जिला में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न ,जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में लगभग 45.77 प्रतिशत हुआ मतदान
पन्ना 17 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के लिए निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान एजेन्टों की उपस्थिति में माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान प्रारंभ किया गया। गर्मी के बावजूद मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर जबरजस्त उत्साह रहा। सुबह 7 से 9 बजे के बीच जिले में 8.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पुरूष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। मतदाता सूची में पहली बार शामिल युवा मतदाताओं ने मतदान में सर्वाधिक भागीदारी निभाई। कई बुजुर्गो ने उमर के अंतिम पडाव में भी मताधिकार का उपयोग किया। बुुजुर्गो तथा विकलांग मतदाताओं ने भी सहायक के साथ मतदान किया। जिले के पांच मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम में खराबी होने पर तुरंत मशीनों को सुधार कर मतदान प्रारंभ कराया गया। दो मतदान केन्द्रों धरमपुर तथा मोहन्द्रा माकपोल के दौरान तथा तीन मतदान केन्द्रों धरमपुर, बगरोड एवं नादन में मतदान के दौरान खराबी आने पर मशीनें बदली गई। जिले भर में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, सभी एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों ने जिलेभर में लगातार भ्रमण करके कानून और व्यवस्था की निगरानी की गई। जिले के अधिकांश मतदान केन्द्र मे मतदान के लिए निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी रही। कुछ मतदान केन्द्रों मे देर शाम तक मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में समाचार लिखे जाने तक लगभग कुल 45.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 51.14 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 39.89 है। जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के पहले दो घण्टे में लगभग 8.44 प्रतिशत मतदान हुआ। दिन चढने के साथ मतदान में तेजी आई। लेकिन तेज धूप होने के कारण दोपहर में मतदान थोडा धीमा हो गया। प्रातः 11 बजे तक कुल 11.41 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक तीनों विधान सभाओं में 21.84 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर 3 बजे तक कुल 29.39 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर तेज धूप के कारण मतदान थोडा धीमा रहा। शाम 4 बजे के बाद से शाम 6 बजे तक अधिकतर महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीनों विधान सभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 38.50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। समाचार लिखे जाने तक शाम 6.30 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 45.77 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अभी जिले के लगभग 600 मतदान केन्द्रों की अंतिम जानकारी शेष है। इनकी जानकारी प्राप्त होने के बाद मतदान का वास्तविक प्रतिशत बढने की संभावना है।
खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में कुल 46.94 प्रतिशत हुआ मतदान
पन्ना 17 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो क्षेत्र में समाचार लिखे जाने तक 46.94 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 51.24 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 42.33 था। इसमें शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 45.77 रहा। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 51.41 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 39.89 था। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल छतरपुर जिले की दो विधान सभा क्षेत्रों का प्रतिशत 44.63 रहा। जिसमें जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 49.34 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 39.27 रहा। इसमें शामिल कटनी जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों का कुल प्रतिशत 52.53 मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 57.23 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 47.04 रहा। खजुराहो लोक सभा में शामिल विधान सभा क्षेत्रों में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र पन्ना में 46.66, पवई में 42.94 तथा गुनौर में 47.72 प्रतिशत मतदान हुआ। विधान सभा क्षेत्र बहोरीबन्द में 50.32, मुडवारा में 52.55, विजयराघवगढ में 54.84, राजनगर में 46.12 तथा चन्दला में 38.38 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी सभी मतदान केन्द्रों से मतदान के अंतिम प्रतिशत की जानकारी प्राप्त नही हुई है।
दो उम्मीदवारों को नोटिस
पन्ना 17 अप्रैल 14/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को निर्धारित दिवसों में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है। लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के 17 उम्मीदवारों के दो उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च का विवरण निर्धारित दिवसों 4 अप्रैल एवं 10 अप्रैल को प्रस्तुत नही किया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर आर.के. मिश्रा ने इन उम्मीदवार श्री संजीव कुमार मिश्रा आॅल इंडिया फारवार्ड ब्लाॅक तथा श्री आयेन्द्र कुमार शर्मा निर्दलीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन्हें 15 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में निर्धारित प्रपत्रों में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिटर्निंग आफीसर ने चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत न करने तथा इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि स्पष्टीकरण 7 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में प्रस्तुत करें।