- छात्र नेताओं को रिहा करने की माँग,कल 10 जनवरी को सभी स्कूल-काॅलेजों को बंद कराने का ऐलान
पटना। कल दरोगा राय पथ में विधानसभा का धेराव कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज और दमन के खिलाफ आज पटना काॅलेज में बिहार सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रषांत कुमार शाही का एआईएसएफ के छात्रों ने धेराव किया। धेराव का नेतृत्व संगठन के पटना जिला सचिव आकाष गौरव ने किया। पटना काॅलेज में मंत्री स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह का उद्धाटन करने जैसे ही प्रषासनिक भवन के सामने पहुँचे भारी संख्या में आक्रोषित छात्रों षिक्षा मंत्री वापस जाओ, छात्रों पर लाठीचार्ज क्यों जबाब दो, लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी, गिरफ्तार छात्र नेताओं को बिना शर्त रिहा करो, फर्जी मुकदमा वापस लो, लोकतांत्रिक आंदोलनों पर दमन नहीं सहेगें आदि नारे लगाते हुए वहां पहुंच गये।
लगभग आधे धंटे तक छात्रों ने षिक्षा मंत्री को धेर रखा। बाद में टाउन डीएसपी मनोज तिवारी, पीरबहोर थानाध्यक्ष दलबल के साथ समारोह स्थल पहुँच पर प्रदर्षन कर रहे छात्रों को शांत कराया। इसके बाद छात्रों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन मंत्री को दिया। मंत्री ने ज्ञापन पढ़कर कार्रवाइ का आष्वासन दिया। धेराव के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए जिला सचिव आकाष गौरव ने कहा कि कल की धटना ने बिहार सरकार की पोल खोल कर रख दी है। सरकार अपने आप को प्रगतिषिल होने का झुठा दावा करती है। कल के प्रदर्षन में 60 से अधिक छात्रों को पुलिस ने बेरहमी से सड़क पर पीटा जो शांतिपूर्ण प्रदर्षन कर रहे थे। आकाष ने साफ तौर पर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस चाहे लाठी चटकाये या गोली बरसाये छात्रों की मांगों को लेकर हम आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है।
वहीं कल 10 जनवरी को संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर पटना के अंदर सभी स्कूल-काॅलेजों को एआईएसएफ बंद करा उग्र प्रदर्षन करेगा। पटना काॅलेज में हुए धेराव में जिला सह सचिव सुरज कुमार, महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, पटना वि.वि. सचिव मो. हदीष, उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, रंजीत पंडित,पटना काॅलेज अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, राहुल कुमार, राजीव कुमार, मंटु कुमार, विकास कुमार, रितवीज, पंकज कुमार, उदय कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।