निरस्त गणित विषय की परीक्षा 21 अप्रैल को
सीधी 17 अप्रैल 2014 जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय ने जानकारी दी है कि सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के पत्रानुसार हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा के उच्च गणित विषय की परीक्षा निरस्त होने के कारण पुनः 21 अप्रैल 2014 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षार्थियों को अवगत कराया जाता है कि निर्धारित तिथि को अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। जिले के समस्त केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि 19 अप्रैल 2014 को प्राचार्य समन्वय संस्था शा0उ0मा0वि0क्र-2 सीधी में उपस्थित होकर प्रश्नपत्रों के गोपनीय सामग्री प्राप्त कर संबंधित नजदीकी थाने में सुरक्षित रखें तथा 21 अप्रैल 2014 को परीक्षा सम्पन्न कराकर उत्तरपुस्तिकाओं को सील्ड कर निर्धारित स्थल में जमा करें। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने हेतु सुरक्षाबलों/ होमगार्डों की परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ववत व्यवस्था के निर्देश सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दिए गए हैं।