Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अप्रैल)

$
0
0
नरेन्द्र मोदी की थ्री डी सभा मे हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर  कार्यक्रम की  भूरी भूरी प्रसंशा की 

narendra modi 3d
झाबुआ --- उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयका मैदान, गुरूवार की सायंकाल पौने आठ बजे का समय ।पूरे मैदान मे खचाखच भरी दर्शको एवं श्रोताओं की भीड के बीच जब थ्री-डी टेक्नालाजी के माध्यम से बनाये गये 30 फीट उंचे स्क्रीन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आये तो पूरा मैदान तालियों की गडगडाहट के साथ अबकी बार मोदी सरकार के नारों से वातावरण को गुजित कर दिया । विश्व मे पहली बार थी्र डी टेक्नालाजी के माध्यम से  नरेन्द्र मोदी की एक साथ 100 स्थानों पर हुई चुनावी सभा में झाबुआ  के नागरिकों ने भी भावी प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषण से देश में आने वाले का्रंतिकारी परिवर्तन को तालियों की गडगडाहट के बीच समर्थन दिया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, दौलत भावसार, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, पण्डित महेन्द्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष गा्रमीण, मेजिया कटारा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने आगन्तुक दर्शकों का स्वागत किया । नवीन टेक्नालाजी थ्री-डी पर  नरेन्द्र मोदी ने 13 से अधिक राज्यों के 100 से अधिक स्थानों पर एक साथ सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को आडें हाथ लेते हुए कहा कि आजादी के 60 सालों के बाद भी देश में गांव के गांव व जिले के जिले पेय जल के लिये तरस रहे हेै । केन्द्र सरकार ने आज तक लोगों को साफ पानी तक उपलब्ध नही कराया इससे बडा निकम्मापन क्या हो सकता है । 


narendra modi 3d meeting
उन्होने राहूंलगांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होने दुनिया में घुम धुम कर ये कानून दिया वो कानून दिया कह कर अपना बखान कर रहे है। जबकि ये सभी संविधान द्वारा ही प्रदत्त है । मोदी ने आश्वस्त किया कि पूरे देश मे स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करवाई जावेगी ।उन्होने अटलजी  की नदी जोडो योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार ने उसकी फाइ्रले ही बंद कर दी । इस योजना से देश में हरित कां्रंति आसकती है ।उन्होने भाजपा की सरकार आने पर नदियो को जोडने का काम करने के साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सहित किसानों के लिये भी काम करने का भरोसा दिलाया । नरेन्द्र मोदी ने युवावर्ग को भारत का भाग्य विधाता बताते हुए कहा कि 18 से 28 आयुवर्ग के युवाओं  व महिलाओं की सरकार बदलने में अहम भूमिका रहेगी । मोदी ने कहा कि युवाओं के लिये कांग्रेस सरकार केवल झुनझुना ही साबित हुई है । भाजपा की सरकार आने पर युवाओं को समग्र विकास की दिशा में ले जाया जावेगा । उन्होनें कहा कि केजी से पीजी तक की शिक्षा में टेन प्लस टू अर्थात बारहवी का विशेष महत्व रहता है इसी परीक्षा पर छात्रों का पूरा जीवन निर्भर रहता है । यदि युवाओं ने  इस परीक्षा की तरह ही इस चुनाव को लिया तो और योग्य पार्टी को वोट दिया तो उनके भविष्य को संवारने में भाजपा सरकार कोई कोताही नही बरतेगी ।युवाओं को  दिल्ली में सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हे । मोदी ने 18 से 28 आयु वर्ग के युवाओं को देश के विकास की धुरी बताते हुए कहा कि आपकी जिन्दगी को संवारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।उन्होने कांग्रेस द्वारा टीव्ही पर एक साथ समय खरीद कर सोनिया के द्वारा विज्ञापन करने के बारे में भी विस्तार से बताया ।उन्होने सीबीआई  एवं एनबीआई के बारे में भी सारगर्भित जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने इन स्वायत संस्थाओं की धज्जिया उडा कर रख दी  है । नरेन्द्र मोदी ने अपने करीब 45 मीनट के भाषण में श्रोताओं एवं दर्शको को बांधे रखा । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये कमल निशान पर मुहर लगाने की अपील की ।

लोगों ने दी अपना सकारात्मक प्रतिक्रिया-
गुरूवार को उत्कृष्ठ मेदान पर कार्यक्रम के समापन के बाद वरिष्ठ नागरिक गौरीशंकर दुबे ने इस आयोजन को नगर के लिये एक नायाब कार्यक्रम बताया । प्रकाशनाथ त्रिपाठी ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व ही सभी के लिये प्रेरणा पूंज है । मोतीसिंह परमार ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम निश्चित ही अनुकरणीय कहा जावेगा । रामलाल डावर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर हम देश को आगे बढाने के लिये एक जूट हो गये है । शिल्पा सोलंकी ने कहा कि नरेन्द्र भाई जैसा नेता आज से 30 साल पहले आजाता तो भारत विश्व गुरू बन जाता । किरणदीदी शर्मा ने कहां कि भाजपा के कार्यक्रम एवं नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व महिलाओं के विकास की गारंटी है । जेमा सिंगाड ने भी कार्यक्रम को काफी पसंद किया । जयकिशन सोनी भी कार्यक्रम से काफी प्रभावित दिखाई दिये । उदयसिंह पंवार ने इसे नरेन्द्र मोदी का हुबुहु उपस्थिति बाला कार्यक्रम बताया । राजेन्द्र माहडिक के अनुसार नवीन टेक्नालाजी के कारण मोदी जी हुबहू हामरे सामने आगये और उन्हे सुनकर आनंद मिला ।  दीपक माहेष्वरी के अनुसार मोदी जीम े चुम्बकीय व्यक्तित्व है ।  सलीम खान ने मोदी को देश का प्रधानमंत्री के काबिल बताते हुए कहा कि उन्हे अब पीएम बनने से कोई रोक नही सकता, श्याम त्रिवेदी ने कार्यक्रम की प्रसंशा की ।  ब्रजेश टवली के अनुसा मोदी ही देश को नया आयाम देगें । रोषन आरा के अनुसार साम्प्रदायिक सदभाब के प्रणेता है मोदीजी ।  उबेद खान के अनुसार मोदी ही भारत के सच्चे सेवक हे । दीपज्योति बिल्लोरे के अनुसार कार्यक्रम को देख कर हमे प्रेरणा मिली और हमारा वोअ कमल को ही जायेगा । कृतिका शर्मा के अनुसार महिलाओं के सर्वागिंण विकास के पर्याय बनेगें मोदी जी । कविता कानूनगों के अनुसार मोदीजी  को जिताने के लिये महिलायें अब एक जूट हो चुकी है । सवाति राठौर के अनुसार मोदीजी का देश में कोई विकल्प नही है । गणेश उपाध्याय के अनुसार  लोका समस्ता सुखिन भवन्तु के उदाहरण है नरेन्द्र मोदी । अशोक शाह के अनुसार मोदी के बगैर देश की भलाइ्र संभव नही है । कार्यक्रम के अंत में जिला भाजपा ध्यक्ष शैलेश दुबे ने सभी कार्यकर्ताओं आईटी सेल के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।नगर में कार्यक्रम को सभी वर्गो से सराहना की ।

लालकृष्ण आडवानी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान आज करेगें चुनावी सभा को सम्बोधित 

झाबुआ ---आगामी 24 अप्रेल को रतलाम- झाबुआ संसदीय सीट के लिये होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रति मतदाताओं में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है । और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिये जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के नेतृत्व में भाजपा के जिला स्तरीय एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाये जाने के दिन दिन रात जनसम्पर्क किया जारहा है। भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतों से विजयी बना कर इस सीट से सांसद बना कर दिल्ली में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में बनाये जाने के लिये  जनसभाओं का आयोजन भी जिले में किया जारहा है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के  अन्तर्गत आज 19 अप्रेल शनिवार को दोपहर एक बजे भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवानी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान थांदला में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे,विधायक कलसिंह भाबर, निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, लोकसभा सह प्रभारी मनोहर सेठिया, एवं जिले के सभी मडल अध्यक्षों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने आज शनिवार को दोपहर 1 बजे भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवानी, एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की इस चुनावी सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

आओ झाबुआ को नम्बर 1 बनाएं सेंटपरसेंट मतदान के लिए हनुमान टेकरी सेवा समिति ने आम मतदाताओं से की अपील

झाबुआ --- मतदान करना हमारा अधिकार ही नही वरन राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। और मतदान करके एक जागरूक नागरिक के रूप  में सभी मतदाता अपने अधिकारों का उपयोग करें । यह  अपील श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, हनुमान टेकरी झाबुआ के पदाधिकारिया ने अंचल के सभी मतदाताओं से करते हुए आव्हान किया है कि 24 अप्रेल को होने वाले मतदान में घर का प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मत का जरूर ही उपयोग करें ।  समिति के जीवन पडियार, प्रेम अदीबसिंह पंवार,सुधीर कुश्वाह, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, महेशचंद्र नागर, अरूण भावसार, श्रीमती कैलाश पडियार, श्रीमती चंचला सोनी, श्रीमती निशा भावसार, सुश्री रूकमणी वर्मा, दिलीप चंदेल आदि ने नगर एवं लोकसभा के सभी मतदाताओं से आव्हान किया है कि वे अपना वोट जरूर डालने जावे तथा एक अच्छे भारतीय नागरिक होने का परिचय देवें । संस्था के पदाधिकारियों ने कहा है कि मतदान करके हम सच्चे लोकतंत्र के प्रहरी के रूप  में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करें । संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ने मतदान के लिये आम लोगों को प्रेरित करते हुए इन नारों- आओं झाबुआ को भारत में नम्बर वन बनायें, चलों सब मतदान केन्द्र जाकर शतप्रतिशत मतदान करें । वही व्याह शादी मांगलिक आयोजन होते है जरूरी, पर इन सबसे ज्यादा है हर एक का मतदान करना जरूरी तथा अपने अधिकारों का उपयोग करे जरूर, मतदान करे अपने अपने बुथ पर पहूंचे जरूर क,े साथ आव्हान किया है कि वे एक अच्छे नागरिक होने की कसौटी पर खरा उतरे और आगामी 24 अप्रेल को अपने मत का अवश्य ही प्रयोग करें । 

सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन की बैठक संपन्न

झाबुआ--- सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन झाबुआ के तत्वाधान में आगामी 2 मई को परषुराम जयंति महोत्सव को सफल बनाने एवं मार्गदर्षन के लिये समाजजनों की वृहद बैठक का आयोजन स्थानीय जगदीष मंदिर में गुरूवार को किया गया। बैठक में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठजनों ने भगवान परषुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समाज के वरिष्ठ डाॅ. के.के. त्रिवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा गतवर्ष कार्यक्रम बहुत ही सफल व अच्छा था। हम बहुत ही सोहार्द और सदभावना के वातावरण में एकत्र हुए इस तरह के कार्यक्रम समाज के प्रत्येक व्यक्ति में परस्पर सदभावना के विकास के साथ साथ एकजुटता और सहयोग पैदा होता है। उन्होंने समाज के इस युवा संगठन से कहा कि कोई भी अपेक्षित सहयोग की आवष्यकता हो तो हमसें चर्चा करे हम आपके साथ है, आप अपने कार्यक्रम को मूर्तरूप दें। समाज के वरिष्ठ रमेषचंद्र उपाध्याय ने युवाओं को गतवर्ष के सफल कार्यक्रम की बधाई दी। युवाओं में बहुत बडी शक्ति होती है अत्याधिक उत्साह के साथ कार्य कर धूमधाम से अपने पर्व को मनायें। वर्ष के मध्य में भी समाज की रचनात्मक होती रहें। चल समारोह में हमारी अधिक से अधिक संख्या की उपस्थिति रहें। बैठक में ब्राहमण समाज की महिला इकाई ने कहा कि परषुराम जयंति में सांस्कृतिक गतिविधियां भी की जायें। बैठक के अंत में उपस्थित समाजजनों ने अपनी अपनी सहयोग राषि प्रदान की एवं सभी कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया।

................................................. और ईश्वर ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए

झाबुआ--- संसार में मनाया गया शांति व प्रेम के देवता येसु मसीह के प्राणों के त्याग का पर्व गुड फ्राईडे पर्व  दोपहर तडके स्थानीय न्यू केथोलिक मिशन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में दोपहर 1 बजे से क्रुस मार्ग का आरंभ हुआ, समाज के लोगों द्वारा अपने पापों को याद करते हुए क्षमा पूर्ण हृदय व घुटने टेके आंखों में आंसु लिए उन क्षणों को याद किया जब येसु मसीह जो कि बेगुनाह थे वे अपने प्राणों को न्यौछावर कर रहे थे, वह भी उनके लिए जिनकी उन्होने मदद की थी। धीरे धरे पहले कुु्रस मार्ग से चोदहवें विश्राम तक समाज के अनुयायियों ने प्रभु येसु का क्रुस उठाया व प्रार्थना की और उस समय को याद किया जैसा ईसा मसीह ने अपनी क्रुस यात्रा के दौरान किया था और कलवारी पहाडी की ओर बढे थे। पुरा समाज इस यात्रा के दौरान नतमस्तक हो कर जिस प्रकार येसु ने कोडों की मार कांटों का मुकूट, क्रुस का भार, बार बार यात्रा के दौरान गिरना, उन पर थुंका जाना, अपशब्द कहा जाना सहा होगा वह भी इस पानी मनुष्यों के लिए इस क्रुस याऋा का संदेश यह था कि मनुष्यों को अपने पापों का प्रायश्चित अपने जीवन में ही कर लेना चाहिए। कु्रस यात्रा का आरंभ अलग अलग दलों द्वारा किया गया। प्रथम मार्ग से चैदहवें मार्ग तक इन दलों द्वारा क्रमशः यात्रा की अगुवाई की गई। मदर टेरेसा काॅलोनी, राजपुताना बार्डिग, उदयपुरिया, आॅफिसर्स एवं गोपाल काॅलोनी, प्रेषितालय सेमनरी, डुंगरा धन्ना, चर्च काॅलोनी वार्ड 3, विवेकानंद काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड , माधोपुरा, डीआरपी लाईन, मींडल, चर्च काॅलोनी वार्ड 3, दिलीप गेट, चर्च काॅलोनी वार्ड 2 के इसाई समाजजनों द्वारा किया गया। इसके तुरंत पश्चात दोपहर 5 बजे से दिव्य करूणा की नोवेना प्रार्थना के साथ पवित्र दुख भोग की धर्मविधी चर्च प्रांगण स्टेज पर पुरोहितों के साष्टांग प्रणाम के बाद प्रारंभ हुई। प्हला भाग शब्द समारोह का रहा जिसके पहले पाठ का वाचन पास्कल डामोर, अनुवाक्य श्रीमती टेकला सिंगाडिया, दुसरा पाठ श्रीमती मंजुला बारिया द्वाा पढा गया। पुरोहितों द्वारा प्रभु के दुखभोग का वाचन किया गया। फादर राॅयल द्वारा लघु उपदेष दिया गया व फादर पीटर खराडी द्वारा महाप्रार्थना का संचालन किया गया। दुसरा भाग क्रुस की उपासना  फादर पीटर रिबेलों द्वारा की गई। जिसमें पुरोहित गाता हे क्रुस के कांट को देखिए जिस पर संसार के मुक्तिदाता टंगे थे। जवाब में सभी लोग सिर झुका कर कहते है आईए हम उसकी आराधना करें। तत्पश्चात परम प्रसाद का वितरण व प्रार्थना का समापन किया गया।

किया कडवा पानी वितरित
वैभव खराडी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिस्सा बलिदान के पश्चात समुदाय के लोगों द्वारा कडवें पानी का सेवन कर धार्मिक लाभ लिया गया।  कडवें पानी की व्यवस्ािा माता मरियम समिति द्वारा की गई। आगे की जानकारी देते हुए बताया कि जब प्रभु येसु के क्रुस पर अंतिम समय में उनकों प्यास लगी तब सैनिकों द्वारा सरकंडे में खटटी अंगुरी पिलाई गई उसी क्षण की याद करते हुए समाज के धर्मावलंबियों द्वारा कडवें पानी का सेवन किया जाता है।

शनिवार की रात मनाया जाएगा पास्का पर्व
शनिवार की रात 10 बजे से पास्का जागरण धर्म विधी प्रारंभ होगी एवं मोमबत्ती आशीष के साथ जुलुस प्रारंभ होगा जो मुख्य वेदी तक पहुंचेगा वहीं प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रार्थना सभा को संचालित करने में फादर पीटर खराडी, फादर पीटर कटारा, फादर रिबेलों, फादर स्टीफन, फादर रोयल, फादर जार्ज का योगदान रहा। संगीतमय भजन भजन मंडली द्वारा गायी गई जिसका संचालक बेंजामिन निनामा व जेरोम वाखला द्वारा किया गया। कर्यक्रम को सफल बनाने में विनय मेडा, प्रकाश वसुनिया, विवेक मेडा, अनिल भूरिया, ज्योत्सना सिंगाडिया, प्रोफेसर रितु गणावा, प्रेमा मेडा, राकेश सिंगाडिया सुधीर मंडोडिया का योगदान रहा।

अजयसिंह एवं दिग्विजय सिंहरतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के चुनावी दौरे पर

झाबुआ- जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, चुनाव संचालक रमेश डोशी एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रदेश प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह जी दिनांक 19 अप्रेल को एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा0 दिग्विजय सिंह जी 20 अप्रेल रविवार को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में पधार रहें हैं तथा वे क्षेत्र की जनता को एक महासभा के माध्यम से संबोधित करेंगे। श्रीअजय सिंह जी दिनांक 19 अप्रेल शनिवार को ,प्रातः 11.00 बजे रावटी ,विधानसभा सैलाना के अंतर्गत, दोपहर 12.30 बजे मेघनगर ,विधानसभा थांदला के अंतर्गत, दोपहर 02.00 बजे रानापुर, विधानसभा झाबुआ के अंतर्गत कांग्रेस के पक्ष में महासभा को संबोधित करेंगे। तथा इसी प्रकार मा0 दिग्विजय सिंह जी दिनांक 20 अप्रेल रविवार को प्रातः 11.00 बजे छकतला ,जिला अलीराजपुर के अंतर्गत, दोपहर 12.30 बजे भाभरा ,जिला अलीराजपुर के अंतर्गत, दोपहर 02.00 बजे रायपुरिया, विधानसभा पेटलावद के अंतर्गत, दोपहर 03.00 बजे काकनवानी, विधानसभा थांदला के अंतर्गत कांग्रेस के पक्ष में महासभाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है तथा संबंधित पदाधिकारियो को इस महासभा को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहें है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया सघन जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरियाजी ने आज शुक्रवार को झाबुआ ब्लाक अंतर्गत ग्राम मसुरिया, गेलहर बड़ी एवं मोद में मतदाताओं के साथ सघन जनसंपर्क किया एवं मसूरिया के खाखरा में एक सभा को भी संबोधित किया। श्रीभूरिया ने कहाकि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। हमने जो वादे आप से किए थे उसे निभाए है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो आदिवासीयों के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहती है। उन्होने भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहाकि भालपा ने केवल सामंतों का ही साथ दिया है,उनका गरीब, मजदूर और आदिवासीयों के साथ कोइ लेना-देना नहीं है। आज आदिवासी क्षेत्र में जो भी विकास हुआ तथा आदिवासी पढ-लिख कर देश के उच्च व सम्मानजनक पदों पर जा रहें है। वह सभी कांग्रेस की नीतियों का ही परिणाम है। हमारी देश की राष्ट्रीय नेता सोनियाजी  हमेशा आदिवासी एवं गरीबों की चिंता करती है तथा उन्होने उनके विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजना बनाकर उनको लाभ दिया है। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा इस क्षेत्र के लिए कोइ ऐसा कार्य नहीं किया जिसे वो गिना सके। जो भी विकास की बातें करते है वे केवल कागजी कार्यवाही ही पूरी कर रहे है। विकास के नाम पर केवल उन्होने भ्रष्टाचार को ही बडावा दिया है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने भी इस सभा को संबोधित करते हुए कहाकि कांग्रेस पार्टी का सर्वणिम इतिहास रहा है तथा देश का चारों और से चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर केन्द्र में सोनियाजी व राहुलजी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनाने की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश अनुशासन समिति सदस्य रमेश डोशी , जिला कांग्रेस महामंत्री वीरेन्द्र मोदी , जिला महामंत्री हेमचंद्र डामोर, जिला संगठन मंत्री निर्भय सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता नरवरसिंह भूरिया, धुमा भाई भाबोर सरपंच गेलहर बड़ी, कान्हा भाई सरपंच , खुना गुंडिया, शिवाजी डामोर, आदि ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने किया तथा आभार धुमा भाभोर गेलहर बडी सरपंच ने माना। इस अवसर पर कलसिंह सरपंच नलवानिय, अनसिंह सरपंच , दिनेश सरपंच , भूरजी पंडा गेलहर बडी सरपंच , गोपाल शर्मा, राजु भाटी  ,मांगीलाल हिरोड़, रविन्द्रसिंहजी ठाकुर , नरसिंह तडवी घाटिया, बसंत बिलवाल मांडवी, नडीया भाई पिटोल सोसायटी अध्यक्ष,टिटु  तडवी बावडी बडी, रतना भाई बलवंत, शमसु भाई, रालु भाई मोद , टिहिया दादा, जवसिंह भाई खेडी पूर्व सरपंच, रालु मेडा , राजेश डामोर , बसु डामोर आदि उपस्थित थे। 

सांसद राज बब्बर आज रतलाम में
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद राज बब्बर रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आज दिनांक 19.04 शनिवार को प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक रोड़ शो कर मतदाताओं से रूबरू होंगे तथा कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। इस अवसर पर रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा, सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

 जहर खाने से ईलाज के दोरान मौत

झाबूआ--फरियादी बहादूर पिता जामसिंह मेडा, उम्र 50 वर्ष, वार्ड बाय, तैनात चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि कमला भाबोर उम्र 20 वर्ष निवासी माकमपुरा ने जहर खाया था ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 13/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात की रेल से गिर कर मोत

झाबूआ--अज्ञात पुरूष 45 वर्ष करीबन की मृत्यु टेªन से गिरने से आई चोटो के कारण हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 16/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>