आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव चिह्न् 'झाड़ू'पर अपना दावा करने वाली नैतिक पार्टी की याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने आप सहित केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नैतिक पार्टी ने अपनी याचिका में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय चुनाव आयोग ने झाड़ू चुनाव चिह्न् नैतिक पार्टी को आवंटित किया था और इसी चुनाव चिह्न् पर उसने विधानसभा चुनाव लड़ा था, तो आयोग ने हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान उनके चुनाव चिह्न् झाड़ू को आप को क्यों आवंटित कर दिया।
याचिका में मांग की गई कि चूंकि नैतिक पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव चिह्न् झाड़ू को लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित किया, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में झाड़ू चुनाव चिह्न् नैतिक पार्टी को मिले। आप को दूसरा चुनाव चिह्न् दिया जाए। याचिकाकर्ता ने वकील सी़ बी़ पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने आप, केंद्रीय चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में इस संबंध में जवाब मांगा है।