Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कैट और ईबे ने रिटेल व्यापार की सूरत बदलने का राष्ट्रीय अभियान शुरू किया

$
0
0
  • दिल्ली में वर्कशॉप के साथ कैट और ईबे ने रिटेल व्यापार की सूरत बदलने का राष्ट्रीय अभियान शुरू किया
  • ट्रेड कोऑर्डिनेटर की भूमिका होगी बहुत अहम


himachal news
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और ई कॉमर्स में विश्व की अग्रणी कम्पनी ई बे के साथ हुए करार के बाद कल ही नई दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में एक वर्कशॉप के आयोजन के साथ ही देश भर के व्यापारियों को उन्नत और आधुनिक बनाने का राष्ट्रीय अभियान शुरू हो गया जिसके अंतर्गत व्यापारियों को इस विषय पर शिक्षित किया जाएगा और ई कॉमर्स के माध्यम से किस प्रकार व्यापारी अपने वर्तमान व्यापार को बरक़रार रखते हुए अतिरिक्त व्यापार कर सकते हैं पर विशेष जोर दिया जाएगा ! वर्कशॉप में दिल्ली के विभिन्न भागों के अनेक प्रकार के व्यापार करने वाले 100 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल और ई बे के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री लतीफ़ नथानी सहित दिल्ली के अनेक प्रमुख एसोसिएशन के व्यापारी नेता शामिल हुए !

कैट और ई बे के बीच हुए समझौते के अंतर्गत हुए वर्कशॉप से देश भर में एक राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की गयी जिसमें वर्तमान रिटेल व्यापार के ढांचे को किस प्रकार और बेहतर बनाते हुए उन्नत और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा सकता है ! दिल्ली में वर्कशॉप के बाद अब देश भर में आने वाले समय में 20 वर्कशॉप देश के विभिन्न राज्यों के अलग अलग शहरों में आयोजित की जाएंगी !

कल हुई वर्कशॉप में ईबे की तकनीकी टीम ने व्यापारियों को आधुनिक तरीके से व्यापार करने पर जोर देते हुए बताया की किस प्रकार व्यापार करने के उपलब्ध नए और आधुनिक टूल्स और तरीकों से अपने व्यापार को बढ़ाया जा सकता है और किस तरह से ई कॉमर्स मार्केटप्लेस का लाभ उठाते हुए अपने  व्यापार में वृद्धि की जा सकती है ! कैट और ई बे ने अपनी रणनीति में एक "ट्रेड कोऑर्डिनेटर"का प्रावधान किया है जो इस पूरी प्रक्रिया में व्यापारियों की सहायता करेगा ! जो व्यापारी बेशक कंप्यूटर से अनभिज्ञ है और ऑनलाइन व्यापार करना चाहते हैं ऐसे व्यापारियों की सहायता भी ट्रेड कोऑर्डिनेटर करेगा !

वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए ई बे के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री लतीफ़ नथानी ने कहा की ऑनलाइन व्यापार भारत में बहुत तेजी से विकसित हो रहा है और उसके साथ ताल मेल रखते हुए व्यापारियों को भी अपने व्यापार करने के तरीकों में परिवर्तन लाना समय की मांग है और व्यापारियों को भी ऑनलाइन व्यापार करना चाहिए जिससे उनका उपभोक्ता आधार किसी दुसरे के हाथ में न जा पाये ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने कहा की ई कॉमर्स से व्यापारी और उपभोक्ता के बीच सीधा सम्बन्ध स्थापित होगा और खास तौर पर महिला उद्यमी, छोटे कारीगर और ऐसे सभी लोग जिनके पास छोटी पूँजी है वो भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आसानी से कर सकते हैं और यहाँ तक की भारत के पारम्परिक और सांस्कृतिक उत्पादों को भी एक नया बाज़ार मिल सकता है !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें तेजी से सरकारी विभागों में ई गवर्नेंस को अपनाने पर जोर दे रहीं और वहीँ दूसरी और व्यापारी वर्ग जिसे ई गवर्नेंस की पालना करनी है को शिक्षित करने और कम्प्यूटरीकृत करने हेतु सरकार ने कोई कदम तक नहीं उठाया है ! इस दृष्टि से कैट और ईबे  ने देश भर में एक संयुक्त राष्ट्रीय अभियान के माध्यम से व्यापारी वर्ग को उन्नत और आधुनिक करने का बीड़ा उठाया है!

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles