मण्डल, जोल सप्पड़ द्वारा युवा दिवस , 13 जनवरी को जंज घर चौगान, बिझड़ी में सरस्वती कला मंच बिझड़ी द्वारा सांस्कृतिक दिवस, 14 जनवरी को पंचायत घर नरेली में शिवालिक युवा मण्डल नरेली द्वारा सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को गांव बाहनवी में युवक मण्डल मनवी द्वारा समाज सेवा दिवस, 16 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टौणी देवी में नौडल युवक मण्डल छतरैल द्वारा क्रीड़ा दिवस, 17 जनवरी को नैशनल हाई स्कूल, भडू में तिरंगा युवक मण्डल कंगरी द्वारा युवा शांति दिवस तथा 18 जनवरी को हिम गुरूकुल पब्लिक स्कूल लदरौर में कुसुम कला मंच लदरौर द्वारा युवा प्रदर्शनी दिवस और 19 जनवरी को गांव रंगस में नोडल युवक मण्डल जोल सप्पड़ द्वारा युवा जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा ।
11 को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल नं. 2 हमीरपुर के तहत 11 केवी ट्रांसफार्मर की बिद्युत लाईनों के रख-रखाव एवं मुरम्मत/रिकंटक्ंिग के कारण विद्युत आपूर्ति 11 जनवरी को प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं. 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने दी । उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण प्रताप गली, अणु कलां, अणु खुर्द तथा घनाल कलां गांव प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
12 को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल नं. 2 हमीरपुर के तहत 250 केवीए डायगनोज सैंटर, 63 केवीए सीटी स्कैन, , 400 केवीए भोटा चौक ट्रांसफार्मर के तहत आने वाली बिद्युत लाईनों के रख-रखाव एवं मुरम्मत/रिकंटक्ंिग के कारण विद्युत आपूर्ति 12 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं. 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने दी । उन्होंने प्रभावित होने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हार से भाजपा ने कुछ नहीं सीखा
हमीरपुर, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस में भरपूर भ्रष्टाचार के बावजूद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने से पिछड़ गई। इस हार से भाजपा ने कुछ नहीं सीखा। यदुरप्पा पर अढ़ाई हजार करोड़ रूपए के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है। इसी वजह से यदुरप्पा को पार्टी ने निकाल दिया था। अभी सीबीआई ने जांच की क्लीन चिट भी नहीं दी है और पार्टी उसे वापस लेने लगी है। इससे भाजपा की ईमानदारी की पोल खुलती नजर आ रही है। यह बात हिमाचल लोक हित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूराम मंडयाल ने कही। उन्होनें कहा कि भाजपा ने इससे पहले भ्रष्टाचार की आहट में उस समय के पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को हटा दिया, इसके बावजूद गडकरी को बड़े ओहदे पर बिठा दिया। यही नहीं पहले अध्यक्ष रहे बंगारू लक्ष्मण को एक लाख केनोट लेते हुए दिखाने पर उसे अहम पदों पर बिठाया गया। उन्होनें कह कि इससे उल्टा ऐलके अडवाणी को तानाशाही तरीके से पीछे धकेल कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि पार्टी न तो मूल मुल्यों और ईमानदारी के चरित्र से ताल्लुक रखती है, न ही पार्टी को लोकतंत्र पर कोई भरोसा है। उन्होनें कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार केवल दूसरी पार्टीयों में ही नजर आती है। अब राजनाथ सिंह ही कह रहे है कि यदुरप्पा को पार्टी में शामिल करने से पर्टी की छवी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तो उन्हें पार्टी से निकाला ही क्यों था। इससे साबित होता है कि भ्रष्टाचार और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होनें कहा कि अबलोकसभा चुनावों में दिल्ली जैसा हर्ष भाजपा का हिमाचल में भी होना तय है।
जन सूचना मेले को लेकर एडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक
ऊना, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । 5 से 7 फरवरी को अंब के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले भारत निर्माण जन सूचना अभियान को लेकर आज यहां बचत भवन, ऊना में एडीसी दर्शन कालिया के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित हुए। एडीसी दर्शन कालिया ने कहा कि यह सूचना मेला पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। सूचना मेले के संचालन अधिकारी एवं सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय शिमला के श्री तारा सिंह ने मेले के आयोजन बारे अधिकारियों को जानकारी दी। एडीसी श्री दर्शन कालिया ने कहा कि इस सूचना मेले में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले का पहला दिन ग्रामीण विकास, मनरेगा, दूसरा दिन सर्वशिक्षा अभियान तथा तीसरा दिन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन तथा महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहेगा। उन्होंने सूचना मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के सूचना स्टॉल लगाने तथा मेले में आने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग, दृश्य एवं विज्ञापन, आकाशवाणी, दूरदर्शन, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के अलावा जिला प्रशासन अपना सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सूचना मेले के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी व्याख्यान देंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, उपनिदेशक एलीमेंट्री शिक्षा निर्मला रानी, बीडीओ ऊना एचसी शर्मा, सहायक निदेशक फिशरी विभाग वीके पुरी, बीडीओ बंगाणा राज कुमार कंवर, बीडीओ अंब सुदर्शन सिंह, बीडीओ गगरेट विक्रम सिंह, सीडीपीओ अंब सतनाम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच, पत्र सूचना कार्यालय शिमला के वेद प्रकाश शर्मा, सत्यदेव शर्मा, दलीप सिंह, समेत अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
कुल्लू 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सुबह ग्यारह बजे ध्वजारोहण के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधीश राकेश कंवर ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधीश ने सभी कुल्लूवासियों से भी इस समारोह में भाग लेने की अपील की है। बैठक में एडीएम विनय ंिसह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
कुल्लू 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी 2014 को देव सदन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने दिवस के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने बताया कि लोकतंत्र व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना इस दिवस का मुख्य उददेश्य है और युवा पीढ़ी को भारतीय चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक कराना भी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में चुनाव प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण भूमिकका अदा करता है, इसलिए नए मतदाताओं को निष्पक्षता, निडरता तथा पारदर्शिता से अपने मताधिकार के बारे में भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले और नवयुवकों के वोटर कार्ड बनाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिवस पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा आम जनता को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लघु नाटकों के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा और नए मतदाताओं को पहचान पत्र व चुनाव आयोग के बैज दिए जाएंगे। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नीलाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हरोली में स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क और सुदृढ़ होगा: मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क और सुदृढ़ करने के लिए गत एक वर्ष में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं और ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को गुणात्मक चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाई जा रही हैं। उद्योग मंत्री आज दुलैहड़ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आयोजित चार दिवसीय नि:शुल्क मल्टी स्पेशिएलिटी चिकित्सा एवं सर्जिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। यह कैम्प हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष आयोजित होने वाले ऐसे चार कैम्पों में से एक है और ऊना जिला के किसी ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुआ है। इस नि:शुल्क मैडिकल कैम्प पर सवा पांच लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है और इसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ रोगियों की नि:शुल्क जांच, उपचार और आप्रेशन के अलावा नि:शुल्क दवाएं प्रदान कर रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाना है और लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाना है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य का बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुलैहड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्दी ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिया जाएगा और यहां तीन डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अस्पताल में ही दवाई की दुकान भी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ के पीएचसी को भी सीएचसी का दर्जा मिलेगा। उद्योग मंत्री ने दुलैहड़ पीएचसी के साथ लगती पांच कनाल जमीन को अपने नियंत्रण में लेने के निर्देश अस्पताल प्रबन्धन को दिए ताकि यहां पर भवन विस्तार किया जा सके। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि वह दुलैहड़ की रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को शीघ्र अधिसूचित करें ताकि इसे क्रियाशील बनाया जा सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली सीएचसी को सिविल अस्पताल का दर्जा प्रदान किया गया है और साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत से अस्पताल का नया भवन बनने जा रहा है। साढ़े पांच करोड़ की लागत से ही देश का पांचवां और हिमाचल का पहला मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट अगले एक माह के भीतर खुलने जा रहा है। इस यूनिट के लिए जब तक नया भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक इस यूनिट को सीएचसी हरोली के दो कमरों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यूनिट की स्थापना के लिए केन्द्र से आई एक 10 सदस्यीय टीम ने हरोली अस्पताल के साथ लगती दो कनाल जमीन चयनित की है। उन्होंने कहा कि हरोली के ब्लड बैंक को भी क्रियाशील बनाया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए आईपीएच विभाग के रेस्ट हाउस के सामने पांच कनाल भूमि चयनित की गई है और क्षेत्र की तमाम फैक्ट्रियों में काम कर रहे श्रमिकों को इस अस्पताल का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पंजावर में दो करोड़ रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि दुलैहड़ के पीएचसी, ईसपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल के अलावा लॉ कॉलेज बढेड़ा और बीटन को एक-एक एम्बुलैंस निजी क्षेत्र से प्रदान की गई है ताकि आपातस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र से किसी रोगी को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचाया जा सके।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने साफ निर्देश जारी कर दिये हैं कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोई डॉक्टर अब महंगी दवाइयां नहीं लिखेगा बल्कि जैनरिक औषधियां ही मरीजों को दी जाएंगी। इससे रोगियों को सस्ती दवाई मुहैय्या हो सकेगी। उद्योग मंत्री ने ऐलान किया कि दुलैहड़ में जल्दी ही बस अडड़े का नींव पत्थर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान हरोली हलके लिए केन्द्र से बड़े-बड़े प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं, जिनमें 200 करोड़ का फूड पार्क, 122 करोड़ की ट्रिप्पल आईटी, सवा पंद्रह करोड़ की अजौली लालूवाल सडक़ प्रमुख हैं। टाहलीवाल में गैस पाइप लाइन मार्च तक पहुंच जाएगी। पंडोगा में 100 करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहा है। ऊना में 500 करोड़ का इंडियन आयल डीपो जल्दी खुलेगा। इसके अलावा ऊना जिला को प्रदेश के पहले सीएसडी डीपो का तोहफा भी मिलने जा रहा है, जिस पर अरबों रूपये की राशि खर्च होगी और पूर्व सैनिकों को लाभ होगा। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, सीएमओ डॉ.जीआर कौशल, एसडीएम धनवीर ठाकुर, बीएमओ संजय मनकोटिया, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, बीडीसी हरोली की चेयरपर्सन ज्योति बाला, हिमाचल प्रदेश हस्त शिल्प व हस्तकर्घा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, जिला परिषद् सदस्य अमनदीप मोनी व सुमन ठाकुर, प्रवीण सहोता, सुरेखा राणा, सुभद्रा देवी, सुरेन्द्र चड्डा, मनोरमा व पंचायत प्रधान दुलैहड़ सुभाष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ज्वालामुखी में 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जायेगी
ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में हर साल की तरह इस बार भी 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जायेगी। विकास एवं चेतना मंच के बैनर तले लोहड़ी को धूमधाम से मनाया जायेगा। यह बात विधायक संजय रतन ने आज रामा कृष्णा गैस्ट हाऊस में मंच की सालाना बैठक को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि इस उत्सव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद शिरकत करें। इसके लिये उनसे समय भी मांगा गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस दिन पूरे शहर को विशेष रोशनियों से सजाया जायेगा। व रात को गीत संगीत के भी कार्यक्रम होंगे। संजय रतन ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश के विकास में नये कीर्तिमान स्थापित होंगे, क्योंकि श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश में छठी बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए हैं, जिनके 50 वर्ष से अधिक राजनीतिक अनुभव से प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा और हिमाचल प्रदेश देश में एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। संजय रतन ने कहा कि प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा आरम्भ करने के निर्णय से 9वीं से 12वीं कक्षाओं में व्यवसायिक शिक्षा शुरू होने से विद्यार्थियों में स्वावलम्बन होने की भावना उत्पन्न होगी और स्कूल छोडऩे के उपरान्त युवा अपना स्वरोजग़ार आरम्भ कर सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 45 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके राज्य के चयनित 100 स्कूलों में चार व्यवसायिक पाठ्यक्रम ऑटो मोबाइल, रिटेल, सिक्योरिटी तथा सूचना प्रौद्योगिकी शुरू किये जाएंगे, जोकि उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगें। उन्होंने बताया कि यह योजना छात्रों द्वारा स्कूल छोडऩे की दर में कमी लाने के साथ-साथ बेहतर रोजग़ार के अवसर सृजत करने में भी सहायक होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के लम्बे राजनीतिक अनुभव के फलस्वरूप उनके नेतृत्व में प्रदेश में ऐसी जन-कल्याणकारी नीतियों को लाया जा रहा है, जिससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समान विकास एवं हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा-पत्र को सरकारी नीति दस्तावेज़ बनाकर अक्षरश: लागू कर दिया गया है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त जमा दो व इसके अधिक शिक्षित पात्र बेरोजग़ार युवाओं के लिये कौशल विकास भत्ता नामक नई योजना तैयार की गई है, जिसके तहत पात्र बेरोजग़ार युवा को 1000 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है। संजय रतन ने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये तथा अंतर्राजातीय विवाह के लिये दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 25 हजार से 75 हजार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीटीए, पैट व पैराटीचरों को नियमित करने के लिये सरकार द्वारा नई नीति लाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र को बड़े पैमाने पर विकसित करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आदर्श कृषि ग्राम योजना चालू वित्त वर्ष से आरम्भ की जा रही है, जिसके तहत प्रदेश की 68 पंचायतों में कृषि अधोसरंचना विकास के लिये 10 लाख रूपये प्रति पंचायत अनुदान दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोड्र के अपाध्यक्ष सुशील रतन, मंच के अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा, सत्यपाल शर्मा व बड़ी तादाद में आसपास के गांवों के लोग भी थे।
सी एम ज्वालामुखी आयेंगे, ज्वालामुखी के विकास को पच्चीस लाख रूपये स्वीकृत
ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के ज्वालामुखी दौरे की तैयारियों को लेकर विधायक संजय रतन ने आज ज्वालामुखी में पी डब्लयू डी रेस्ट हाऊस में देहरा सब डिविजन के अधिकारियों की एक बैठक की। जिसमें सी एम के 12 जनवरी के देहरा व 13 जनवरी के ज्वालामुखी दौरे को अतिंम रूप दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सी 12 जनवरी को देहरा में सी एस डी कैंटीन की आधारशिला रखेंगे। 13 जनवरी को ज्वालामुखी प्रवास के दौरा डाटी स्कूल के भवन का शिलान्यास व खुङ्क्षडया में पुल का शिलान्यास व बाद मेंअस्पताल के आवासीय भवन की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद ज्वालामुखी रेस्ट हाऊस के नये ब्लाक का शिलान्यास करने के बाद लोहड़ी उत्सव में भाग लेंगे। अपने संबोधन में विधायक संजय रतन ने कहा कि वे शहर को मास्टर प्लान के अंतर्गत बसाना चाहते है जिसके लिये शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिये वे लाखों रूपये सरकार से लाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम से उन्होंने पच्चीस लाख रूपये स्वीकृत करवाये है जिसमें से दस लाख रूपये से हाई मास्क लाईटें शहर की शोभा को चार चांद लगायेंगी वहीं बाकी पन्द्रह लाख रूपये से शहर में जगह जगह शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग व शानदार शापिंग कांपलैक्स बनाया जायेगा। यहां क्योंकि विश्व भर से यात्री आते है उनके लिये आकर्षण के केन्द्र बनाये जायेंगे ताकि ज्वालामुखी धार्मिक स्थल के साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सके उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिये लाखों रूप्ये खर्च करने जा रही है जिसमें ज्वालामुखी को विशेष स्थान मिलेगा। जिससे यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे बेरोजगारों को काम मिलेगा। लोग खुशहाल होंगे।
ज्वालामुखी में शैचालयों के अभाव में यात्रि परेशान
ज्वालामुखी , 09 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । देश दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर ज्वालामुखी में लाखों की संख्या में यात्रियों का साल भर आना जाना लगा रहता है, इसके अलावा यहां स्थानीय लोगों व समीपवर्ती गांवों के लोगों का भी बाजार में खरीददारी के लिए आना-जाना लगा रहता है, परंतु बावजूद इसके यात्रियों व स्थानीय लोगों के लिए यहां शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था न होने से यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्वालामुखी शहर में आधा दर्जन शौचालयों को गिराया जा चुका है, परंतु उसके स्थान पर नए शौचालय नहीं बनाए जा सके, जिस वजह से यहां लोगों को समस्या पेश आने लगी हैं। मुख्य मंदिर मार्ग ज्वालामुखी में केवल मात्र एक शौचालय बचा है, वहां भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल रहता है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित रहता है। दुकानदार नगर पंचायत व मंदिर न्यास को शिकायतें करते हैं, परंतु पानी के अभाव में यहां गंदगी का आलम रहता है। मंदिर न्यास ने यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर में शौचालय तो बनाए हैं, परंतु वहां यात्रियों से पैसे लिए जाते हैं, जिससे यात्रियों की आस्था व भावना को बड़ी ठेस लगती है। मंदिर न्यास जिसकी आय का सबसे बड़ा हिस्सा यात्रियों का चढ़ावा है और न्याय यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय भी नि:शुल्क नहीं उपलब्ध करवा सकता है। यहां पर भी अकसर यात्रियों से अधिक पैसों की वसूली करने, गंदगी का वातावरण रहने की शिकायतें मंदिर न्यास व नगर परिघद को मिलती रहती हैं। शहर में इसके अलावा बस अड्डे में शौचालय हैं, जो नगर पंचायत ने ठेके पर दे रखे हैं, नगर परिषद भी शहर के लोगों व यात्रियों को शौचालयों की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करवाने की बजाय पैसे कमा रही है, यहां पर भी सुविधाओं के नाम पर यात्रियों व स्थानीय लोगों को कुछ नहीं मिलता, यहां पर भी पानी की कमी रहने के कारण गंदगी का वातावरण रहता है तथा लोग शिकायतें करते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के लोग भी शौचालयों के बारे में शिकायत करते हैं, बस अड्डे में सफाई का बुरा हाल है, हालांकि नगर पंचायत ने बस अड्डे की सफाई का ठेका दे रखा है। इसके अलावा शहर में और कोई भी शौचालय यात्रियों की सुविधा के लिए नजर नहीं आता है, जबकि मोटे अनुमान के मुताबिक शहर में दर्जन भर स्थान चिन्हित करके शौचालय बनाने चाहिएं, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। बौहण क्षेत्र में तो कोई भी शौचालय न होने से यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को लोगों के घरों में जाकर शौच आदि के लिए जाना पड़ता है, जिस पर कई घरों के लोग एतराज करते हैं। इस संदर्भ में नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकरी महेश दत्त ने कहा कि शहर में राज होटल के पास शौचालय बनाया गया है। इसके अलावा जिलाधीश कांगड़ा के निर्देश पर भी शहर में कुछ स्थानों का चयन करके शौचालय बनाए जाएंगेे। एसडीएम देहरा विनय कुमार ने कहा कि जिलाधीश कांगड़ा ने शहर के लिए पैसा भेजा है, जिससे शहर में शौचालयों की कमी को पूरा किया जाएगा, ताकि शहर में यात्रियों व स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए जा सकें।