कांगेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है जबकि भाजपा मोदी के नाम पर
शिमला, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा हमेषा ही बगुला भक्ति करती रही है पर यह उनके काम नही आएगी, उन्होंने कहा है कि देष को गुजरात मॉडल बनाने की कोई आवष्यता नही है क्योंकि देष के कई राज्य गुजरात से कहीं आगे हैं हिमाचल प्रदेष भी विकास के मामले में अपने आप में एक अग्रणी मॉडल है। षिमला संसदीय क्षेत्र के ठियोग व जुब्बल कोटखाई विधान सभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देष में कानून का राज स्थापित किया है, आज अगर कोई यह कहता है कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद देष में या प्रदेष की कांग्रेस सरकारों को बखास्त कर दिया जाएगा तो उससे साफ है कि उसे देष के संविधान व कानून का ज्ञान नही या वह मानसिक रोगी है जिसे अपना ईलाज जल्द करवा लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देष में कांग्रेस पार्टी का 127 वर्श पुराना इतिहास है और अपने 50 वर्शों के राजनैतिक अनुभव से कह सकते हैं कि देष में इस बार भाजपा बड़े पैमाने में अपने चुनाव प्रचार पर हजारों करोड़ों रूपये खर्च कर रही है और यह देष के लोकतांत्रिक भविश्य के लिए एक बडा खतरा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि देष की 120 करोड़ की आवादी मैं प्रत्येक व्यक्ति की कोई न कोई समस्या है, इन समस्याओं का तुरन्त समाधान भी सम्भव नही है। कांग्रेस पार्टी ने आज दिन तक देष की जटिल समस्याओं को काफी हद तक दूर भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है जबकि भाजपा मोदी के नाम पर, इससे साफ है कि भाजपा के पास लोगों से वोट मांगने के लिए कोई मुद्दा नही है। मुख्यमत्री ने कहा कि प्रदेष की चारों लोक सभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याषियों की जीत सुनिष्चित है और यह देखकर भाजपा के नेता पूरी तरह बौखलाए हुए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में फिर से यूपीए की सरकार बनेगी क्योंकि कांग्रेस के प्रति लोगों का विष्वास बढ़ा हैं। इस अवसर पर उनके साथ ठियोग में सिंचाईं एंव जन-स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स जुुब्बल कोटखाई विधान सभा क्षेत्र में रोहित ठाकुर व षिमला संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याषी मोहन लाल ब्राक्टा ने भी लोंगों से मतदान कर उन्हें भारी मतो से जिताने का आवाहन किया।
जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान
शिमला, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला काँग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज शहरी काँग्रेस शिमला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप भुजा सहित वार्ड न 1 के क्षेत्र लोंगवूड , क्ल्स्ट्न, भरारी ,कुफ्ट्टाधार मे लोगो से काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ! प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक हरभजन सिंह भज्जी ने कहा की भाजपा के नेता हार के डर से मानसिक संतुलन खो बेठे है व अनापशनाप ब्यान बाजी कर रहे है , दिल्ली मे सरकार कांग्रेस की ही बनेगी व हिमाचल सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी, कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है धूमल अपने कुनबे की फिक्र करे ! प्रचार में शहरी अध्यक्ष प्रदीप भुजजा सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में जोगिन्द्र कंवर, पूर्व पार्षद संगीता ,पूर्व पार्षद अनीता हरनोट , पूर्व पार्षद वार्ड न 1 जितेंद्रे चौधरी , वार्ड प्रधान मीना शर्मा "बिननी", जय प्रकाश पाल , विनोद सूद , गौरव सूद ,दवेन्द्र कुमार ,शिव कुमार, भाग सिंह, मलकीयत सिंह ,वेद प्रकाश "वेदु", सवीटी, जितेन्द्र राणा (जुग्ना),अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, सौरव श्रीधर, यशपल राणा , राकेश पूरी ,वरुण चंदेल, महिला कांग्रेस से अनीता ठाकुर, लोकेश्वरी देवी , कांता देवी,जयवंती, मंजू राणा, पूनम भारद्वाज व अनय सदस्य उपस्थित रहें। शहरी प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की कल 19 अप्रैल 2014 को शहरी कॉंग्रेस वार्ड न 2 क्षेत्र ईदगाह व रुलदु भट्टा मे चुनाव प्रचार करेगी !
प्लास्टिक प्रचार सामग्री का प्रयोग ने करें
- निजी सम्पत्ति पर प्रचार सामग्री लगाने के लिये स्वामी से स्वीकृति अनिवार्य
- सरकारी सम्पत्ति पर प्रचार सामग्री लगाने पर पूर्ण रोक
हमीरपुर, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी 3- हमीरपुर संसदीय क्षेत्र रोहन चंद ठाकुर ने आज आम लोक सभा चुनाव के 2014 के संबन्ध में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों से आग्रह है किया कि लोक सभा चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सहयोग दें। उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रचार के लिये सार्वजनिक तथा निजी सम्पत्ति पर प्रचार पोस्टर सामग्री, कटआउट, होर्डिंग, बैनर तथा झण्डे इत्यादि लगाने के अलावा किसी भी प्रकार से सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं है, उल्लघंन करने पर कर्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार यदि उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल किसी निजी सम्पत्ति पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग इत्यादि लगाएंगे तो ऐसे में उन्हें सम्पत्ति के मालिक से लिखित में अनुमति प्राप्त कर इसकी प्रति निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवानी होगी। चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न माध्यमों से किये जा रहे प्रचार की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी सम्पति पर होर्डिग्ज लगाने पर पूर्णतय: प्रतिबंध होगा, शहरी क्षेत्र में होर्डिंग्ज के लिये नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थान पर तथा निजी सम्पति पर स्थापित करने से पूर्व नगरपालिका तथा निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी सम्पति पर लगाने के लिये मालिक से लिखित रूप से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक युक्त प्रचार सामग्री के उपयोग करने पर पूर्णत: निषेद है तथा मतदान के उपरान्त समस्त दलों को समस्त प्रचार सामग्री जहां-जहां उनके द्वारा स्थापित की गई होगी उन्हें अपने खर्चें पर तुरन्त हटाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रचार के लिये लगाई जाने वाली गाडिय़ों की निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी आवश्यक होगी तथा स्वीकृति की प्रति गाड़ी के सामने चस्पान करनी होगी। गाडिय़ों में प्रचार के दौरान लाऊड स्पीकरों की आबाज़ धीमी रखें और प्रचार समय का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि आचार साहिंता से संबन्धित किसी प्रकार की शिकायत आती है तो उसे तुरन्त ध्यान में लाएं।
भाजपा से नरेन्द्र ठाकुर और बसपा से प्रवीण कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किये
हमीरपुर, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर से विधान सभा उप-चुनाव -2014 के लिये दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र ठाकुर और बसपा के उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये ।
कांग्रेस के नेता व्यक्तिगत आरोपों तक ही सीमित
हमीरपुर, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। अनुराग ठाकुर की जनता में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कांग्रेस के नेता व्यक्तिगत आरोपों तक ही सीमित हो गए हैं। कांग्रेस के कई छुटभैया सलीके नेता व्यक्तिगत आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। यह बात जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनुराग ठाकुर जनता के बीच में उन्होंने समय-समय पर संपर्क बनाए रखा और विभिन्न योजनाओं के लिए सासंद निधि को विकास के लिए बांटा है, उससे वह जनता के दिलों में जगह बनाए हुए है। यह बात कांग्रेस के नेताओं को हजम नहीं हो रही है। वजह यह है कि कांग्रेस के पास हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र में अपना कोई नेता तक नहीं है और न ही कोई नीति है। कांग्रेस जब भी चुनाव लड़ती है तो भाजपा से ही उधार में नेता लेती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा से लेकर विधान सभा चुनावों तक कांग्रेस में टिकटों को लेकर जंग चली रहती है, अंतत: कांग्रेस को बाहर से नेता लाकर ही उतारने पड़ता है। यही वजह है कि कांग्रेस के पास न तो नीतियों का ज्ञान है न ही विकास की जानकारी है। इसी वजह से वह पूरी तरह से अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए विकास के कार्यों से परेशान हैं। कांग्रेस सरकार के यह नेता जिस विकास की बात को लेकर अकसर चिल्लाते रहते हैं। उस विकास को वे जनता के सामने क्यों नहीं रखते। कांग्रेसी बताऐं कि वे जब भी हमीरपुर आते है तो क्या वे पार्किंग में अपनी गाडिय़ां नहीं खड़ी करते है क्या उनके बच्चे कालेज के सिंथेटिक ग्राऊंड में नहीं खेलते है। उन्होंने कहा कि सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है। वे केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह नहीं कर सकते है। कांग्रेस सरकार हमेशा क्षेत्रवाद की भावना से काम करती रही है। जब भी कांग्रेस सरकार प्रदेश में आती है तो हमीरपुर में विकास सिर्फ कांग्रेस नेताओं का ही करती है। कांग्रेस के कुछ छुटभैया नेता जिस तरह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं। उन्हें यह टिप्पणी करने से पहले अपने कद को देख लेना चाहिए। जनता जानती है कि कांग्रेस के नेता चुनावों में ही जनता के बीच आते या भाजपा के नेता । यह बात किसी से नहीं छुपी है कि जब-जब भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने विकास की गंगा बहाई है। यही कारण है कि जिला हमीरपुर में कांग्रेस 15 महीने के बाद भी भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों का उदघाटन भी नहीं कर पाई है।
अरूण धूमल ने नुक्कड़ सभायें की तथा कार्यकत्र्ताओं को चुनावी टिप्स दिए
हमीरपुर, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा नेता अरूण धूमल ने आज ग्राम केन्द्र डुग्घा, गुलेला, डिडवीं टिक्कर ताल व ऊखली का नुक्कड़ सभायें की तथा कार्यकत्र्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करते हुए अरूण धूमल ने कांग्रेस को मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा विकास के मुद्दों पर घेरा । उन्होनें कहा कि देष में पिछले दस वर्षों तक नेतृत्व देने वाले नेता जो कि प्रधानमन्त्री भी है आज चुनावी परिदृष्य से ओझल हो गये हैं। जिसे भारत के लोगों ने 10 वर्ष तक सम्मान दिया आज वो कहॉं है। इसे षायद कांग्रेष बताने में षर्म महसूस कर रही है। इन्होने कहा कि जब अटल बिहारी बाजपेयी देष के प्रधानमन्त्री थे कीमतें नियन्त्रण में थी । जो दाल उस समय 20 से 22 रूपये में मिलती थी आज वो दाल सौ रूपये की हो गई है जो गैस का सिलेण्डी 250 रूपये में मिलता था पिछले दो वर्षों तक 1450 रूपये में मिलता रहा । महगाई से आम आदमी पूरी तरह त्रस्त है। इन्होनें वर्तमान षिक्षा नीति पर सवाल उठाए तथा कहा कि वर्तमान षिक्षा नीति से कांग्रेस सरकार ने बच्चों का भविष्य अन्धकारमय बना दिया है। कांग्रेष ने ऐसी षिक्षा नीति देष लागू की है जिससे केवल मनरेगा में ही रोजगार मिल सकता है कहीं और नहीं । षिक्षा नीति में बहुत ज्यादा सुधार की आवष्यकता है। यदि बच्चों को संस्कारयुक्त एवं आधुनिक तकनीक से षिक्षा दी जाए तो देष का भला हो सकता है। अटल विहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 6 करोड़ लोगों को रोजगार दिये गये । लेकिन यू0पी0ए0 1 और यू0पी0ए0-2 के कार्यकाल में केवल 45 लाख लोगों को रोजगार दिया गया जो कि कांग्रेस का बेरोजगारों के प्रति उसका क्या रवैया है उसको दर्षाता है। उन्होने कहा कि आज देष मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी गम्भीर समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन केन्द्र की यूपीए0 एवं प्रदेष से वीरभद्र की सरकार सत्ता मे नषे में चूर है उसका इस तरफ कोई ध्यान नहीं है प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह पिछले दस साल के अपने कार्यकाल में कोई भी निर्णय देष हित में नहीं ले सके और अपने मन्त्रीमण्डल के सदस्यों द्वारा किए गए लाखों करोड़ रूपयों के घोटालों पर चुप्पी साधे रखी। आज देष के लोग मोदी को आषा की एक किरण के रूप में देख रहे हैं। पूरे देष ने मोदी को अपना प्रधानमन्त्री बनाने का मन बना लिया है। हमें अनुराग ठाकुर के रूप में एक सषक्त नेतृत्व मिला है इन्होनें सांसद के रूप में अभूतपूर्व प्रदर्षन किया है इसी कारण से उन्हें विभिन्न संस्थाओं ने देष के सर्वश्रेष्ठ दस सांसदों में षुमार किया है। लोकसभा क्षेत्र में षत् प्रतिषत सांसद निधि खर्च करके 1753 विकास कार्यो को अंजाम दिया है । इस मौके पर प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य प्यारे लाल षर्मा, मण्डलाध्यक्ष बलदेव धीमान, महामन्त्री हरीष षर्मा, राजेष गौतम, प्रदेष सचिव कमलेष कुमारी, जिप सदस्या राजकुमारी व सुषील सोनी,, नीना ठाकुर सुरेष सोनी, अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष चढ़तू राम, महासचिव मोहिन्द्र सिंह तथा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय रिंटू उपस्थित थे ।
हिलोपा की हमीरपुर इकाई का 2 वर्ष बाद भाजपा में विलय
हमीरपुर, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आज सर्वहित सुधार हमीरपुर में हमीरपुर भाजपा की बैठक हुई जिसमें हिलोपा की हमीरपुर इकाई का 2 वर्ष बाद भाजपा में विलय हो गया । इसकी घोषणा हिलोपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं हमीरपुर जिलाध्यक्ष प्रकाष ठाकुर ने की । इस सारी कार्यकारिणी का स्वागत प्रदेष के पूर्व मुख्यमन्त्री प्रेमकुमार धूमल तथा पूर्व षिक्षामन्त्री आई0डी0 धीमान ने किया । प्रकाष ठाकुर के साथ प्रदेष कार्यसमिति सदस्य एवं युवा सेना अध्यक्ष मुकेष कटोच, मुख्य सलाहाकर जोगिन्द्र सिंह वन्याल, जिला महामन्त्री कृष्णदत्त षास्त्री, भूतपूर्व सैनिक सैल के अध्यक्ष सूबेदार मै0 अषोक राणा, हमीरपुर मण्डल अध्यक्ष ठाकुर वीरी सिंह, हमीरपुर मण्डल महामन्त्री जगजीत कंवर, महिला सेना अध्यक्ष ईष्वरी देवी धीमान, बड़सर मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह राणा, जिला महामन्त्री महिला सेना किरण कुमारी, प्रधान सोहारी ग्राम पंचायत एवं मण्डल बड़सर के महामन्त्री प्यार सिंह, अध्यक्ष महिला सेना बड़सर लता देवी, महामन्त्री प्रमिला देवी, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग सैल षक्ति चन्द, अध्यक्ष युवा सेना हमीरपुर गौरव भारद्वाज, महामन्त्री युवा सेना जिला हमीरपुर संजीव षर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा की अध्यक्षा विद्या देवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला सेना पुष्पा देवी, अनुजाति मोर्चा के अध्यक्ष राजिन्द्र भारद्वाज, राजकुमार किसान सैल के अध्यक्ष, राजकुमार पटियाल जिला महामन्त्री किसान मोर्चा, संजय गर्ग आई0टी0 सैल के अध्यक्ष तथा मीना कुमारी, विमला देवी, रीता देवी, त्रिषला देवी, तुलसी राम, अषोक ठाकुर, रोषन ला, रत्न चन्द, संजय ठाकुर, राजकुमार, संजयं कुमार अनिल कुमार, दिनेष कुमार प्रदीप कुमार ईलम चन्द अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्सक्ष, सुरजीत सिंह, नरेष षर्मा, जैसी राम, धर्मपाल, किषोरी लाल, पवन कुमार आदि ने भाजपा का दामन थामा । प्रकाष ठाकुर ने कहा भाजपा में कुछ मनमुटाव के कारण हमने हिलोपा का दामन थाम लिया था लेकिन अब हमने सारे मनमुटाव बुलाकर फिर से घर वापिसी की है । हम पार्टी को अपनी तरफ से तथा सभी कार्यकत्र्ताओं की तरफ से पूरा भरोसा दिलाते है कि इस लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर का पूरा समर्थन करेगें तथा जी जान से बढ़त दिलाने का काम करेगें । पूर्व मुख्यमन्त्री प्रेमकुमार धूमल ने भी इन सभी कार्यकत्ताओं का स्वागत किया तथा पार्टी के कार्य में जुट जाने का आहवान् किया।
कांगड़ा लोकसभा सीट के लिये आज तक 11 प्रत्याशियों ने किये नामांकन
धर्मशाला, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा लोकसभा सीट के लिये आज किये चार उम्मीदवारों के नामांकन के पश्चात् कुल 11 प्रत्याशियों के अपने नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शांता कुमार ने अपना नामांकन-पत्र दर्ज किया। जबकि अतुल ठाकुर तथा भुपेन्द्र मेहरा द्वारा आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दर्ज किये गये। इसके अतिरिक्त बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रमन कुमार ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। इन सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्रों प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु के कार्यालय में दाखिल कीं।
बड़ा-भंगाल में भी स्थापित होगा पोलिंग बूथ: उपायुक्त
धर्मशाला, 18 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी. पालरासू ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि बड़ा-भंगाल के निवासियों की सुविधा के लिये राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बड़ा-भंगाल (99क-बड़ा भंगाल) में पोलिंग बूथ स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बड़ा भंगाल स्थित बीड़ (99 बड़ा भंगाल) में भी मतदान केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इन दो मतदान केन्द्रों के स्थापित होने से बड़ा भंगाल के मतदाता अपनी सुविधा अनुसार किसी एक मतदान केन्द्र में अपने मत का प्रयोग कर सकते हैें। उन्होंने बड़ा भंगाल क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वह इस लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
भाजपा से नरेन्द्र ठाकुर और बसपा से प्रवीण कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किये
हमीरपुर, ़18 अप्रैल , विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर से विधान सभा उप-चुनाव -2014 के लिये दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र ठाकुर और बसपा के उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये ।